आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 24 जुलाई, 2025 की खबरें और समाचार: भारत और यूके बीच मुक्त व्यापार समझौता हो गया है. वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में ऋषभ पंत चोट के बावजूद भारत की पहली पारी में दोबारा बैटिंग के लिए उतरे. इन खबरों के अलावा, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया की बड़ी टेक कंपनियों को भारत समेत दूसरे देशों से हायरिंग करने को मना किया है. पढ़ें गुरुवार शाम की 10 बड़ी खबरें.
भारत-UK के बीच हो गई डील... अब कपड़े-जूते समेत ये चीजें हो जाएंगी सस्ती, देखें लिस्ट!
भारत और यूके बीच मुक्त व्यापार समझौता हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटिश पीएम किएर स्टार्मर के लंदन में मुलाकात के दौरान फ्री ट्रेड डील पर हस्ताक्षर हुए हैं. इस डील से दोनों देशों के आम लोगों का भी फायदा होगा. दवाई से लेकर इलेक्ट्रॉनिक और फैशन तक के सामान सस्ते हो जाएंगे.
मैनचेस्टर के मैदान को चूमा... घायल ऋषभ पंत की एंट्री पर मैदान में जमकर बजीं तालियां, VIDEO
इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में भारतीय टीम के उप-कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत चोट के बावजूद भारत की पहली पारी में दोबारा बैटिंग के लिए उतरे. पंत जब दोबारा बैटिंग करने उतरे तो उन्होंने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान को चूमा. वो थोड़ा इमोशनल भी नज़र आए, इस दौरान दर्शकों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया.
फिर भारत के खिलाफ ट्रंप का कदम, Google और माइक्रोसॉफ्ट से कहा- मत करो इंडिया से हायरिंग
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया की बड़ी टेक कंपनियों को भारत समेत दूसरे देशों से हायरिंग करने को मना किया है. इन कंपनियों में Google, Microsoft, Meta जैसे नाम शामिल हैं. ट्रंप ने AI Summit के दौरान टेक इंडस्ट्री में ग्लोबल माइंडेस्ट की आलोचना की. उन्होंने कहा कि इस वजह से अमेरिकी टैलेंट को इग्नोर किया जा रहा है.
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी भारतीय टीम, सामने आया शेड्यूल
भारत-इंग्लैंड के बीच अगले साल पांच टी20 और तीन वनडे मैच खेले जाएंगे. वनडे और टी20 दोनों सीरीज इंग्लैंड में ही जुलाई 2026 में आयोजित होगी. टी20 सीरीज की शुरुआत 1 जुलाई को डरहम में होगी. फिर 4 जुलाई, 7 जुलाई, 9 जुलाई और 11 जुलाई को बाकी के टी20 मुकाबले खेले जाएंगे. वनडे सीरीज का पहला मुकबला 14 जुलाई को होगा.
'पंजाब में 13 हजार अत्याधुनिक स्टेडियमों का निर्माण होगा', सीएम भगवंत मान का ऐलान
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ऐलान किया है कि राज्य सरकार जल्द ही पूरे पंजाब में 13,000 अत्याधुनिक स्टेडियमों का निर्माण शुरू करेगी. पहले चरण के तहत 3083 स्टेडियमों का निर्माण कार्य जारी है. उन्होंने कहा कि पंजाब के युवाओं की असीम ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाने के लिए खेलों को बढ़ावा देने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
सुप्रीम कोर्ट ने कन्नड़ अभिनेता दर्शन और अन्य आरोपियों को मिली जमानत पर कर्नाटक हाईकोर्ट को जमकर फटकार लगाई. CJI जस्टिस बीआर गवई की अध्यक्षता वाली बेंच ने कर्नाटक हाईकोर्ट की कड़ी आलोचना करते हुए सवाल किया कि क्या हर ज़मानत याचिका में एक जैसा आदेश पारित किया जाता है. ये केस 33 वर्षीय रेणुकास्वामी की हत्या से जुड़ा है.
RBI Action: कहीं इस बैंक में तो नहीं आपका खाता? लाइसेंस रद्द... जानिए ग्राहकों का अब क्या होगा
भारतीय रिज़र्व बैंक ने कर्नाटक बेस्ड कारवार अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है. लाइसेंस रद्द होने के साथ ही कारवार सहकारी बैंक को बैंकिंग बिजनेस से तत्काल प्रभाव से बैन किया गया है. इसके पीछे बड़ा कारण बैंक के पास पर्याप्त पूंजी का न होना और आगे के लिए आय की संभावनाएं नहीं होना बताया गया है.
भारत में 50% तक बढ़ गई दिल की बीमारियों की दवा की बिक्री! क्या है कारण, डॉक्टर्स से जानें
भारत में पिछले पांच सालों के बीच हार्ट संबंधित दवाओं की बिक्री में 50 प्रतिशत का उछाल आया है. मुंबई बेस्ड दवा कंपनी फार्मारैक की एक नई रिपोर्ट के अनुसार, साल 2021 से 2025 के बीच दिल से जुड़ी दवाओं की बिक्री 1,761 करोड़ से बढ़कर 2,645 डॉलर करोड़ हो गई है. ये आंकड़ा हर साल 10.7 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है.
रूस में 50 लोगों को लेकर उड़ान भर रहा यात्री विमान लापता, चीनी सीमा के नजदीक अचानक हुआ रडार से गायब
रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्र में लगभग 50 लोगों को ले जा रहा यात्री विमान गुरुवार को लापता हो गया. ये An-24 यात्री विमान था, जो साइबेरिया की एंगारा एयरलाइंस द्वारा संचालित किया जा रहा था. ये हादसा उस समय हुआ जब विमान चीन की सीमा से लगे टाइंडा शहर के नज़दीक पहुंच रहा था. इलाके का मौसम और दुर्गमता सर्च ऑपरेशन में चुनौती पैदा कर रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के आगरा में धर्म परिवर्तन का रैकेट अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम कर रहा था. आगरा पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने खुलासा करते हुए बताया कि धर्मांतरण की यह साजिश भारत के कई राज्यों के साथ-साथ नेपाल, भूटान और कश्मीर, सिलीगुड़ी तक फैली हुई थी.
aajtak.in