दिल्ली के सुल्तानपुरी के हॉरर केस में चौंकाने वाली बाते सामने आई हैं. पीड़ित लड़की अंजलि की दोस्त ने बताया है कि हादसे के बाद अंजलि के साथ उसका भी एक्सीडेंट हुआ था, लेकिन वह वहां से निकल गई. पढ़ें, मंगलवार शाम की 5 बड़ी खबरें...
1. 'अंजलि चिल्लाती रही, कार वाले कुचलते रहे...', सहेली ने खोले उस खौफनाक रात के राज
दिल्ली हॉरर केस में अंजलि की तो दर्दनाक मौत हुई ही, उसकी दोस्त भी एक्सीडेंट की वजह से नीचे गिरी थी. लेकिन मौका देखकर वो लड़की वहां से निकल गई और उसने अंजलि की कोई मदद नहीं की. अब आजतक ने अंजलि की उस दोस्त से बात की है. कई तरह के सवाल पूछे गए हैं, जो जवाब मिले हैं, वो केस को कई नए मोड़ दे सकते हैं.
2. दिल्ली हॉरर केस में कैसे हुई पीड़िता की मौत? पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई ये वजह
दिल्ली के कंझावला मामले में पीड़िता अंजलि की पोस्ट मार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है. रिपोर्ट में एक्सीडेंट का जिक्र किया गया है, कहा गया है कि शरीर पर जो चोटे आई हैं, वो एक्सीडेंट की वजह से ही लगी हैं. यौन शोषण वाले एंगल को सिरे से खारिज कर दिया गया है.
3. ग्रेटर नोएडा में तेज रफ्तार कार ने 3 छात्राओं को कुचला, एक कोमा में गई, दोस्त जुटा रहे चंदा
ग्रेटर नोएडा में 31 दिसंबर की रात को नशे की हालत में सेंट्रो सवार तीन युवकों ने तीन छात्राओं को जोरदार टक्कर मार दी थी. हादसे के बाद वे सभी मौके से फरार हो गए थे. इसमें से एक छात्रा स्वाति सिंह को गंभीर चोटें आई हैं. उसे ब्रेन हैमरेज हो गया है और दाएं पैर में पांच फ्रैक्चर हैं.
4. 'इससे भी ज्यादा कड़े शब्द बोल सकता हूं', ऑस्ट्रिया में गुस्साए जयशंकर, यूरोप को भी दी नसीहत
पाकिस्तान को आतंकवाद का केंद्र बिंदु बताने को लेकर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि वे इससे भी ज्यादा कठिन शब्दों का इस्तेमाल पाकिस्तान के लिए कर सकते थे. उन्होंने कहा कि सीमा पार आतंकवाद फैलाने में पाकिस्तान का बड़ा हाथ रहता है और अब दुनिया को आतंकवाद को लेकर चिंतिंत हो जाना चाहिए. दरअसल, सोमवार को ऑस्ट्रिया के विदेश मंत्री के साथ मीटिंग के दौरान भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना उसे आतंकवाद का केंद्र बिंदु बताया था.
5. 'हां मैं प्लेबॉय था, फरिश्ता नहीं', सेक्स क्लिप पर विवाद के बीच बोले इमरान खान
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने पूर्व आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा पर पीठ में छुरा घोंपने का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि जनरल बाजवा ने उन्हें एक मीटिंग में प्लेबॉय कहा था. जिसपर इमरान खान ने बाजवा से कहा कि हां वे एक प्लेबॉय थे, फरिश्ते नहीं.
aajtak.in