खबरों के लिहाज से रविवार का दिन खास है. कतर में आज (20 नवंबर) से फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत हो रही है. 4 साल के अंतर पर होने वाला फुटबॉल वर्ल्ड कप अब लौटा है, बीच में कोरोना का काल भी दुनिया ने देखा था. ऐसे में अब फुटबॉल फैन्स के लिए एक बार फिर झूमने का मौका है.
आसमान में Smog की चादर, ठंड ने बिगाड़ी दिल्ली-NCR की हवा, जानें आज का AQI
उत्तर भारत में ठंड के साथ-साथ प्रदूषण ने भी कहर बरपाना शुरू कर दिया है. तापमान में गिरावट के बाद दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में हवा का हाल बिगड़ता जा रहा है. वहीं, दिल्ली में तापमान के लिहाज से रोज नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. शनिवार को यहां इस सीजन का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया. इसके साथ प्रदूषण का कहर भी बढ़ता नजर आ रहा है. राजधानी में आज (20 नवंबर) सुबह करीब 7 बजे हवा की गुणवत्ता खराब दर्ज की गई. हालांकि ये बेहद खराब के बहुत करीब रही. SAFAR के मुताबिक, रविवार सुबह 7 बजे दिल्ली का औसत AQI 297 दर्ज किया गया. वहीं, एनसीआर में भी हवा का हाल बिगड़ता नजर आया. आने वाले दिनों स्थिति और बिगड़ने के आसार हैं.
दुनियाभर के फुटबॉल फैन्स के लिए उत्सव शुरू हो रहा है. कतर में आज (20 नवंबर) से फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत हो रही है. 4 साल के अंतर पर होने वाला फुटबॉल वर्ल्ड कप अब लौटा है, बीच में कोरोना का काल भी दुनिया ने देखा था. ऐसे में अब फुटबॉल फैन्स के लिए एक बार फिर झूमने का मौका है.
गाजियाबाद: रेडिशन ब्लू होटल के मालिक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
गाजियाबाद के कौशांबी में मौजूद रेडिशन ब्लू होटल के मालिक ने दिल्ली में आत्महत्या कर ली है. होटल मालिक का नाम अमित जैन था. दिल्ली के कॉमनवेल्थ विलेज में फांसी लगाकर उन्होंने सुसाइड कर ली. अब दिल्ली पुलिस उनका पोस्टमार्टम करवा रही है. साथ ही पुलिस आत्महत्या के कारणों की भी जांच करने में जुटी है. दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक दोपहर तकरीबन 12 बजे के आस पास पुलिस को जानकारी मिली थी कि ईस्ट दिल्ली खेलगांव में बने फ्लैट में एक शख्स ने सुसाइड किया है. पुलिस मौके पर पहुंची तो फ्लैट में अमित जैन की लाश फंखे से लटकी हुई थी.
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान हमले के बाद फिर लॉन्ग मार्च शुरू करने की योजना बना रहे हैं. इसके लिए उन्होंने अपने समर्थकों से 26 नवंबर को रावलपिंडी पहुंचने की अपील की है. इमरान यहीं अपने लॉन्ग मार्च को लेकर आगे की रणनीति की घोषणा करेंगे. इमरान खान ने अपने आवास से अपने कार्यकर्ताओं को ऑनलाइन संबोधित करते हुए कहा कि इस नाजुक मोड़ पर देश तटस्थ नहीं रह सकता. उन्होंने कहा कि 26 नवंबर को रावलपिंडी पहुंचें, जहां मैं आपसे मिलूंगा और अगले कदम की जानकारी दूंगा.
अनंतनाग: आतंकियों की अंधाधुंध फायरिंग में लश्कर का ही आतंकी मारा गया, पुलिस टीम पर किया था हमला
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकियों ने पुलिस की विशेष जांच इकाई (एसआईयू) पर जानलेवा हमला कर दिया. जानकारी के मुताबिक एसआईयू का तलाशी दल जब आतंकियों के संदिग्ध ठिकाने पर पहुंचा तभी छुपे आतंकवादियों ने उनपर फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान टीम के साथ मौजूद लश्कर के हाइब्रिड टेररिस्ट कुलगाम के सज्जाद को गोली लग गई. खोजी दल उसे आनन-फानन में उसे स्थानीय अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
aajtak.in