Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 31 जनवरी 2025 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को करारा झटका लगा है. आम आदमी पार्टी के 7 विधायकों ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. वहीं, संसद के बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी के 'Poor Lady' यानी बेचारी महिला तंज को राष्ट्रपति भवन दुर्भाग्यपूर्ण बताया.

Advertisement
राजेश ऋषि, भावना गौड़ और नरेश यादव समेत AAP के 7 विधायकों ने पार्टी छोड़ दी है राजेश ऋषि, भावना गौड़ और नरेश यादव समेत AAP के 7 विधायकों ने पार्टी छोड़ दी है

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:29 PM IST

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को करारा झटका लगा है. आम आदमी पार्टी के 7 विधायकों ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. वहीं, संसद के बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी के 'Poor Lady' यानी बेचारी महिला तंज को राष्ट्रपति भवन दुर्भाग्यपूर्ण बताया. पढ़िए शुक्रवार शाम की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

दिल्ली चुनाव से पहले AAP को करारा झटका, एक ही दिन सात विधायकों ने छोड़ी पार्टी

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को करारा झटका लगा है. आम आदमी पार्टी के 7 विधायकों ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. इसमें त्रिलोकपुरी विधायक रोहित महरौलिया, जनकपुरी विधायक राजेश ऋषि, कस्तूरबा नगर विधायक मदनलाल, पालम विधायक भावना गौड़, महरौली विधायक नरेश यादव, आदर्श नगर सीट से पवन शर्मा और बिजवासन सीट से विधायक बीएस जून का नाम शामिल है.

द्रौपदी मुर्मू पर 'Poor Lady...' वाले बयान पर घिरीं सोनिया गांधी, बेटी प्रियंका ने किया बचाव, राष्ट्रपति भवन ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण

संसद के बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी के 'Poor Lady' यानी बेचारी महिला तंज को राष्ट्रपति भवन दुर्भाग्यपूर्ण बताया. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर तीखा पलटवार करते हुए राष्ट्रपति भवन ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस सांसद की टिप्पणी 'Poor Taste' और 'दुर्भाग्यपूर्ण' है. एक बयान में राष्ट्रपति के प्रेस सचिव ने कहा कि 66 वर्षीय द्रौपदी मुर्मू संसद के बजट सत्र की शुरुआत करने के लिए अपने एक घंटे के संबोधन के दौरान किसी भी समय थकी हुई नहीं दिखीं.

Advertisement


बजट से पहले शेयर बाजार में बहार... PSU स्टॉक्स में जबर्दस्त तेजी, जानिए कल क्या होगा?

बजट से ठीक एक दिन पहले शेयर बाजार में शानदार तेजी आई है. सेंसेक्‍स 740 अंक चढ़कर 77,500 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 258 अंक चढ़कर 23,508 लेवल पर था. इसके अलावा बैंक निफ्टी 275 अंक उछला और 49587 पर क्‍लोज हुआ. बजट से पहले सरकारी शेयरों में शानदार तेजी देखी गई. खासकर रेलवे और डिफेंस के शेयरों में 10 फीसदी या उससे ज्‍यादा तक की तेजी आई.

'कांग्रेस ने राष्ट्रपति का अपमान किया...', सोनिया गांधी के 'Poor Lady' वाले बयान पर पीएम मोदी का हमला

संसद के बजट सत्र के पहले ही दिन राष्ट्रपति के अभिभाषण पर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने आ गए हैं. कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर टिप्पणी करते हुए उन्हें 'Poor Lady' बताया था. सोनिया ने कहा था कि राष्ट्रपति आखिर में बहुत थक गई थीं. इसे लेकर अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राष्ट्रपति का अपमान किया है.

मिल्कीपुर में रोड शो के बाद सपा सांसद डिंपल यादव के खिलाफ FIR, जानिए पूरा मामला

अयोध्या पुलिस ने रोड शो के दौरान सरकारी आदेशों का उल्लंघन करने के आरोप में समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया है. सब-इंस्पेक्टर आलोक कुमार सिंह की शिकायत के आधार पर इनायत नगर थाने में कुछ कार्यकर्ताओं और सपा सांसद के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement