Air India की दो और उड़ानें रद्द, दिल्ली–पेरिस रूट के यात्री परेशान

एअर इंडिया की दो और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रद्द कर दिया गया है. एअर इंडिया की फ्लाइट AI 143, जो 17 जून को दिल्ली से पेरिस के लिए रवाना होनी थी, अब रद्द कर दी गई है. इसके चलते 18 जून 2025 को पेरिस से दिल्ली आने वाली फ्लाइट AI 142 भी रद्द कर दी गई है.

Advertisement
Air India की दो और उड़ानें रद्द Air India की दो और उड़ानें रद्द

अमित भारद्वाज

  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2025,
  • अपडेटेड 3:58 PM IST

एअर इंडिया की दो और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रद्द कर दिया गया है. एअर इंडिया की फ्लाइट AI 143, जो 17 जून को दिल्ली से पेरिस के लिए रवाना होनी थी, अब रद्द कर दी गई है. इसके चलते 18 जून 2025 को पेरिस से दिल्ली आने वाली फ्लाइट AI 142 भी रद्द कर दी गई है. यात्रियों को इस संबंध में सूचना दे दी गई है और वैकल्पिक इंतजाम किए जा रहे हैं. एअरलाइन ने असुविधा के लिए खेद जताया है.

Advertisement

तकनीकी समस्या के कारण रद्द
Air India की ओर से बयान जारी कर कहा गया कि तकनीकी कारणों से एअर इंडिया की दिल्ली-पेरिस फ्लाइट रद्द की जा रही है. यात्रियों को वैकल्पिक सुविधा और रिफंड का आश्वासन दिया गया. एअर इंडिया के प्रवक्ता के अनुसार, अनिवार्य प्री-फ्लाइट जांच के दौरान एक तकनीकी समस्या पाई गई, जिसे फिलहाल दूर किया जा रहा है.

मिलेगा फुल रिफंड
हालांकि, पेरिस के शार्ल्स डी गॉल (CDG) एअरपोर्ट पर रात के समय उड़ानों पर लगी पाबंदियों के चलते यह उड़ान रद्द करनी पड़ी. एअर इंडिया ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद जताया है. एअरलाइन ने कहा कि और उन्हें डेस्टिनेशन तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक इंतजाम किए जा रहे हैं. यात्रियों को होटल में ठहरने की सुविधा दी गई है और टिकट रद्द करने पर फुल रिफंड या यदि यात्री चाहें तो मुफ्त री-शेड्यूलिंग का ऑफर दिया गया है.

Advertisement

एअर इंडिया की लंदन जाने वाली फ्लाइट रद्द
गौरतलब है कि इससे पहले एअर इंडिया की लंदन जाने वाली फ्लाइट AI 159, जो आज अहमदाबाद से उड़ान भरने वाली थी, तकनीकी खराबी के चलते रद्द कर दी गई. यह वही रूट है जिस पर पिछले सप्ताह एअर इंडिया की फ्लाइट AI 171 एक भीषण हादसे का शिकार हुई थी, जिसमें 274 लोगों की जान चली गई थी.

AI 159 को आज दोपहर 1:10 बजे अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरनी थी, लेकिन टेक्निकल स्नैग के कारण विमान उड़ान नहीं भर सका. एअर इंडिया ने यात्रियों को रिफंड देने का आश्वासन दिया है.

AI 171 हादसे के बाद उस विमान को सेवा से बाहर कर दिया गया था और उसकी जगह AI 159 को तैनात किया गया था. Flightradar24 के डेटा के मुताबिक, इस रूट पर आज जिस विमान का संचालन होना था, वह Boeing 787-8 ड्रीमलाइनर था. ये वही मॉडल जो हालिया हादसे में शामिल था.

इससे अलग, लंदन गैटविक से अमृतसर के लिए उड़ान भरने वाली एक अन्य एअर इंडिया फ्लाइट को भी आज रद्द कर दिया गया है. हालांकि, इस फ्लाइट के रद्द होने के पीछे का कारण अब तक सार्वजनिक नहीं किया गया है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement