Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 28 जून 2022 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 28 जून 2022 की खबरें और समाचार: महाराष्ट्र में सियासी संकट लगातार बढ़ता जा रहा है. उद्धव ठाकरे की मुख्यमंत्री की कुर्सी जाएगी, या बचेगी यह सवाल हर तरफ है. मुंबई में एक चार मंजिला बिल्डिंग गिर गई. मलबे में कई लोगों के दबे होने की संभावना है. सरकार एक जुलाई से नया लेबर कोड लागू करने की तैयारी में है.

Advertisement
एकनाथ शिंदे के समर्थन में ठाणे में प्रदर्शन भी हुआ. एकनाथ शिंदे के समर्थन में ठाणे में प्रदर्शन भी हुआ.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2022,
  • अपडेटेड 9:20 AM IST

खबरों के लिहाज से मंगलवार का दिन काफी अहम है. महाराष्ट्र में सियासी संकट लगातार बढ़ता जा रहा है. उद्धव ठाकरे की मुख्यमंत्री की कुर्सी जाएगी, या बचेगी यह सवाल हर तरफ है. मुंबई में एक चार मंजिला बिल्डिंग गिर गई. मलबे में कई लोगों के दबे होने की संभावना है. सरकार एक जुलाई से नया लेबर कोड लागू करने की तैयारी में है. बिहार के बेगूसराय से 9 साल की नाबालिग बच्ची को रेड एरिया में महज 50,000 रुपये में बेचने का मामला सामने आया है. देश के ज्यादातर राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और बारिश से लोगों को राहत मिल रही है. जानिए मंगलवार सुबह की 5 बड़ी खबरें.

Advertisement

1. राहत के बाद शिंदे गुट का 'जोश हाई', संजय राउत की मुश्किलें बढ़ीं... महाराष्ट्र के 10 बड़े अपडेट्स

महाराष्ट्र संकट में उद्धव ठाकरे की मुख्यमंत्री की कुर्सी जाएगी, या बचेगी यह सवाल हर तरफ है. इस पूरे संकट के बीच तीन प्रदेशों में हलचल तेज है. पहला नाम महाराष्ट्र का है, दूसरा गुवाहाटी का और तीसरा दिल्ली का. बागी विधायकों को घेरने के लिए महाराष्ट्र में रणनीति बनाई जा रही है. वहीं गुवाहाटी के रेडिसन ब्लू होटल में बागी विधायक उद्धव गुट को मात देने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं. तीसरी ओर दिल्ली में महाराष्ट्र के बीजेपी नेताओं का आना-जाना लगा हुआ है.


2. Mumbai Building Collapse: मुंबई में बड़ा हादसा, 4 मंजिला इमारत गिरी, 20-25 लोग मलबे में दबे

मुंबई में एक चार मंजिला बिल्डिंग गिर गई. मलबे में कई लोगों के दबे होने की संभावना है. ये हादसा कुर्ला के नाइक नगर में हुआ है. मौके पर दमकल की टीम और पुलिस पहुंच गई है. राहत और बचाव अभियान जारी है. महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे ने बताया कि मलबे से 5 लोगों को निकाल लिया गया है और इन्हें अस्पताल ले जाया गया है. इस बिल्डिंग को बीएमसी का नोटिस दिया गया था, उसके बावजूद इसे खाली नहीं किया गया था.

Advertisement

3. New Wage code: हफ्ते में 48 घंटे काम, नौकरी छोड़ने के दो दिन बाद Full and Final Settlement

सरकार एक जुलाई से नया लेबर कोड लागू करने की तैयारी में है. इसके लागू होने से नौकरीपेशा लोगों के लिए कई सारी चीजें बदल जाएंगी. नए कानून के लागू होने से पीएफ (PF) और ग्रेच्युटी (Gratuity) जैसे रिटायरमेंट बेनेफिट (Retirement Benefits) बढ़ जाएंगे. इसके अलावा सप्ताहिक छुट्टियां भी दो से बढ़कर तीन हो सकती हैं. इस कोड के लागू होने के बाद किसी कंपनी से नौकरी छोड़ने के दो दिनों के अंदर ही पूरा पैसा मिल जाएगा. फिलहाल फुल एंड फाइनल पेमेंट में 30 से 60 दिनों (एवरेज 45 दिन) का वक्त लग जाता है.

4. कन्या पूजन के बहाने रेड लाइट एरिया ले गया चाचा, 50 हजार रुपये में नाबालिग भतीजी को बेचा

बिहार के बेगूसराय से 9 साल की नाबालिग बच्ची को रेड एरिया में महज 50,000 रुपये में बेचने का मामला सामने आया है. यह करतूत किसी और ने नहीं, बल्कि बच्ची के सगे चाचा ने की. हालांकि, पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बच्ची को बरामद कर लिया. साथ ही, पुलिस ने आरोपी चाचा और लड़की को खरीदने वाली आसमीन नामक महिला को भी गिरफ्तार किया. आसमीन रेड लाइट एरिया में ही रहती है.

Advertisement


5. Weather Forecast Today: दिल्ली में आज भी गर्मी से नहीं मिलेगी राहत, बिहार समेत इन राज्यों में बरसेंगे बादल; जानें मौसम 

देश के ज्यादातर राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और बारिश से लोगों को राहत मिल रही है. हालांकि, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब तक मॉनसून नहीं आया है. संभावना है कि महीने के अंत तक मॉनसून दस्तक दे सकता है. इस बीच, आज यानी 28 जून को बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश के आसार हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement