Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 28 जुलाई 2025 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 28 जुलाई, 2025 की खबरें और समाचार: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेला गया चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ. वहीं, उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ राज्य के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री पद पर बने रहने वाले पहले नेता बन गए हैं.

Advertisement
IND VS ENG: मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ हुआ (Photo: BCCI) IND VS ENG: मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ हुआ (Photo: BCCI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 9:23 AM IST

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 28 जुलाई, 2025 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से आज का दिन अहम है. भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेला गया चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ. वहीं, उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ राज्य के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री पद पर बने रहने वाले पहले नेता बन गए हैं. इन खबरों के अलावा, थल सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने सियाचीन की एक अग्रिम चौकी का दौरा किया. पढ़ें सोमवार सुबह की 10 बड़ी खबरें.

Advertisement

IND vs ENG, 4th Test Highlights: 311 रन पीछे, 0 पर 2 विकेट, फिर भी नहीं मानी हार... सुंदर-जडेजा की ऐतिहासिक पारी ने इंग्लैंड को किया बेदम, ड्रॉ हुआ मैनचेस्टर टेस्ट

भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेला गया चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हो गया है. आखिरी दिन का खेल ख़त्म होने तक भारत ने 4 विकेट खोकर 425 रन बना लिए थे. रवींद्र जडेजा 107 रन और वाशिंगटन सुंदर 101 रन पर नाबाद रहे. इससे पहले कप्तान शुभमन गिल ने शतक जड़ा जबकि केएल राहुल शतक से चूक गए थे. भारतीय टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-2 से पीछे है.

योगी आदित्यनाथ ने तोड़ा गोविंद बल्लभ पंत का रिकॉर्ड, बने उत्तर प्रदेश के सबसे लंबे कार्यकाल वाले मुख्यमंत्री

उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ राज्य के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री पद पर बने रहने वाले पहले नेता बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री रहे पंडित गोविंद बल्लभ पंत का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. CM योगी अब तक 8 साल और 132 दिन का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं जबकि गोविंद बल्लभ का कुल कार्यकाल 8 साल और 127 दिन का था.  

Advertisement

आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने सियाचिन में अग्रिम चौकियों का किया दौरा, जवानों से की मुलाकात

थल सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने रविवार को सियाचीन की एक अग्रिम चौकी का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने 18 जम्मू-कश्मीर राइफल्स के जवानों और अधिकारियों से बातचीत की. भारतीय सेना ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए इसकी जानकारी दी है. इससे पहले शनिवार को सेना प्रमुख ने ‘रुद्र’ नामक एक नई ऑल-आर्म्स ब्रिगेड के गठन की घोषणा की थी.

चीन: 'महिलाओं से यौन संबंध, बच्चे पैदा किए और करप्शन', बौद्ध आस्था और मार्शल आर्ट के केंद्र शाओलिन टेंपल के मठाधीश पर आरोपों से सनसनी!

बौद्ध आस्था का प्रमुख केंद्र चीन स्थित शाओलिन टेंपल के प्रमुख मठाधीश शी योंगजीन (Shi Yongxin) विवादों में फंस गए हैं.  शाओलिन टेंपल से जारी बयान के अनुसार शी योंगजीन के खिलाफ 'भ्रष्टाचार', और 'कई महिलाओं के साथ अनैतिक संबंध रखने',और 'बच्चे पैदा करने' के आरोपों की जांच की जा रही है.

दिल्ली वालों की नाइटलाइफ अब होगी और भी फूडी! सरकार ने तैयार किया प्लान, जानें पूरी डिटेल

दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने बताया है कि सरकार राजधानी में फूड ट्रक लगाने की तैयारी कर रही है. ये फूड ट्रक दिल्ली की नाइटलाइफ को बेहतर बनाने के लिए कनॉट प्लेस, चांदनी चौक जैसे इलाकों में लगाए जाएंगे, जो रात 10:00 बजे से 1:00 बजे तक फूड उपलब्ध कराएंगे. इस दौरान यहां मनोरंजन के लिए लाइव म्यूज़िक की भी व्यवस्था होगी.

Advertisement

भारत का पहला प्राइवेट AI यूनिवर्सिटी यूपी में शुरू, टीचर- किसानों सहित इन लोगों मिलेगी ट्रेनिंग

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन्नाव में भारत के पहले निजी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-संवर्धित बहु-विषयक विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया है. ये विश्वविद्यालय चंडीगढ़ विश्वविद्यालय द्वारा स्थापित किया गया है. UP सरकार एआई प्रज्ञा योजना के तहत 10 लाख लोगों को AI, डेटा एनालिटिक्स, मशीन लर्निंग और साइबर सुरक्षा का प्रशिक्षण देने की योजना बना रही है.

दिल्ली-NCR में अब तक की सबसे बड़ी मॉक ड्रिल की तैयारी पूरी, 29 जुलाई से 1 अगस्त तक चलेगा अभ्यास

दिल्ली-NCR में आपदा से निपटने की तैयारियों को परखने के लिए 29 जुलाई से 01 अगस्त तक मेगा मॉक ड्रिल 'EXERCISE SURAKSHA CHAKRA' आयोजित की जा रही है. इस दौरान दिल्ली- NCR के 18 ज़िलों में एक बड़े भूकंप की स्थिति को सिमुलेट किया जाएगा. ये अभ्यास NDMA, भारतीय सेना और दिल्ली, हरियाणा और UP सरकारों के संयुक्त प्रयास से आयोजित किया जा रहा है.

भारत-पाक मैच के समर्थन में उतरे सौरव गांगुली, बोले- खेल रुकना नहीं चाहिए, आतंकवाद...

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट संबंध जारी रहने चाहिए. ये बयान उन्होंने एशिया कप 2025 में होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर दिया है. एशिया कप में भारत और पाकिस्तान को UAE और ओमान के साथ एक ही ग्रुप में रखा गया है. टूर्नामेंट में 14 सितंबर को दोनों टीमें आमने-सामने होंगी.  

Advertisement

'24 घंटे में मार देंगे गोली', बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को मिला धमकी भरा मैसेज, जांच शुरू

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को अज्ञात व्यक्ति द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई है. ये धमकी सम्राट चौधरी के एक समर्थक के मोबाइल फोन पर भेजे गए मैसेज के ज़रिए दी गई है. अब तक इस संबंध में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है, लेकिन पुलिस ने धमकी भरे संदेश के आधार पर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल उपमुख्यमंत्री की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

जोधपुर में शुरू हुआ भारत-सिंगापुर संयुक्त सैन्य अभ्यास 'बोल्ड कुरुक्षेत्र 2025'

राजस्थान के जोधपुर में भारत और सिंगापुर की सेनाओं के बीच 14वां संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘बोल्ड कुरुक्षेत्र 2025’ शुरु हो गया है. ये सैन्य अभ्यास 4 जुलाई तक जारी रहेगा. इस सैन्य अभ्यास में सिंगापुर की 42 आर्मर्ड रेजीमेंट, जो 4 सिंगापुर आर्मर्ड ब्रिगेड का हिस्सा है, और भारतीय सेना की मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री रेजीमेंट भाग ले रही हैं.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement