गुजरात के अहमदाबाद जिले के सानंद में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और भारतीय सेना के सम्मान में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई. केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने तिरंगा यात्रा को लॉन्च किया. अमित शाह हाथ में तिरंगा लेकर पैदल तिरंगा यात्रा में शामिल हुए.
अहमदाबाद जिले के सानंद में स्थित नलसरोवर तीन रास्ते से लेकर सानंद के एकलिंगजी रॉड स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा तक पहुंचकर तिरंगा यात्रा पूरी होगी, जहां अमित शाह ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा को पुष्प अर्पण किए.
यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर: अमित शाह बोले- पाक में घुसकर मारा, सेना ने देश का मस्तक ऊंचा किया
गृह मंत्री के साथ स्थानीय नेताओं ने भी तिरंगा यात्रा में लिया हिस्सा
तिरंगा यात्रा में गृह मंत्री अमित शाह के साथ गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी, स्थानीय विधायक और बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल हुए. अहमदाबाद जिले के प्राथमिक और माध्यमिक विभागों के शिक्षक और अधिकारी/कर्मचारी 680 मीटर लंबे झंडे के साथ तिरंगा यात्रा में शामिल हुए.
देशभक्ति गानों के साथ लोगों के हाथों में तिरंगा दिखा. पूरा माहौल देशभक्ति गानों के रंग में रंगा दिखा, लोगों ने सेना के पराक्रम की प्रशंसा की.
यह भी पढ़ें: 'हम न्यूक्लियर धमकी से नहीं डरते, PAK को 100 KM अंदर तक मारा', ऑपरेशन सिंदूर पर बोले अमित शाह
अहमदाबाद में गृह मंत्री अमित शाह के अन्य कार्यक्रम
तिरंगा यात्रा के बाद अमित शाह शाम 5:30 बजे अहमदाबाद में नगर पालिका द्वारा नवनिर्मित पल्लव ब्रिज का लोकार्पण करेंगे. गृह मंत्री इसके बाद अमित शाह 5:45 बजे नारणपुरा में अहमदाबाद नगर निगम के विविध विकासलक्षी कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे और ग्रामोद्योग विकास योजना के तहत KVIC द्वारा विविध योजनाओं के लाभार्थियों को साधन वितरण समारोह में मौजूद रहेंगे.
अतुल तिवारी