Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 30 अगस्त 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

प्रधानमंत्री मोदी आज महाराष्ट्र के पालघर पहुंचे और मंच से हाथ जोड़कर सिर झुकाते हुए कहा, 'शिवाजी की प्रतिमा गिरने पर सिर झुकाकर माफी मांगता हूं.' दूसरी ओर झारखंड के पूर्व सीएम और पूर्व जेएमएम नेता चंपई सोरेन बीजेपी में शामिल हो गए हैं. वहीं मौजूदा पैरालंपिक गेम्स में भारत का खाता खुल गया है और भारत के नाम एक गोल्ड और एक ब्रॉन्ज मेडल आ गए हैं.

Advertisement
पीएम मोदी (फाइल फोटो) पीएम मोदी (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 5:56 PM IST

प्रधानमंत्री मोदी आज महाराष्ट्र के पालघर पहुंचे और मंच से हाथ जोड़कर सिर झुकाते हुए कहा, 'शिवाजी की प्रतिमा गिरने पर सिर झुकाकर माफी मांगता हूं.' दूसरी ओर झारखंड के पूर्व सीएम और पूर्व जेएमएम नेता चंपई सोरेन बीजेपी में शामिल हो गए हैं. वहीं मौजूदा पैरालंपिक गेम्स में भारत का खाता खुल गया है और भारत के नाम एक गोल्ड और एक ब्रॉन्ज मेडल आ गए हैं. विधानसभा चुनाव से पहले झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में 200 यूनिट तक बिजली की खपत करने वाले सभी उपभोक्ताओं के बकाया बिजली बिल माफ करने का निर्णय लिया गया है. कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या का मामले पर राष्ट्रपति के बाद अब उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी बयान दिया है. उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा, 'जहां औरतें और लड़कियां अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं करती, वो समाज सभ्य नहीं है.' पढ़िए शुक्रवार शाम की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

'शिवाजी की प्रतिमा गिरने पर सिर झुकाकर माफी मांगता हूं', महाराष्ट्र के पालघर में बोले पीएम मोदी

महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा गिरने का मामला कई दिनों से सुर्खियों में है. इसे लेकर राज्य सरकार से लेकर केंद्र सरकार तक लगातार घिर रही है. शुक्रवार को जब पीएम मोदी महाराष्ट्र के पालघर पहुंचे तो यहां उन्होंने अपने संबोधन के बीच इस वाकये का जिक्र किया और मंच से हाथ जोड़कर सिर झुकाते हुए कहा कि, 'शिवाजी की प्रतिमा गिरने पर सिर झुकाकर माफी मांगता हूं.'

JMM के संस्थापक सदस्य चंपाई सोरेन बीजेपी में शामिल, CM पद से हटाने पर नाराज होकर छोड़ी थी पार्टी

झारखंड के पूर्व सीएम और पूर्व जेएमएम नेता चंपई सोरेन बीजेपी में शामिल हो गए हैं. रांची में एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा और झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की मौजूदगी में चंपाई सोरेन ने अपने समर्थकों के साथ बीजेपी की सदस्यता ली. झारखंड मुक्ती मोर्चा (जेएमएम) के संस्थापक सदस्य रहे चंपाई ने सीएम पद से हटाए जाने से नाराज होकर दो दिन पहले ही पार्टी छोड़ी थी. 

Advertisement

Paris Paralympics: पेरिस पैरालंपिक में भारत का डबल धमाके से आगाज, अवनि लेखरा ने साधा गोल्ड पर निशाना, मोना अग्रवाल को ब्रॉन्ज

पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत की निशानेबाज अवनि लेखरा ने कमाल कर दिखाया है. अवनि ने R2 वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (SH1) स्पर्धा में शुक्रवार (30 अगस्त) को स्वर्ण पदक जीता. अवनि ने पैरालंपिक रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया. इसी इवेंट में भारत की मोना अग्रवाल ने कांस्य पदक जीता. इन दो पदकों के साथ ही मौजूदा पैरालंपिक गेम्स में भारत का खाता खुल गया है. भारत के नाम एक गोल्ड और एक ब्रॉन्ज मेडल हैं.

चुनाव से पहले बड़ी राहत, 200 यूनिट तक बिजली बिल माफ... हेमंत सोरेन कैबिनेट में लिए गए बड़े फैसले

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में राज्य के 30 लाख से अधिक घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत की घोषणा की गई है. चुनावों से पहले, राज्य सरकार ने 200 यूनिट तक बिजली की खपत करने वाले सभी उपभोक्ताओं के बकाया बिजली बिल माफ करने का निर्णय लिया है. इसके लिए राज्य सरकार 3,584 करोड़ रुपये खर्च करेगी. यह प्रस्ताव ऊर्जा विभाग द्वारा पेश किया गया था और कैबिनेट की बैठक में इसे मंजूरी दी गई. इस बैठक में कुल 44 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई.

Advertisement

'जहां महिलाएं सुरक्षित नहीं, वो समाज कलंकित है...', कोलकाता रेप एंड मर्डर मामले पर अब राष्ट्रपति के बाद उपराष्ट्रपति ने जताया गुस्सा

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या का मामले पर बवाल जारी है. रेप को लेकर देशभर में फूटे लोगों में गुस्से के बीच राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के बाद अब उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का भी बयान सामने आया है. उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा है कि जहां औरतें और लड़कियां अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं करती, वो समाज सभ्य नहीं है. वो लोकतंत्र कलंकित है, वो हमारी प्रगति में सबसे बड़ी बाधा है. महिलाओं के दिमाग में इस तरह का डर राष्ट्रीय चिंता का विषय है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement