Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 26 मई 2025 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 26 मई, 2025 की खबरें और समाचार: मई 2025 में मौसम असामान्य रूप से व्यवहार कर रहा है, जिसमें भारी बारिश और तूफान शामिल हैं. मॉनसून की जल्दी शुरुआत और सामान्य से अधिक बारिश की संभावना है, लेकिन गर्मी का खतरा भी बना हुआ है.

Advertisement
गुरुग्राम में बारिश के बाद उखड़े पेड़ के नीचे दबी कार (तस्वीर: PTI) गुरुग्राम में बारिश के बाद उखड़े पेड़ के नीचे दबी कार (तस्वीर: PTI)

aajtak.in

  • v,
  • 26 मई 2025,
  • अपडेटेड 10:26 AM IST

मई 2025 में मौसम असामान्य रूप से व्यवहार कर रहा है, जिसमें भारी बारिश और तूफान शामिल हैं. मॉनसून की जल्दी शुरुआत और सामान्य से अधिक बारिश की संभावना है, लेकिन गर्मी का खतरा भी बना हुआ है. वहीं, शेयर मार्केट खुलने के साथ ही सेंसेक्स (Sensex) जोरदार तेजी लेते हुए 81,928.95 पर ओपन हुआ और कुछ देर में ही 780 अंकों की छलांग लगाते हुए 82,497 पर कारोबार करता नजर आया. तो वहीं Nifty एक बार फिर 25,000 के पार निकल गया. पढ़िए आज सुबह की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

1- जुलाई वाली मॉनसूनी तबाही मई में! अचानक बारिश, आंधी-तूफान के खतरे क्या हैं, क्या अलर्ट कर रहे मौसम वैज्ञानिक

मई 2025 में मौसम असामान्य रूप से व्यवहार कर रहा है, जिसमें भारी बारिश और तूफान शामिल हैं. मॉनसून की जल्दी शुरुआत और सामान्य से अधिक बारिश की संभावना है, लेकिन गर्मी का खतरा भी बना हुआ है. लोगों को बाढ़, भूस्खलन और अन्य खतरों से सतर्क रहने की जरूरत है. 

2- मुंबई में मूसलधार बारिश का कहर, 96 इमारतें कराई गईं खाली, कई इलाकों में येलो अलर्ट

IMD के मुताबिक, इस साल दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने वक्त से पहले ही महाराष्ट्र में दस्तक दे दी है और अगले कुछ दिनों में मुंबई में तेज़ बारिश के साथ पूरी तरह एक्टिव होने की उम्मीद है.

3- बांग्लादेश में हड़ताल और कामबंदी, वेतन देने के पैसे नहीं... चुनाव भी लटक गया, यूनुस बोले- युद्ध जैसी स्थिति से गुजर रहा है देश!

Advertisement

बांग्लादेश की स्थिति डंवाडोल है. सचिवालय में प्रदर्शन हो रहा है, राजस्व अधिकारी काम नहीं कर रहे हैं और आज से प्राथमिक शिक्षकों ने भी अनिश्चित काम के लिए कामबंदी की घोषणा कर दी है. इस बीच मोहम्मद यूनुस ने कहा है कि देश युद्ध से हालात से गुजर रहा है. 

4- भारत ने रचा इतिहास... तो शेयर बाजार ने ऐसे किया सलाम, Nifty फिर 25000 के पार

शेयर मार्केट खुलने के साथ ही सेंसेक्स (Sensex) जोरदार तेजी लेते हुए 81,928.95 पर ओपन हुआ और कुछ देर में ही 780 अंकों की छलांग लगाते हुए 82,497 पर कारोबार करता नजर आया. तो वहीं Nifty एक बार फिर 25,000 के पार निकल गया.

5- क्रिकेट के विवाद में युवक को दौड़ा-दौड़ा कर घोंपा चाकू, घर से बुलाकर किया था हमला

गोपालगंज में क्रिकेट खेलने के विवाद को लेकर एक युवक को घर से बुलाकर, चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. जख्मी युवक के शरीर पर पांच बार चाकू से हमला किया गया है. मामले में फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं.

 
---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement