आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 28 जुलाई, 2025 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से आज का दिन अहम है. भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेला गया चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ. वहीं, उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ राज्य के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री पद पर बने रहने वाले पहले नेता बन गए हैं. इन खबरों के अलावा, थल सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने सियाचीन की एक अग्रिम चौकी का दौरा किया. पढ़ें सोमवार सुबह की 10 बड़ी खबरें.
भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेला गया चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हो गया है. आखिरी दिन का खेल ख़त्म होने तक भारत ने 4 विकेट खोकर 425 रन बना लिए थे. रवींद्र जडेजा 107 रन और वाशिंगटन सुंदर 101 रन पर नाबाद रहे. इससे पहले कप्तान शुभमन गिल ने शतक जड़ा जबकि केएल राहुल शतक से चूक गए थे. भारतीय टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-2 से पीछे है.
उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ राज्य के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री पद पर बने रहने वाले पहले नेता बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री रहे पंडित गोविंद बल्लभ पंत का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. CM योगी अब तक 8 साल और 132 दिन का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं जबकि गोविंद बल्लभ का कुल कार्यकाल 8 साल और 127 दिन का था.
आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने सियाचिन में अग्रिम चौकियों का किया दौरा, जवानों से की मुलाकात
थल सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने रविवार को सियाचीन की एक अग्रिम चौकी का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने 18 जम्मू-कश्मीर राइफल्स के जवानों और अधिकारियों से बातचीत की. भारतीय सेना ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए इसकी जानकारी दी है. इससे पहले शनिवार को सेना प्रमुख ने ‘रुद्र’ नामक एक नई ऑल-आर्म्स ब्रिगेड के गठन की घोषणा की थी.
बौद्ध आस्था का प्रमुख केंद्र चीन स्थित शाओलिन टेंपल के प्रमुख मठाधीश शी योंगजीन (Shi Yongxin) विवादों में फंस गए हैं. शाओलिन टेंपल से जारी बयान के अनुसार शी योंगजीन के खिलाफ 'भ्रष्टाचार', और 'कई महिलाओं के साथ अनैतिक संबंध रखने',और 'बच्चे पैदा करने' के आरोपों की जांच की जा रही है.
दिल्ली वालों की नाइटलाइफ अब होगी और भी फूडी! सरकार ने तैयार किया प्लान, जानें पूरी डिटेल
दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने बताया है कि सरकार राजधानी में फूड ट्रक लगाने की तैयारी कर रही है. ये फूड ट्रक दिल्ली की नाइटलाइफ को बेहतर बनाने के लिए कनॉट प्लेस, चांदनी चौक जैसे इलाकों में लगाए जाएंगे, जो रात 10:00 बजे से 1:00 बजे तक फूड उपलब्ध कराएंगे. इस दौरान यहां मनोरंजन के लिए लाइव म्यूज़िक की भी व्यवस्था होगी.
भारत का पहला प्राइवेट AI यूनिवर्सिटी यूपी में शुरू, टीचर- किसानों सहित इन लोगों मिलेगी ट्रेनिंग
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन्नाव में भारत के पहले निजी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-संवर्धित बहु-विषयक विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया है. ये विश्वविद्यालय चंडीगढ़ विश्वविद्यालय द्वारा स्थापित किया गया है. UP सरकार एआई प्रज्ञा योजना के तहत 10 लाख लोगों को AI, डेटा एनालिटिक्स, मशीन लर्निंग और साइबर सुरक्षा का प्रशिक्षण देने की योजना बना रही है.
दिल्ली-NCR में अब तक की सबसे बड़ी मॉक ड्रिल की तैयारी पूरी, 29 जुलाई से 1 अगस्त तक चलेगा अभ्यास
दिल्ली-NCR में आपदा से निपटने की तैयारियों को परखने के लिए 29 जुलाई से 01 अगस्त तक मेगा मॉक ड्रिल 'EXERCISE SURAKSHA CHAKRA' आयोजित की जा रही है. इस दौरान दिल्ली- NCR के 18 ज़िलों में एक बड़े भूकंप की स्थिति को सिमुलेट किया जाएगा. ये अभ्यास NDMA, भारतीय सेना और दिल्ली, हरियाणा और UP सरकारों के संयुक्त प्रयास से आयोजित किया जा रहा है.
भारत-पाक मैच के समर्थन में उतरे सौरव गांगुली, बोले- खेल रुकना नहीं चाहिए, आतंकवाद...
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट संबंध जारी रहने चाहिए. ये बयान उन्होंने एशिया कप 2025 में होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर दिया है. एशिया कप में भारत और पाकिस्तान को UAE और ओमान के साथ एक ही ग्रुप में रखा गया है. टूर्नामेंट में 14 सितंबर को दोनों टीमें आमने-सामने होंगी.
'24 घंटे में मार देंगे गोली', बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को मिला धमकी भरा मैसेज, जांच शुरू
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को अज्ञात व्यक्ति द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई है. ये धमकी सम्राट चौधरी के एक समर्थक के मोबाइल फोन पर भेजे गए मैसेज के ज़रिए दी गई है. अब तक इस संबंध में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है, लेकिन पुलिस ने धमकी भरे संदेश के आधार पर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल उपमुख्यमंत्री की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
जोधपुर में शुरू हुआ भारत-सिंगापुर संयुक्त सैन्य अभ्यास 'बोल्ड कुरुक्षेत्र 2025'
राजस्थान के जोधपुर में भारत और सिंगापुर की सेनाओं के बीच 14वां संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘बोल्ड कुरुक्षेत्र 2025’ शुरु हो गया है. ये सैन्य अभ्यास 4 जुलाई तक जारी रहेगा. इस सैन्य अभ्यास में सिंगापुर की 42 आर्मर्ड रेजीमेंट, जो 4 सिंगापुर आर्मर्ड ब्रिगेड का हिस्सा है, और भारतीय सेना की मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री रेजीमेंट भाग ले रही हैं.
aajtak.in