Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 20 मई 2025 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 20 मई, 2025 की खबरें और समाचार: पाकिस्तान कैबिनेट ने जनरल असीम मुनीर को फील्ड मार्शल बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. केंद्र सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय से आग्रह किया कि वह अंतरिम आदेश पारित करने के लिए वक्फ (संशोधन) अधिनियम की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई को तीन मुद्दों तक सीमित रखें. अमेरिका और ईरान के बीच चार दौर की परमाणु वार्ता हो चुकी है लेकिन वार्ता किसी समझौते तक नहीं पहुंच पाई है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार पर कड़ी आलोचना की. आईपीएल 2025 का फाइनल मैच 3 जून को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

Advertisement
पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष असीम मुनीर का प्रमोशन हुआ पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष असीम मुनीर का प्रमोशन हुआ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2025,
  • अपडेटेड 6:34 PM IST

पाकिस्तान कैबिनेट ने जनरल असीम मुनीर को फील्ड मार्शल बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. भारत से मुंह की खाने के बावजूद शहबाज सरकार ने आर्मी चीफ का प्रमोशन कर दिया. केंद्र सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय से आग्रह किया कि वह अंतरिम आदेश पारित करने के लिए वक्फ (संशोधन) अधिनियम की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई को तीन मुद्दों तक सीमित रखे, जिनमें 'कोर्ट, यूजर और डीड' द्वारा घोषित वक्फ संपत्तियों को डि-नोटिफाई करने का बोर्डों का अधिकार भी शामिल है. अमेरिका और ईरान के बीच चार दौर की परमाणु वार्ता हो चुकी है लेकिन वार्ता किसी समझौते तक नहीं पहुंच पाई है. अब ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई समझौते के लिए अमेरिका की मांगों पर भड़क गए हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार पर कड़ी आलोचना की, सवाल उठाते हुए कहा कि अगर 17 अप्रैल को सुरक्षा कारणों से उनकी कश्मीर यात्रा रद्द हुई, तो वहां टूरिस्ट भेजना क्यों उचित था, जिससे उनकी जान जोखिम में पड़ी. आईपीएल 2025 का फाइनल मैच 3 जून को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. मंगलवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की कई बैठकों के दौरान यह निर्णय लिया गया है. पहले के शेड्यूल के मुताब‍िक आईपीएल 2025 का फाइनल कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होना था. पढ़ें आज शाम की पांच बड़ी खबरें.

Advertisement

1. भारत से मुंह की खाने का इनाम! PAK आर्मी चीफ असीम मुनीर का प्रमोशन, फील्ड मार्शल बनाया गया

पाकिस्तान की कैबिनेट ने मंगलवार को बड़ा फैसला लिया है. कैबिनेट ने जनरल असीम मुनीर को फील्ड मार्शल बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. पाकिस्तान में फील्ड मार्शल का पद पाकिस्तानी सशस्त्र बलों में सर्वोच्च पद है. जनरल असीम मुनीर देश के इतिहास में दूसरे फील्ड मार्शल बन गए हैं, इससे पहले अयूब खान 1959-1967 के बीच इस पद के कार्यरत थे. शहबाज सरकार ने ये फैसला इसलिए लिया है ताकि वह दुनिया को ये संदेश दे सके कि आर्मी चीफ मुनीर ने पाक को जीत दिला दी है. इसलिए उनका प्रमोशन किया गया है.

2. 'संविधान के उल्लंघन का ठोस सबूत लाएं तभी होगा हस्तक्षेप...', वक्फ कानून पर CJI ने खींच दी लक्ष्मण रेखा

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई हुई. मुख्य न्यायाधीश भूषण रामकृष्ण गवई की अध्यक्षता वाली दो सदस्यीय पीठ ने पक्ष और विपक्ष की दलीलें सुनीं. बेंच में दूसरे जज जस्टिस ऑगस्टिन जॉर्ज मसीह थे. सुनवाई के दौरान सीजेआई ने संसद से पारित कानूनों की संवैधानिकता को लकर एक महत्वपूर्ण टिप्पणी की. उन्होंने वक्फ (संशोधन) अधिनियम को चुनौती देने वाले याचिकाकर्ताओं से कहा, 'संसद द्वारा पारित कानूनों में संवैधानिकता की धारणा होती है और कोई कानून संवैधानिक नहीं है इसका जब तक कोई ठोस मामला सामने नहीं आता, अदालतें इसमें हस्तक्षेप नहीं कर सकतीं.'

3. परमाणु समझौैते के लिए अमेरिका ने रखी ऐसी शर्त, भड़के खामेनेई बोले, 'यह अपमानजनक'

अमेरिका और ईरान के बीच चल रही परमाणु वार्ता से कोई नतीजा निकलता नहीं दिख रहा है. यूरेनियम संवर्धन को लेकर दोनों देशों में तनातनी मची है और इसी बीच ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई अमेरिका पर भड़क गए हैं. खामेनेई का कहना है कि अमेरिका ईरान को यूरेनियम संवर्धन से रोक रहा है जो उसके लिए अपमानजनक है. उनका कहना है कि परमाणु समझौते के लिए अमेरिका ईरान के सामने बहुत ज्यादा शर्तें रख रहा है.

4. 'जब खतरा था तो PM नहीं गए, फिर टूरिस्टों को क्यों भेजा?', पहलगाम हमले को लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे का सवाल

Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछा है कि सुरक्षा कारणों के कारण अगर उन्होंने अपनी 17 अप्रैल की कश्मीर यात्रा रद्द कर दी तो फिर टूरिस्टों को वहां क्यों जाने दिया? उनके जान जोखिम में क्यों डाले? उन्होंने, कहा कि पाक के साथ हम छिटपुट जंग लड़ रहे हैं. मल्लिकार्जुन खड़गे 'प्रगतियत्ता कर्नाटक - समर्पण संकल्प' कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कर्नाटक में हैं. यहीं से उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोला है.

5. कोलकाता नहीं अहमदाबाद में होगा आईपीएल फाइनल, प्लेऑफ के इन मैचों के वेन्यू में भी हुआ बदलाव

इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग 2025 (IPL Final 2025) के फाइनल को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. IPL फाइनल अब ताजा शेड्यूल के मुताब‍िक अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 3 जून को होगा. मंगलवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की कई बैठकों के दौरान यह निर्णय लिया गया. यह भी समझा जाता है कि अहमदबाद 1 जून को क्वाल‍िफायर 2 की भी मेजबानी करेगा. हालांकि, प्लेऑफ के पहले दो मैच यानी क्वाल‍िफायर 1 और एलिमिनेटर - क्रमशः 29 मई और 30 मई को मुल्लांपुर, न्यू चंडीगढ़ में खेले जा सकते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement