AAP सांसद राघव चड्ढा राज्यसभा से निलंबित, जांच पूरी होने तक संजय सिंह का भी सस्पेंशन बढ़ा

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और संजय सिंह की मुश्किलें बढ़ गई हैं. मिसविहेव के आरोप में राघव चड्ढा को राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया है. जबकि संजय सिंह का निलंबन भी बढ़़ा दिया गया है. राज्यसभा की तरफ से बताया गया है कि दोनों सांसदों का निलंबन जांच पूरी होने तक बना रहेगा.

Advertisement
AAP के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और संजय सिंह. (फाइल फोटो) AAP के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और संजय सिंह. (फाइल फोटो)

अमित भारद्वाज / पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 11:36 AM IST

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को राज्यसभा से सस्पेंड कर दिया गया है. इसके अलावा, AAP के दूसरे सांसद संजय सिंह की मुश्किलें भी कम नहीं हुई हैं. उनका सस्पेंशन भी बढ़ा दिया गया है. AAP के दोनों नेताओं को विशेषाधिकार समिति का फैसला आने तक राज्यसभा से निलंबित किया गया है. राघव पर मिसविहेव का आरोप लगा है.

Advertisement

बता दें कि एक दिन पहले राघव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इसी को आधार बनाकर चड्ढा को सस्पेंड किया गया है. दरअसल, जब मामला प्रिवेलेज कमेटी के पास है तो मीडिया में खुद को डिफेंड करना नियमों का उल्लंघन माना गया है.

राघव पर फर्जी हस्ताक्षर का भी आरोप?

पांच सांसदों का दावा है कि दिल्ली सेवा विधेयक को उनकी सहमति के बिना सेलेक्ट कमेटी को भेजने के प्रस्ताव पर उनके नाम का उल्लेख किया गया था. यह प्रस्ताव AAP सांसद राघव चड्ढा ने पेश किया था. विरोध दर्ज कराने वाले तीन भाजपा सांसद हैं, एक बीजद से हैं और अन्नाद्रमुक सांसद भी शामिल हैं. इस मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जांच की मांग की थी.

'फर्जी हस्ताक्षर का कोई सवाल ही नहीं', राघव चड्ढा पर लगे आरोपों पर AAP का बयान

Advertisement

इस विवाद के सामने आते ही राज्यसभा के उपसभापति ने आश्वासन दिया है कि इसकी जांच कराई जाएगी. बता दें कि इन पांचों सांसदों में सस्मित पात्रा (BJD), नरहरि अमीन (BJP), सुधांशु त्रिवेदी (BJP), नागालैंड से सांसद फांगनोन कोन्याक (BJP) और लोकसभा के पूर्व उपसभापति थंबीदुरई शामिल हैं. थंबीदुरई अन्नाद्रमुक सांसद हैं.

नोटिस का जवाब देंगे चड्ढा

वहीं, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने अपने ऊपर लगे आरोपों को झूठ बताया है. राघव चड्ढा ने कहा था कि वो विशेषाधिकार समिति द्वारा भेजे नोटिस का जवाब देंगे. राघव ने कहा कि बतौर सांसद मेरी छवि को नुकसान पहुंचाने वाले भाजपा के हथकंडे का खुलासा करूंगा. आम आदमी पार्टी ने राघव चड्ढा के खिलाफ़ कार्रवाई को साज़िश बताया है. AAP का कहना है कि एक युवा और प्रभावी सांसद राघव चड्ढा की प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए उनके खिलाफ साजिश के तहत भाजपा ये अभियान चला रही है, जिसकी पार्टी निंदा करती है. यह एक उभरते युवा, निडर और प्रखर सांसद के खिलाफ बेबुनियाद आरोप हैं और उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के लिए एक सुनियोजित दुष्प्रचार है.

'ये सदन की कार्यवाही में फर्जीवाड़ा...', AAP सांसद राघव चड्ढा पर क्यों बरसे अमित शाह

संजय सिंह क्यों निलंबित क्यों हुए?

Advertisement

उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने संजय सिंह को संसद के पूरे मॉनसून सत्र से निलंबित किया है. अब राज्यसभा की तरफ से कहा गया है कि विशेषाधिकार समिति की जांच तक संजय सिंह भी राज्यसभा से सस्पेंड रहेंगे. राज्यसभा के नेता पीयूष गोयल ने संजय सिंह को निलंबित करने का प्रस्ताव पेश किया था. इसे ध्वनिमत से पास किया गया था. संजय सिंह को 'अमर्यादित व्यवहार' के कारण निलंबित किया गया है. दरअसल, विपक्ष मणिपुर की घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की मांग पर अड़ा था. तब सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि इस पर प्रश्न काल में चर्चा की जाएगी. हालांकि, प्रश्न काल कुछ ही मिनटों तक चला. इसके बाद संजय सिंह सभापति की कुर्सी के पास तक आ गए. सभापति ने उन्हें वापस जाने को कहा, लेकिन वो माने नहीं. बाद में पीयूष गोयल ने उन्हें निलंबित करने का प्रस्ताव रखा.

'राहुल गांधी की तरह राघव चड्ढा की सदस्यता रद्द करना चाहते हैं...', हस्ताक्षर विवाद पर बोले संजय सिंह

AAP के संजय सिंह राज्यसभा से निलंबित... जानें सदस्य को कब और कैसे किया जाता है सस्पेंड?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement