Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 5 फरवरी, 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 5 फरवरी, 2024 की खबरें और समाचार: झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन आज विधानसभा में अपना बहुमत साबित करेंगे. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा है कि वह पीएम को दुश्मन नहीं मानते हैं, बल्कि उन्होंने हमें खुद अपने से दूर किया. भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट का आज अहम दिन है.

Advertisement
आज की पांच अहम खबरें आज की पांच अहम खबरें

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:59 AM IST

झारखंड में आज शक्ति प्रदर्शन का दिन है. सीएम चंपई सोरेन विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे. जूनागढ़ में भड़काऊ भाषण देने के मामले में गुजरात पुलिस ने रविवार को मुंबई के रहने वाले इस्लामिक उपदेशक मौलाना सलमान अजहरी को हिरासत में ले लिया. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि वह पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दुश्मन नहीं थे और आज भी नहीं हैं. दुनिया के सबसे सम्मानित म्यूजिक अवार्ड्स कहे जाने वाले ग्रैमी अवार्ड्स 2024 में भारत की बड़ी जीत हुई है. पढ़ें आज की पांच अहम खबरें-

Advertisement

गठबंधन की ताकत दिखेगी या होगा 'खेला'... झारखंड के सियासी रण में आज शक्ति प्रदर्शन

झारखंड की राजनीति में लगातार हलचल जारी है. नए सीएम के तौर पर चंपई सोरेन ने शपथ भले ही ले ली है, लेकिन जब तक फ्लोर टेस्ट नहीं हो जाता, मौजूदा JMM सरकार पर राजनीतिक संकट बरकरार है. इसी बीच कयास ये लग रहे हैं कि क्या झारखंड में सोरेन सरकार बचेगी? कहीं चंपई सोरेन के साथ कोई खेल तो नहीं हो जाएगा. या फिर इन कयासों से परे JMM विधानसभा में शक्ति प्रदर्शन करेगी और समर्थन जीत कर फ्लोर टेस्ट में विश्वास हासिल करेगी?

'मोदी जी...आपने हमें खुद से दूर कर दिया’, BJP पर निशाना तो साधा, पर बदले-बदले नजर आए उद्धव ठाकरे!
शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को एक जनसभा में बीजेपी पर जुबानी हमले तो किए, लेकिन उनके तेवर बदले-बदले नजर आए. उन्होंने कहा कि वह पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दुश्मन नहीं थे और आज भी नहीं हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने ही सेना के साथ संबंध तोड़ने का फैसला किया था. उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री मोदी के महाराष्ट्र आने पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि पीएम महाराष्ट्र यह देखने आते हैं कि यहां से क्या गुजरात ले जाया जा सकता है.

Advertisement

हजारों समर्थकों की भीड़ के बीच से मौलाना अजहरी को जूनागढ़ ले गई गुजरात पुलिस, मिली दो दिन की ट्रांजिट रिमांड
जूनागढ़ में भड़काऊ भाषण देने के मामले में गुजरात पुलिस ने रविवार को मुंबई के रहने वाले इस्लामिक उपदेशक मौलाना सलमान अजहरी को हिरासत में ले लिया. मुंबई पुलिस ने मौलाना और दो अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 153(सी), 505(2), 188 और 114 के तहत मामला दर्ज किया है. सलमान अजहरी को पहले घाटकोपर पुलिस स्टेशन में रखा गया है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मौलाना के सैकड़ों समर्थक उनकी तत्काल रिहाई की मांग करते हुए घाटकोपर पुलिस स्टेशन के बाहर जमा हो गए, जिससे इलाके में यातायात ठप हो गया और पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी. 

Grammy Awards 2024: भारतीय संगीत का हुआ नाम, फ्यूजन बैंड Shakti और बांसुरी वादक राकेश चौरसिया ने जीते अवार्ड
 दुनिया के सबसे सम्मानित म्यूजिक अवार्ड्स कहे जाने वाले ग्रैमी अवार्ड्स 2024 में भारत की बड़ी जीत हुई है. भारत के फ्यूजन बैंड 'शक्ति' को 'बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एल्बम' का अवार्ड मिला है. इस बैंड में शंकर महादेवन, जॉन मैकलॉलिन, जाकिर हुसैन, वी सेल्वागणेश और गणेश राजगोपालन जैसे टैलेंटेड कलाकार हैं. इस बैंड के अलावा बांसुरी वादक राकेश चौरसिया ने भी ग्रैमी अवार्ड जीता है. ये अवार्ड्स क्रिप्टो डॉट कॉम एरीना, लॉस एंजेलिस में 5 फरवरी सोमवार को हुए.

Advertisement

Shubman Gill, IND vs ENG 2nd Test: 4 रन पर आउट हो जाते शुभमन गिल... पारी के बाद बताया श्रेयस अय्यर ने ऐसे बचाया
भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 फरवरी से विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है. मैच में तीसरे दिन भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 399 रनों का टारगेट दिया है. इस मुकाबले में स्टार प्लेयर शुभमन गिल ने 104 रनों की धांसू पारी खेली है.इस मैच से पहले तक गिल का खराब फॉर्म रहा था. उन्होंने पिछले 6 टेस्ट मैचों की 11 पारियों से कोई फिफ्टी नहीं लगाई थी. ऐसे में उनके लिए यह मैच काफी अहम था. बता दें कि इस पारी में भी गिल 4 रन बनाकर आउट हो गए थे, लेकिन श्रेयस अय्यर ने उन्हें बचा लिया.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement