Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 23 जनवरी 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 23 जनवरी 2024 की खबरें और समाचार: राम मंदिर आम जनता के लिए खुलते ही भक्तों का रेला लग गया है. यहां रात से ही लंबी कतार लगने का सिलसिला शुरू हो गया है. वहीं, राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद दुबई का बुर्ज खलीफा भी राममय नजर आया. इतना ही नहीं अमेरिका तक समेत पूरी दुनिया में प्राण प्रतिष्ठा का जश्न मनाया गया.

Advertisement
राम मंदिर (File Photo) राम मंदिर (File Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:17 AM IST

राम मंदिर आम जनता के लिए खुलते ही भक्तों का रेला लग गया है. यहां रात से ही लंबी कतार लगने का सिलसिला शुरू हो गया है. वहीं, राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद दुबई का बुर्ज खलीफा भी राममय नजर आया. इतना ही नहीं अमेरिका तक समेत पूरी दुनिया में प्राण प्रतिष्ठा का जश्न मनाया गया. पढ़ें, मंगलवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

1. राम मंदिर पब्लिक के लिए खुलते ही लगा भक्तों का रेला, रात से ही लगने लगी Ayodhya Dham में लंबी लाइनें

अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है. ऐसे में अब उद्धाटन के अगले दिन यानी की आज से ही भक्तों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है. हजारों की संख्या में लोग देर रात से ही मंदिर के बाहर जुटना शुरू हो गए.

2. दुबई का बुर्ज खलीफा भी हुआ राममय, US से लेकर पूरी दुनिया में मनाया गया प्राण प्रतिष्ठा का जश्न

500 साल बाद रामलला अयोध्या के राम मंदिर में विराजमान हो गए हैं. सोमवार को हुए प्राण प्रतिष्ठा समारोह की देश भर के साथ-साथ विदेशों में भी धूम दिखाई दी. इसी क्रम में दुबई स्थित दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा ने अपने डिसप्ले पर भगवान राम की तस्वीर को लगाया गया.

Advertisement

3. 15 किलो सोना, 18 हजार हीरे और पन्ना... सिर्फ 12 दिन में ऐसे बनकर तैयार हुए रामलला के आभूषण

रामलला के आभूषणों का निर्माण अध्यात्म रामायण, श्रीमद् वाल्मीकि रामायण, श्रीरामचरितमानस तथा आलवन्दार स्तोत्र के अध्ययन और उनमें वर्णित श्रीराम की शास्त्रसम्मत शोभा के अनुरूप शोध और अध्ययन के बाद किया गया है. भगवान राम के आभूषण बनाने में 15 किलो सोना और करीब 18 हजार हीरे और पन्ना का इस्तेमाल किया गया है.

4. ठंड-शीतलहर और घने कोहरे से नहीं राहत, ट्रेनें-फ्लाइट्स प्रभावित, पूरे उत्तर भारत के मौसम के लिए IMD का अलर्ट

उत्तर भारत में शीतलहर और ठंड का सितम जारी है. यूपी, पंजाब, हरियाणा, बिहार, राजस्थान, दिल्ली, मध्य प्रदेश और त्रिपुरा में के कई इलाकों में घने से बहुत घना कोहरा छाया हुआ है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, आने वाले 3 दिनों में शीतलहर और कोहरे से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. घने कोहरे के चलते फ्लाइट्स प्रभावित हैं. वहीं, भारतीय रेलवे की ट्रेनें भी अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं.

5. 'डेमोक्रेट्स वोटिंग में ना लें हिस्सा...,' जब America में वोटर्स के पास आया President Joe Biden का डीपफेक रोबोकॉल

अमेरिकी राज्य न्यू हैम्पशायर में मंगलवार को वोटिंग होनी है. उससे दो दिन पहले यहां वोटर्स को रोबोकॉल आने से हड़कंप मच गया है. इस फर्जी कॉल में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की तरह आवाज थी और डेमोक्रेट्स से घर पर रहने का आग्रह किया गया था. यानी चुनाव में हिस्सा ना लेने की अपील की गई थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement