Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 4 जून 2025 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 4 जून, 2025 की खबरें और समाचार: बेंगलुरु हादसा तब हुआ जब हजारों की भीड़ RCB के 18 साल बाद IPL ट्रॉफी जीतने का जश्न मनाने के लिए स्टेडियम में जाने के लिए उमड़ी थी. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का नया सबूत बहावलपुर में मिला है. देश की लंबे समय से लंबित जनगणना और जातिगत गणना की प्रक्रिया अब तय हो गई है. पढ़ें शाम की पांच बड़ी खबरें.

Advertisement
बेंगलुरु भगदड़ की तस्वीर बेंगलुरु भगदड़ की तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2025,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST

IPL में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की शानदार जीत का जश्न बुधवार को एक दुखद हादसे में तब्दील हो गया. भारत द्वारा पाकिस्तान में किए गए सटीक और प्रभावी ऑपरेशन 'सिंदूर' की कामयाबी के नए सबूत सामने आए हैं. भारत द्वारा पाकिस्तान में किए गए सटीक और प्रभावी ऑपरेशन 'सिंदूर' की कामयाबी के नए सबूत सामने आए हैं. भारत में COVID-19 मामलों में फिर से वृद्धि देखी जा रही है. विशेष रूप से दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, गुजरात और केरल जैसे राज्यों में ज्यादा केस देखे जा रहे हैं. पढ़ें आज शाम की पांच अहम खबरें.

Advertisement

RCB की जीत के जश्न के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़, 7 की मौत, कई घायल

IPL में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की शानदार जीत का जश्न बुधवार को एक दुखद हादसे में तब्दील हो गया. कारण, बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाली RCB की विक्ट्री परेड से पहले भगदड़ मच गई. जानकारी के मुताबिक स्टेडियम के बाहर भारी भीड़ के बीच मची भगदड़ में 7 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं.

ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी का एक और सबूत... ऑडियो में सिसकता मसूद अजहर, 21 आतंकियों की कब्रों की तस्वीर आई सामने

भारत द्वारा पाकिस्तान में किए गए सटीक और प्रभावी ऑपरेशन 'सिंदूर' की कामयाबी के नए सबूत सामने आए हैं. पाकिस्तान के बहावलपुर में 21 आतंकियों की कब्रों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं, जो जैश-ए-मोहम्मद के हैं और इनमें मसूद अजहर के करीबी और उसके परिवार के लोगों की कब्रें भी शामिल बताई जा रही हैं. यह तस्वीरें इस स्ट्राइक की विश्वसनीयता को स्पष्ट रूप से दर्शाती हैं.

Advertisement

इंतजार खत्म! 1 मार्च 2027 से देश में होगी जनगणना, पहाड़ी राज्यों में अक्टूबर 2026 से शुरू होगी प्रक्रिया

देश की लंबे समय से लंबित जनगणना और जातिगत गणना की प्रक्रिया अब तय हो गई है. केंद्र सरकार ने 1 मार्च 2027 से देशभर में जनगणना और जाति आधारित गणना शुरू करने का अस्थायी कार्यक्रम निर्धारित किया है. इस महाप्रक्रिया की तैयारियों का खाका खींचा जा चुका है और इसे लागू करने की दिशा में यह एक बड़ा कदम माना जा रहा है.

कोविड-19 की वापसी, भारत में आई मामलों में तेजी, नवजात बच्चों को लेकर डॉक्टर दे रहे ये सलाह

भारत में COVID-19 मामलों में फिर से वृद्धि देखी जा रही है. विशेष रूप से दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, गुजरात और केरल जैसे राज्यों में ज्यादा केस देखे जा रहे हैं. मंत्रालय के अनुसार सक्रिय मामलों की संख्या 4,302 तक पहुंच गई है और हाल ही में 300 नए संक्रमण दर्ज किए गए है. ऐसे में नये पेरेंट्स के मन में अपने नवजात बच्चों की च‍िंता आना स्वाभाव‍िक है. जिन घरों में बुजुर्ग हैं, उन पर‍िवारों को भी सावधानी बरतनी शुरू कर देनी चाहिए. आइए जानते हैं कि व‍िशेषज्ञ इस बारे में क्या कहते हैं.

श्रेयस अय्यर बस दोहराने ही वाले थे IPL में गोल्डन इतिहास... हारे लेकिन खोल गए टीम इंडिया के लिए अपने रास्ते

Advertisement

पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के 10 साल के खिताबी सूखे को खत्म करने वाले श्रेयस अय्यर इस बार पंजाब किंग्स (KKR) के लिए ट्रॉफी जीतने से चूक गए... वो भी बेहद मामूली अंतर से. लेकिन उन्होंने खुद को एक ऐसे कप्तान के रूप में स्थापित कर लिया है, जिसकी टीम इंडिया को शायद भविष्य में जरूरत हो सकती है. हालांकिउन्हें इस महीने इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement