बेंगलुरु में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, रनवे से टकराया कॉकपिट

बेंगलुरु के हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) एयरपोर्ट पर एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई. इस दौरान यह विमान पानी के एक पूल को पार करने के बाद अनबैलेंस हो गया और विमान का कॉकपिट का हिस्सा रनवे से टकरा गया. घटना का वीडियो सामने आया है. इसमें देखा जा रहा है कि लैंडिंग के बाद विमान रनवे पर भरे पानी में अनियंत्रित हो जाता है.

Advertisement
घटना के समय विमान में दो पायलट थे. घटना के समय विमान में दो पायलट थे.

सगाय राज

  • बेंगलुरु,
  • 12 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 12:49 PM IST

बेंगलुरु के हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) हवाई अड्डे पर बड़ा हादसा टल गया. मंगलवार को यहां एक विमान की इमरजेंसी लैंडिग हुई है. विमान के नोज लैंडिंग गियर में तकनीकी समस्या आ गई थी. जिसके बाद पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला लिया. इस दौरान विमान के कॉकपिट का हिस्सा रनवे से टकरा गया.

घटना का वीडियो सामने आया है. वायर प्रीमियर 1A एयरक्राफ्ट मंगलवार को एचएएल हवाईअड्डे से बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की ओर जा रहा था. वीडियो में देखा जा सकता है कि एचएएल हवाईअड्डे पर लैंडिंग के दौरान काफी दूर तक विमान ठीक तरीके से आगे बढ़ता रहा. इसी दौरान रनवे पर पानी के एक पूल को पार करते समय विमान अनबैलेंस हो गया और रनवे से टकरा गया. घटना के समय विमान में दो पायलट थे और कोई यात्री नहीं था.

Advertisement

अहमदाबाद: फ्लाइट की लैंडिंग के दौरान टला बड़ा हादसा 

इससे पहले 15 जून को गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होते टल गया था. दरअसल, बेंगलुरु से अहमदाबाद जा रहे इंडिगो (Indigo) के एक विमान का पिछला हिस्सा जमीन से टकरा गया था. हालांकि, विमान सुरक्षित रूप से उतर गया. विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित रहे. इंडिगो ने मामले की जांच के आदेश दिए थे.

इंडिगो ने बयान जारी कर बताया था कि बेंगलुरु से अहमदाबाद जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E6595 अहमदाबाद में उतरते समय टेल स्ट्राइक का शिकार हो गई. आकलन और मरम्मत के लिए विमान को अहमदाबाद हवाईअड्डे पर ही ग्राउंडेड घोषित कर दिया गया है. 

दिल्ली: इंडिगो की फ्लाइट के साथ हादसा टला था

उससे पहले 11 जून को दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान इंडिगो के विमान का पिछला हिस्सा जमीन से टकरा गया था. यह विमान कोलकाता से दिल्ली जा रहा था. हादसे के बाद विमान की उड़ान पर रोक लगा दी गई थी. इससे पहले जून में ही इंडिगो की एक फ्लाइट के पाकिस्तान के एयरस्पेस में पहुंचने का मामला सामने आया था. बताया गया था कि खराब मौसम के चलते ऐसा हुआ था. यह उड़ान कुछ देर के लिए ही रही और फिर वापस भारतीय एयरस्पेस में सुरक्षित तरीके से लौट गई.

Advertisement

बेंगलुरु से वाराणसी जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, 137 यात्री थे सवार

जब पाकिस्तान एयर स्पेस में पहुंची इंडिगो की फ्लाइट

पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E645 पाकिस्तान एयर स्पेस में पहुंच गई थी. इंडिगो की फ्लाइट ने शनिवार रात 8.01 मिनट पर भारतीय समय के अनुसार अमृतसर एयरपोर्ट से अहमदाबाद के लिए उड़ान भरी थी. लेकिन अगले ही मिनट मौसम खराब हो गया. हवा के साथ उड़ान को पाकिस्तान एयर स्पेस में जाना पड़ गया. पाकिस्तान नागरिक उड्‌डयन अथॉरिटी के अनुसार यह फ्लाइट लाहौर के पास पाकिस्तान में भटक गई और गुजरांवाला तक चली गई.

इंडिगो फ्लाइट की लैंडिंग के दौरान टला बड़ा हादसा, सभी यात्री सुरक्षित

 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement