Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 29 दिसंबर 2021 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर ( Aaj Ki Taza Khabar), 29 दिसंबर 2021 की खबरें और समाचार: बसपन का प्यार गाकर फेमस हुए सहदेव दिर्दो सड़क हादसे में घायल हो गए. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है. मौसम विभाग ने और सर्दी बढ़ने का अनुमान जताया है. वहीं, 15 से 18 साल के आयुवर्ग के लिए वैक्सीनेशन की तैयारी शुरू हो गई है. पढ़ें आज सुबह की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement
सहदेव दिर्दो को सड़क हादसे में गंभीर चोटें आईं हैं. (फाइल फोटो) सहदेव दिर्दो को सड़क हादसे में गंभीर चोटें आईं हैं. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:35 AM IST

बसपन का प्यार गाकर फेमस हुए सहदेव दिर्दो सड़क हादसे में घायल हो गए. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है. दूसरी तरफ मौसम विभाग ने और सर्दी बढ़ने का अनुमान जताया है. वहीं, 15 से 18 साल के आयुवर्ग के लिए वैक्सीनेशन की तैयारी शुरू हो गई है. पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह के करीबी माने जाने वाले कांग्रेस विधायक पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. वहीं, इनकम टैक्स रिटर्न भरने में अब तीन दिन ही बाकी रह गए हैं.

Advertisement

1. 'बसपन का प्यार' फेम Sahdev Dirdo की सेहत में सुधार, एक्सीडेंट के कई घंटों बाद आया होश, खतरे से बाहर

'बसपन का प्यार' गाना गाकर रातोंरात स्टार बनने वाले सहदेव दिर्दो इस वक्त मुश्किल हालात से गुजर रहे हैं. मंगलवार को सहदेव का एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें उनके सिर पर गंभीर चोटें आईं. लेकिन राहत की बात यह है कि उनकी हालत में अब सुधार हो रहा है. ताजा जानकारी के मुताबिक, सहदेव की हालत में अब काफी सुधार है और वो खतरे से बाहर हैं. 

2. Cold: लेह से दिल्ली तक सर्दी का सितम, अभी और बढ़ेगा ठंड का प्रकोप, मौसम विभाग ने जारी किया ये अलर्ट

पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही बारिश और बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में ठंडक अब ज्यादा बढ़ने लगी है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में शीतलहर की आशंका फिर से जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रहने की संभावना है. हालांकि, मौसम विभाग का अनुमान है कि आज बारिश नहीं होगी और कोहरा छाया रहेगा.  

Advertisement

3. Corona: 15-18 आयु वर्ग के लिए 3 जनवरी से टीकाकरण, जानिए क्या है राज्यों की तैयारी

3 जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चों का कोरोना वैक्सीनेशन शुरू होने जा रहा है. केंद्र ने राज्यों को 15-18 आयुवर्ग के लिए अलग से टीकाकरण केंद्र बनाने की सलाह दी है. दिल्ली में मौजूदा केंद्रों पर 15-18 आयु वर्ग के किशोरों के लिए टीकाकरण अभियान स्थापित होने की संभावना है. 1 जनवरी से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा. अभी बच्चों को कोवैक्सीन लगाई जाएगी.

4. पंजाब: कैप्टन अमरिंदर के वफादार BJP में क्यों हो रहे शामिल, कांग्रेस के तीन MLA ने छोड़ा हाथ का साथ

पंजाब में कांग्रेस के तीन मौजूदा विधायक राणा गुरमीत सोढ़ी, फतेह जंग बाजवा और बलविंदर सिंह लाडी कांग्रेस का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम चुके हैं . इन्हें कैप्टन अमरिंदर सिंह का करीबी माना जाता है. कयास लगाए जा रहे हैं कि कैप्टन अमरिंदर सिंह भविष्य में अपनी पार्टी पीएलसी का बीजेपी में विलय कर सकते हैं. उनके करीबी नेताओं का बीजेपी में शामिल होना कैप्टन के विलय की नीति और भविष्य की राजनीतिक रणनीति का हिस्सा हो सकता है.

5. ITR Last Date: 3 दिन का और टाइम, अब तक इतने लोगों ने किया ITR फाइल
 
अगर आप 5 हजार रुपये जुर्माने से बचना चाहते हैं तो फिर 31 दिसंबर से पहले वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए आयकर रिटर्न जरूर फाइल कर दें. सरकार ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए आयकर रिटर्न (ITR Return Last Date) फाइल करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2021 तय कर दी है. 31 दिसंबर के बाद ITR फाइल करने के बाद 5000 रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement