आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 21 मई 2025 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से बुधवार का दिन काफी अहम रहा है. केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि वक्फ इस्लाम का अनिवार्य हिस्सा नहीं, बल्कि सिर्फ एक दान की प्रक्रिया है. भारत ने पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान में हुए एक स्कूल बस विस्फोट में उसकी कथित संलिप्तता के आरोप को सिरे से खारिज कर दिया. कोरोना वायरस एक बार फिर दुनिया में अपनी मौजूदगी का एहसास कराने लगा है. चीन, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के शीर्ष नेताओं ने CPEC को अफगानिस्तान तक एक्सपैंड करने पर सहमति जताई है. सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को दिल्ली हाई कोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया.
'वक्फ इस्लाम का जरूरी हिस्सा नहीं, सिर्फ दान है', केंद्र सरकार की सुप्रीम कोर्ट में दलील
केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि वक्फ इस्लाम का अनिवार्य हिस्सा नहीं, बल्कि सिर्फ एक दान की प्रक्रिया है. सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने अदालत को बताया कि वक्फ बोर्ड सिर्फ धर्मनिरपेक्ष कामकाज करते हैं, जबकि मंदिर पूरी तरह धार्मिक संस्था होते हैं और उनका प्रबंधन मुस्लिम व्यक्ति भी संभाल सकता है.
भारत ने पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान में हुए एक स्कूल बस विस्फोट में उसकी कथित संलिप्तता के आरोप को सिरे से खारिज कर दिया. भारत ने इसे दुनिया को गुमराह करने का एक नाकाम प्रयास करार दिया है. विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को एक सख्त बयान जारी कर कहा कि पाकिस्तान का यह आरोप न केवल बेबुनियाद है, बल्कि ध्यान भटकाने की एक और रणनीति है.
ब्रिटेन में कोविड से मरने वालों की संख्या एक हफ्ते में दो गुना बढ़ी, फिर डरा रही कोरोना की रफ्तार!
कोरोना वायरस एक बार फिर दुनिया में अपनी मौजूदगी का एहसास कराने लगा है. हालात अभी वैसे गंभीर नहीं हैं जैसे पहले थे, लेकिन कुछ देशों में इसके मामलों में अचानक तेजी जरूर चिंता बढ़ा रही है. सबसे ज्यादा असर इस बार ब्रिटेन में देखा जा रहा है, जहां कोविड-19 से होने वाली मौतों की संख्या सिर्फ एक हफ्ते में लगभग दोगुनी हो गई है.
चीन, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के शीर्ष नेताओं ने त्रिपक्षीय सहयोग को गहरा करने और चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (CPEC) को अफगानिस्तान तक एक्सपैंड करने पर सहमति जताई है. इसका ऐलान पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार, चीनी विदेश मंत्री वांग यी, और अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी के बीच हुई एक अनौपचारिक त्रिपक्षीय बैठक के बाद किया गया है.
जज के घर कैश मिलने का मामला, SC ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ FIR की मांग वाली याचिका की खारिज
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को दिल्ली हाई कोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया. यह मामला उनके आधिकारिक आवास से नकदी बरामदगी से जुड़ा है. जस्टिस अभय एस. ओका और जस्टिस उज्जल भुइयां की बेंच ने कहा कि इस मामले में पहले उचित प्राधिकरणों के समक्ष शिकायत दर्ज करानी होगी.
aajtak.in