Advertisement

यूपी में कोरोना टीकाकरण 13 करोड़ के पार, देश में सर्वाधिक वैक्सीनेशन वाला राज्य

aajtak.in | नई दिल्ली | 29 अक्टूबर 2021, 11:45 PM IST

Breaking News in Hindi, 29 October 2021 के मुख्य खबर और समाचार: पीएम मोदी की पांच दिन की विदेश यात्रा आज से शुरू हो गई है. वहीं आज अमित शाह लखनऊ में हैं. इधर गाजीपुर में प्रदर्शन स्थल से पुलिस ने बैरिकेड हटाने शुरू कर दिए हैं. आज प्रियंका गांधी के ललितपुर दौरे पर भी नजर है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

नमस्ते, आजतक के डेली लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. पीएम मोदी की पांच दिन की विदेश यात्रा आज से शुरू हो गई है. वहीं आज अमित शाह लखनऊ में थे. इधर, गाजीपुर में प्रदर्शन स्थल से पुलिस ने बैरिकेड हटाने शुरू कर दिए हैं. बाकी सभी बड़ी खबरें भी आप आजतक.इन पर पढ़ सकते हैं.

11:43 PM (4 वर्ष पहले)

NIA को ट्रांसफर हो सकता है आर्यन केस

Posted by :- Madan Tiwari

सूत्रों के अनुसार, एनआईए की एक टीम आज मुंबई एनसीबी दफ्तर पहुंची थी. उसने अधिकारियों से मुलाकात की. साथ ही एनसीबी ने आर्यन समेत अन्य आरोपियों के कागजात तैयार किए. माना जा रहा है कि यह केस एनआईए को ट्रांसफर किया जा सकता है. (इनपुट- अरविंद ओझा)

11:03 PM (4 वर्ष पहले)

सरकार के खिलाफ जवान को ट्विटर पर लिखना पड़ा भारी, नौकरी से बर्खास्त

Posted by :- Madan Tiwari

दिल्ली पुलिस के जवान को केंद्र सरकार के खिलाफ सोशल मीडिया पर लिखना भारी पड़ गया. दिल्ली पुलिस ने जवान को नौकरी से बर्खास्त कर दिया. दरअसल, दिल्ली पुलिस के उत्तरी जिले के सब्जी मंडी थाने में तैनात मनीष मीणा ने केंद्र सरकार के खिलाफ अपने ट्विटर पर कुछ पोस्ट किए थे जिसके बाद मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आया और दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए कॉन्स्टेबल मनीष मीणा को नौकरी से बर्खास्त कर दिया. 

दिल्ली पुलिस ने आरोपी कांस्टेबल मनीष मीणा के खिलाफ कार्रवाई आर्टिकल 311(2)(b) के तहत की है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कॉन्स्टेबल मनीष मीणा ने केंद्र सरकार के खिलाफ अपने ट्विटर हैंडल पर कुछ लिखा था, जिसके चलते दिल्ली पुलिस ने उसके खिलाफ यह कार्रवाई की है. (इनपुट- तनसीम हैदर)

9:22 PM (4 वर्ष पहले)

झारखंड में वीकेंड लॉकडाउन समाप्त

Posted by :- Madan Tiwari

राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण को लेकर लगाए गए लॉकडाउन में एक बड़ा परिवर्तन किया है. रविवार को विगत कई महीनों से चल रहे लॉकडाउन को अब पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है. यानी अब रविवार को भी राज्य में मार्केट और मॉल पूर्व की भांति खुल सकेंगे. यह फैसला मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अध्यक्षता में प्रोजेक्ट भवन में हुई राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में लिया गया है. बैठक में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता मुख्य सचिव सुखदेव सिंह सहित कई आला अधिकारी उपस्थित थे. बैठक का एक अहम फैसला यह भी हुआ है कि अब रात 8 बजे सभी दुकानों को बंद करने की बाध्यता को भी पूरी तरह से समाप्त कर दिया गया है. (इनपुट- सत्यजीत कुमार)

8:13 PM (4 वर्ष पहले)

यूपी में टीकाकरण 13 करोड़ पार, देश में सर्वाधिक टीकाकरण करने वाल पहला राज्य

Posted by :- Madan Tiwari

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रदेश में टीकाकरण की रफ्तार को तेजी से बढ़ाने के निर्देश देते हुए 15 दिसंबर तक प्रदेश के सौ फीसदी (18 से ऊपर आयु वाले) लोगों को टीके की डोज दिए जाने के आदेश अधिकारियों को दिए हैं. दूसरे देशों में एक बार फिर से बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच प्रदेशवासियों को टीका कवच देने के लिए संकल्पित प्रदेश सरकार जल्द से जल्द लोगों के टीकाकरण की प्रक्रिया को एक बार फिर से रफ्तार देने जा रही है. उत्तर प्रदेश ने देश के दूसरे प्रदेशों के मुकाबले अब तक सबसे अधिक टीकाकरण कर कीर्तिमान स्थापित किया है. अब तक यूपी में 13 करोड़ से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है.  (रिपोर्ट- समर्थ श्रीवास्तव)

Advertisement
7:24 PM (4 वर्ष पहले)

आज नहीं होगी आर्यन की रिहाई, जेल नहीं पहुंची बेल ऑर्डर कॉपी

Posted by :- Madan Tiwari

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की रिहाई 29 अक्टूबर को नहीं हो सकी. किंग खान समेत फैंस रिहाई का इंतजार कर रहे थे. लेकिन बेल ऑर्डर कॉपी जेल नहीं पहुंच सकी. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

5:52 PM (4 वर्ष पहले)

किरण गोसावी मामले में जांच जाररी, आठ के बयान हुए दर्ज: डीडीजी

Posted by :- Madan Tiwari

डीडीजी ज्ञानेश्वर सिंह ने बताया कि किरण गोसावी के लिए अदालत से जांच में शामिल होने की इजाज़त मांगेंगे. इस मामले में जांच जारी है. 
अब तक पांच अधिकारी और तीन अन्य लोगों के बयान दर्ज हुए हैं. उन्होंने कहा, ''हम प्रभाकर से संपर्क करने की कोशिश में हैं. हमने पुलिस कमिश्नर से भी अनुरोध किया है कि उन्हें पूछताछ में शामिल करवाएं. मुझे उम्मीद है वह जांच में शामिल होगा. वह महत्वपूर्ण है और उनका बयान लेना होगा. आरोपियों की जमानत पर डीडीजी ने कहा कि कोर्ट से बेल मिली है. अभी ऑर्डर हमारे पास नहीं पहुंचा है. जब पहुंचेगा तब एनसीबी यूनिट उसका अध्ययन करेगी और फिर फैसला लेगी.

5:19 PM (4 वर्ष पहले)

बांदीपोरा छात्र के परिवार ने की केस वापस लेने की अपील

Posted by :- Madan Tiwari

बांदीपोरा छात्र के परिवार ने योगी सरकार से मामला वापस लेने और शौकत अहमद को रिहा करने की अपील की है. शौकत को भारत के खिलाफ टी-20 विश्व कप मैच में पाकिस्तान की जीत पर कथित जश्न के आरोप में हिरासत में लिया गया है. शाहगुंड बांदीपोरा के बी-टेक छात्र शौकत गनी के परिवार के सदस्यों ने यूपी सरकार से मानवीय आधार पर उनके बेटे को माफ करने की अपील की. मंगलवार को उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में राजा बलवंत सिंह इंजीनियरिंग टेक्निकल कॉलेज ने कश्मीर के तीन छात्रों को रविवार को टी 20 विश्व कप मैच में भारत पर पाकिस्तान टीम की जीत का जश्न मनाने के लिए सोशल मीडिया पर ले जाने के आरोप में निलंबित कर दिया था. (इनपुट- अशरफ वानी)

4:44 PM (4 वर्ष पहले)

सूरत कोर्ट में पेश हुए राहुल गांधी

Posted by :- Madan Tiwari

राहुल गांधी सूरत कोर्ट में पेश हुए. कोर्ट ने राहुल गांधी से पूछा कि आप को पता था कि ये लोग वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहे हैं. तो इस पर कांग्रेस नेता राहुल ने जवाब दिया कि यहां कितने लोग वीडियो रिकॉर्ड करते हैं, इसके बारे में नहीं पता होता. यह मेरी जानकारी से बाहर है. (इनपुट- गोपी घांघर)

3:56 PM (4 वर्ष पहले)

रोम में पीएम मोदी ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि

Posted by :- Vishnu Rawal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोम के पियाजा गांधी में महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की. प्रधानमंत्री G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रोम में हैं.

Advertisement
3:24 PM (4 वर्ष पहले)

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार पुनीत राजकुमार नहीं रहे, हार्ट अटैक से 46 साल की उम्र में निधन

Posted by :- Vishnu Rawal

साउथ सुपरस्टार पुनीत राजकुमार का निधन हो गया है. उनको हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें ICU में भर्ती किया गया था. पुनीत राजकुमार सिर्फ 46 साल के थे. उन्होंने साउथ की कई हिट फिल्में दी हैं. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

2:56 PM (4 वर्ष पहले)

जिस दाढ़ी वाले का जिक्र कर रहे नवाब मलिक, सामने आया उसका VIDEO

Posted by :- Vishnu Rawal

 

2:55 PM (4 वर्ष पहले)

अमित शाह ने किया साफ- सिर्फ चेहरा ही नहीं, CM फेस भी हैं योगी

Posted by :- Vishnu Rawal

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपनी पहली ही रैली से यूपी में 2022 में बीजेपी के मुख्यमंत्री चेहरे की तस्वीर साफ कर दिया है. शाह ने बीजेपी की सारी उपलब्धियों को गिनाने के साथ ही केंद्र में 2024 और उत्तर प्रदेश में 2022 का रोड मैप तय कर दिया. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

2:53 PM (4 वर्ष पहले)

खाद्य संकट पर CM शिवराज सिंह चौहान का बयान आया

Posted by :- Vishnu Rawal

खाद्य संकट पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान आया है. उन्होंने कहा कि मैंने खाद्य की उपलब्धता की समीक्षा की है. कल मैंने किसानों से कहा था कि 31 रैक आएंगे. अब 31 की जगह 32 रैक आ रहे हैं. मैं लगातार केंद्र सरकार के साथ संपर्क में हूं. आज मेरी इस बारे में केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया से चर्चा हुई है.

2:08 PM (4 वर्ष पहले)

केदारनाथ धाम पहुंचे कमलनाथ

Posted by :- Vishnu Rawal

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज केदारनाथ धाम के दर्शन किए. केदारनाथ ज्योतिर्लिंग में कमलनाथ ने पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली, समृद्धि, कल्याण और प्रगति की कामना की.
 

Advertisement
1:31 PM (4 वर्ष पहले)

कारोबारी मनीष गुप्ता की मौत का मामला, SC ने UP सरकार से मांगा जवाब

Posted by :- Vishnu Rawal

गोरखपुर में कानपुर के कारोबारी की पुलिस पिटाई से हुई मौत के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार और सीबीआई को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. सुप्रीम कोर्ट ने मामले की CBI जांच की याचिका पर यूपी सरकार और केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर दो हफ्ते में जवाब मांगा है. (इनपुट - संजय शर्मा)

1:14 PM (4 वर्ष पहले)

Leander Paes: लिएंडर पेस TMC में होंगे शामिल, ममता बोलीं - वह मेरे छोटे भाई

Posted by :- Vishnu Rawal

भारतीय टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस TMC में शामिल हुए. बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने खुद इसकी जानकारी दी थी. वह बोलीं, 'मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि आज लिएंडर पेस टीएमसी जाइन करेंगे. वह मेरे छोटे भाई जैसे हैं. मैं उन्हें तब से जानती हूं जब मैं युवा मंत्री थी.' (इनपुट - सूर्यांगी)

1:07 PM (4 वर्ष पहले)

'चुनाव आते ही विपक्ष कपड़े सिलवाकर  आया', लखनऊ में बोले अमित शाह

Posted by :- Vishnu Rawal

अमित शाह ने लखनऊ में जमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी ने यूपी को उसकी पहचान वापस दिलाई. वहीं विपक्ष पर हमला बोले हुए कहा क चुनाव आते ही विपक्ष कपड़े सिलवाकर आ गया है. लेकिन राज्य में बाढ़, कोरोना के दौरान यह विपक्ष कहां था.

12:56 PM (4 वर्ष पहले)

समाजवादी पार्टी में आए कांग्रेस के दो कद्दावर नेता

Posted by :- Vishnu Rawal

कांग्रेस के कद्दावर नेता पूर्व सांसद हरेंद्र मालिक और कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज मालिक आज समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए. बसपा नेता जिल्ले हैदर बसपा और रामसागर अकेला, जयपाल कश्यप ने भी सदस्यता ली. (इनपुट - अभिषेक मिश्रा)

12:38 PM (4 वर्ष पहले)

'जल्द कृषि विरोधी कानून भी हटेंगे', बैरिकेड हटने पर बोले राहुल गांधी 

Posted by :- Vishnu Rawal

टिकरी और गाजीपुर से पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग हटाने पर राहुल गांधी ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि अभी तो सिर्फ दिखावटी बैरिकेड हटे हैं, जल्द ही तीनों कृषि विरोधी कानून भी हटेंगे. अन्नदाता सत्याग्रह ज़िंदाबाद.

Advertisement
12:07 PM (4 वर्ष पहले)

Tikri Border Update: जल्द खुलेगा टिकरी बॉर्डर

Posted by :- Vishnu Rawal

टिकरी बॉर्डर का बंद रास्ता खुल रहा है. सिर्फ एक बैरिकेड बाकी रह गया है. सड़क पर जो कीलें लगाई गई थीं उनको भी हटा लिया गया है. जेसीबी की मदद से सीमेंट और लोहे के बैरिकेड हटा दिए गए हैं. किसानों की स्टेज से आगे अब सिर्फ दिल्ली पुलिस का एक बैरिकेड रह गया है. किसान बोले कि बन्द रास्तों के साथ बातचीत के बन्द रास्ते भी सरकार को खोलना चाहिए.

फिलहाल रोहतक की तरफ का एक रास्ता खोला जा रहा है. वहीं किसान स्टेज की तरफ वाली सड़क पर बैरिकेड लगी रहेगी.

11:57 AM (4 वर्ष पहले)

Varun Gandhi News: किसानों के समर्थन में वरुण गांधी ने फिर किया ट्वीट

Posted by :- Vishnu Rawal

किसानों के समर्थन में वरुण गांधी ने फिर ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने लिखा कि जब तक एमएसपी की वैधानिक गारंटी नहीं होगी, ऐसे ही मंडियों में किसानों का शोषण होता रहेगा. इस पर सख़्त से सख़्त कार्यवाही होनी चाहिए.

11:50 AM (4 वर्ष पहले)

Amit Shah in Lucknow: लखनऊ पहुंचे अमित शाह

Posted by :- Vishnu Rawal

गृह मंत्री अमित शाह लखनऊ के हवाई अड्डे पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने उनका स्वागत किया.

11:14 AM (4 वर्ष पहले)

सेंट्रल विस्टा मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली

Posted by :- Vishnu Rawal

सेंट्रल विस्टा मामले में लैंड यूज बदलने के आरोप वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई फिलहाल टली. अब सुनवाई 16 नवंबर को होगी.

10:56 AM (4 वर्ष पहले)

Corona Updates: पिछले 24 घंटे में 14,348 नए कोरोना मामले, 805 मौतें

Posted by :- Vishnu Rawal

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 14,348 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 13,198 लोग डिस्चार्ज हुए और 805 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई.
कुल मामले: 3,42,46,157
कुल सक्रिय मामले: 1,61,334 
कुल डिस्चार्ज: 3,36,27,632
कुल मृत्यु: 4,57,191
कुल वैक्सीनेशन: 1,04,82,00,966