पहलगाम में आतंकी हमले की जांच एनआईए ने आधिकारिक तौर पर शुरू कर दी है. हमले में चार आतंकी शामिल थे, जिनमें से तीन पाकिस्तान के और एक स्थानीय आतंकी आदिल थोकर था. सूत्रों के अनुसार, आतंकी 20 से 22 घंटे चलकर बैसरन घाटी पहुंचे और हमले को अंजाम दिया. समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा गई. पिछले दो दिनों में 272 पाकिस्तानी नागरिक अटारी-वाघा बॉर्डर (Attari Wagah Border) के जरिए भारत छोड़ चुके हैं. मंदसौर में एक दुर्घटना में 6 से 7 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ तनाव बढ़ने के चलते EAM एस जयशंकर और NSA अजीत डोभाल ब्राजील में होने वाली BRICS विदेश मंत्रियों और NSA की बैठक को स्किप का फैसला किया है. पढ़े रविवार शाम की पांच बड़ी खबरें...
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है और कई घायलों का इलाज अभी भी अस्पताल में चल रहा है. हमले की जांच में कई सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं. सूत्रों के अनुसार, आतंकी करीब 20 से 22 घंटे जंगलों में जलकर बैसरन घाटी में पहुंचे और हिंदुओं के खिलाफ घातक हमले को अंजाम दिया. वहीं, सुरक्षाबल आतंकियों की तलाश में तेजी से अभियान चला रहे हैं, कई लोग हिरासत में लिए गए हैं. देशभर में लोग पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार एक्शन की मांग कर रहे हैं.
समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा गईं, जब उनका काफिला तेज रफ्तार से लोधा थाना इलाके के खेरेश्वर चौराहा हाईवे से गुजर रहा था. इस टक्कर में कई वाहनों को नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने रामजीलाल सुमन के काफिले को काले झंडे दिखाए.
पिछले दो दिनों में 272 पाकिस्तानी नागरिक अटारी-वाघा बॉर्डर (Attari Wagah Border) के जरिए भारत छोड़ चुके हैं. रविवार को और भी पाकिस्तानी नागरिकों के जाने की उम्मीद है, क्योंकि समयसीमा खत्म हो रही है. यह कार्रवाई 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकियों द्वारा किए गए हमले के बाद हुई, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी. सरकार ने 12 तरह के शॉर्ट-टर्म वीजा धारकों को भारत छोड़ने का निर्देश दिया है. मेडिकल वीजा वालों के लिए समयसीमा 29 अप्रैल तक है. अधिकारियों के मुताबिक, महाराष्ट्र में रह रहे 107 पाकिस्तानी नागरिकों का पता नहीं चल पाया है.
4. MP के मंदसौर में बड़ा हादसा, वैन कुएं में गिरने से 6-7 लोगों की मौत की आशंका, रेस्क्यू जारी
मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के संजीत क्षेत्र स्थित कछारिया गांव में रविवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया. नारायणगढ़ थाना क्षेत्र में एक वैन सड़क से फिसलकर अचानक कुएं में गिर गई, जिसमें जिसमें 11 लोग सवार थे. इस दुर्घटना में 6 से 7 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है. वाहन में सवार चार लोग तैरकर बाहर निकल आए, जिन्हें तत्काल अस्पताल भेजा गया. वहीं, एक व्यक्ति जो कुएं में उतरा था लोगों को बचाने के लिए, उसकी भी दम घुटने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कुएं में जहरीली गैस भी फैली हुई है, जिससे राहत कार्य में अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है.
5. BRICS की अहम बैठक में शामिल नहीं होंगे विदेश मंत्री और NSA डोभाल, पहलगाम हमले के बाद लिया फैसला
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के चलते भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने ब्राजील में 30 अप्रैल को होने वाली BRICS विदेश मंत्रियों और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक में शामिल नहीं होने का फैसला किया है. इनकी गैरमौजूदगी में भारतीय BRICS शेरपा बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.
aajtak.in