Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 19 मई 2025 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 19 मई, 2025 की खबरें और समाचार: तुर्की को पाकिस्तान प्रेम लगातार भारी पड़ रहा है. भारत में अपना कारोबार कर रही तुर्किश कंपनियों का बुरा हाल है. सु्प्रीम कोर्ट के नव नियुक्त मुख्य न्यायाधीश (CJI) बीआर गवई ने महाराष्ट्र दौरे के दौरान प्रोटोकॉल का पालन नहीं होने पर गहरी चिंता जताई है.

Advertisement
तुर्की की एविएशन कंपनी को भारत के एक्शन से तगड़ा नुकसान तुर्की की एविएशन कंपनी को भारत के एक्शन से तगड़ा नुकसान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2025,
  • अपडेटेड 9:10 AM IST

खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम है. तुर्की को पाकिस्तान प्रेम लगातार भारी पड़ रहा है. भारत में अपना कारोबार कर रही तुर्किश कंपनियों का बुरा हाल है. सु्प्रीम कोर्ट के नव नियुक्त मुख्य न्यायाधीश (CJI) बीआर गवई ने महाराष्ट्र दौरे के दौरान प्रोटोकॉल का पालन नहीं होने पर गहरी चिंता जताई है. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन प्रोस्टेट कैंसर के एक गंभीर रूप से पीड़ित पाए गए हैं. बिहार की राजधानी पटना में मॉर्निंग वॉक पर निकले एक कारोबारी को हमलावरों ने बीच सड़क पर दौड़ाकर गोली मारी है. हैदराबाद को दहलाने की साजिश नाकाम हुई है. पुलिस टीम ने ISIS से जुड़े 2 संदिग्ध अरेस्ट किए हैं और विस्फोटक भी बरामद किया है. पढ़ें सोमवार सुबह की पांच बड़ी खबरें...

Advertisement

Boycott Turkey Impact: भारत का एक एक्शन... फिर तुर्की की कंपनी का निकला दम, झटके में 200 मिलियन डॉलर स्वाहा

तुर्की को पाकिस्तान प्रेम लगातार भारी पड़ रहा है. भारत में अपना कारोबार कर रही तुर्किश कंपनियों का बुरा हाल है. इसका ताजा उदाहरण Turkish Aviation Company Celebi है. जी हां, बीते गुरुवार को ही भारत सरकार ने तुर्की की इस ग्राउंड हैंडलिंग सर्विस प्रोवाइडर कंपनी सेलेबी एविएशन सिक्योरिटी क्लियरेंस तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया था और भारत के इस एक्शन का ऐसा असर हुआ कि दो ही दिन में कंपनी की वैल्यूएशन एक तिहाई घट गई. यही नहीं कंपनी के भारत में काम कर रहे करीब 3800 कर्मचारियों की नौकरी (Celebi Job Cut Crisis) भी संकट में आ गई.  

CJI के लिए क्या है प्रोटोकॉल? महाराष्ट्र दौरे पर क्यों नाराज हुए मुख्य न्यायाधीश गवई, बाद में पहुंचे चीफ सेक्रेटरी, डीजीपी और पुलिस कमिश्नर

सु्प्रीम कोर्ट के नव नियुक्त मुख्य न्यायाधीश (CJI) बीआर गवई ने रविवार को महाराष्ट्र दौरे के दौरान प्रोटोकॉल का पालन नहीं होने पर गहरी चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि जब वे मुंबई पहुंचे तो महाराष्ट्र के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और मुंबई पुलिस कमिश्नर जैसे वरिष्ठ अधिकारी उनकी अगवानी के लिए मौजूद नहीं थे. हालांकि, सीजेआई की टिप्पणी के कुछ घंटे बाद दूसरे कार्यक्रम में तीनों अधिकारियों की मौजूदगी देखी गई.

Advertisement

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन को हुआ प्रोस्टेट कैंसर, गंभीर बीमारी हड्डियों तक फैली

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन प्रोस्टेट कैंसर के एक गंभीर रूप से पीड़ित पाए गए हैं, जो अब हड्डियों तक फैल चुका है. रविवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई. 82 वर्षीय बाइडेन को शुक्रवार को इसकी जानकारी मिली, जब उन्होंने मूत्र संबंधी लक्षणों की शिकायत की थी. उनके परिवार और डॉक्टर इस समय संभावित इलाज के विकल्पों पर विचार कर रहे हैं.

पटना में मॉर्निंग वॉक पर निकले कारोबारी पर हमला, बीच सड़क पर दौड़ाकर मारी गोली

बिहार के पटना में कुछ बदमाशों ने एक कारोबारी पर जानलेवा हमला किया. घटना बेऊर थाना इलाके की है जहां बैंक्वेट हॉल संचालक संजय कुमार को मॉर्निंग वॉक करते वक्त अपराधियों ने गोली मार दी. अपराधियों में बीच सड़क पर उनको दौड़ाकर अपना निशाना बनाया. कारोबारी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हैदराबाद को दहलाने की साजिश नाकाम, ISIS से जुड़े 2 संदिग्ध अरेस्ट, विस्फोटक भी बरामद

तेलंगाना पुलिस ने आंध्र प्रदेश की पुलिस के साथ मिलकर एक बड़ी आतंकी साजिश को असफल कर दिया है. हैदराबाद में बम विस्फोट की कोशिश को नाकाम किया गया है. आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की इस संयुक्त कार्रवाई में आईएसआईएस से जुड़े दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार भी किया गया है. इनमें से विजयनगरम से सिराज और हैदराबाद से समीर को अरेस्ट किया गया है. ये लोग कथित तौर पर हैदराबाद में डमी ब्लास्ट की योजना बना रहे थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement