Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 18 जून 2025 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 18 जून, 2025 की खबरें और समाचार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडा के कनानास्किस में जी-7 शिखर सम्मेलन के इतर कनाडाई पीएम मार्क कार्नी के साथ द्विपक्षीय बैठक की. वहीं, दिल्ली में आज भी बारिश होने के आसार हैं.

Advertisement
नरेंद्र मोदी और मार्क कार्नी नरेंद्र मोदी और मार्क कार्नी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2025,
  • अपडेटेड 9:13 AM IST

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 18 जून, 2025 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से आज का दिन अहम है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडा के कनानास्किस में जी-7 शिखर सम्मेलन के इतर कनाडाई पीएम मार्क कार्नी के साथ द्विपक्षीय बैठक की. वहीं, दिल्ली में आज भी तेज बारिश होने के आसार हैं. इनके अलावा, राजा रघुवंशी मर्डर में एक और वीडियो सामने आया है. पढ़ें बुधवार सुबह की 10 बड़ी खबरें. 

Advertisement

G7 समिट: PM मोदी और कनाडाई प्रधानमंत्री कार्नी की मीटिंग, इन मुद्दों पर हुई बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडा के कनानास्किस में जी-7 शिखर सम्मेलन के इतर कनाडाई पीएम मार्क कार्नी के साथ द्विपक्षीय बैठक की. तीसरी बार सत्ता में आने के बाद पीएम मोदी की कार्नी के साथ उनकी पहली मुलाक़ात थी. बातचीत में दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को फिर से मज़बूत करने और गहराने की मज़बूत मंशा जताई.

Delhi Rains: प्री-मॉनसून बारिश में पानी-पानी हुई दिल्ली, आज भी जमकर बरसेंगे बादल, IMD अलर्ट जारी

मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली में 18 जून के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. आज रात में बिजली के साथ तूफ़ान, हल्की से मध्यम बारिश और 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चलने की संभावना है. मंगलवार को हुई बारिश से जहां गर्मी से राहत मिली, वहीं कई इलाक़ों में जलभराव और जाम की स्थिति बनी रही. IMD का कहना है कि ऐसी ही स्थिति आज भी रह सकती है.

Advertisement

... और सोनम ने राजा को ये 'वचन' देने से कर दिया साफ इनकार, सगाई का वीडियो देख हर कोई स्तब्ध

राजा रघुवंशी की हत्या की आरोपी सोनम की शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें दोनों वचन देते दिखते हैं. राजा वादा करता है कि वो रोज़ सुबह चाय बनाएगा और हर साल वर्ल्ड टूर पर ले जाएगा. लेकिन जब सोनम से कहा जाता है कि वो राजा की पार्टीज़ पर सवाल न पूछे, तो वह हंसते हुए साफ मना कर देती है.

पटरी पर लौटेंगे भारत और कनाडा के रिश्ते, 9 महीने बाद राजदूत बहाल करने पर बनी सहमति

भारत और कनाडा ने एक-दूसरे की राजधानियों में हाई कमिश्नर फिर से नियुक्त करने पर सहमति जताई है. जी7 सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी और कनाडाई प्रधानमंत्री मार्क कार्नी की बैठक में यह अहम फ़ैसला हुआ. विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बताया कि दोनों देश अब संबंधों में स्थिरता लाने के लिए क्रमबद्ध कूटनीतिक क़दम उठाएंगे.

डोनाल्ड ट्रंप ने किया ईरानी एयरस्पेस पर अमेरिका के फुल कंट्रोल का ऐलान

इजरायल-ईरान संघर्ष के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि अमेरिका ने ईरानी एयरस्पेस पर पूरा कंट्रोल हासिल कर लिया है. उन्होंने कहा कि ईरान का एयर डिफ़ेंस, अमेरिकी तकनीक के आगे कुछ भी नहीं है. साथ ही डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर खुफ़िया एजेंसियों की तारीफ़ करते हुए कहा- खामेनेई कहां है, हमें पता है. 

Advertisement

मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, 9 साल बाद कर्मचारियों को मिलेगा रुका हुआ प्रमोशन

मध्य प्रदेश में 9 साल बाद सरकारी अफ़सरों-कर्मचारियों को प्रमोशन का रास्ता साफ़ हुआ है. मंगलवार को सीएम मोहन यादव की कैबिनेट ने प्रस्ताव मंज़ूर किया. 2016 से सुप्रीम कोर्ट में लंबित प्रमोशन में आरक्षण विवाद के चलते प्रमोशन रुके थे. अब मंज़ूरी के बाद हज़ारों कर्मचारियों को पदोन्नति मिलने का रास्ता खुल गया है.

ED के समन पर दूसरी बार भी नहीं पहुंचे रोबर्ट वाड्रा, अब वकील ने बताई ये वजह

कारोबारी रोबर्ट वाड्रा ने ईडी के समन को फिर नज़रअंदाज़ किया. वह 17 जून को मनी लॉन्ड्रिंग केस में पेश नहीं हुए. वकील ने बताया, वाड्रा कोर्ट की पूर्व अनुमति से बेटी के ग्रेजुएशन समारोह में शामिल होने विदेश गए हैं. अनुमति समन से पहले ली गई थी और ईडी को सूचित किया गया था. 10 जून को भी रॉबर्ट वाड्रा ED के समक्ष पेश नहीं हुए थे.

IND vs ENG: ट्रेन से टीम इंडिया लंदन से पहुंची लीड्स, हर्षित राणा को मिला ये बड़ा मौका

इंग्लैंड के ख़िलाफ़ आगामी टेस्ट सीरीज़ के लिए भारत की टेस्ट टीम लंदन से लीड्स पहुंच गई है. तेज़ गेंदबाज़ हर्षित राणा को कवर खिलाड़ी के रूप में शामिल किया गया है. वे टीम के अन्य सदस्यों के साथ ट्रेन से लीड्स पहुंचे, जहां 20 जून से हेडिंग्ले में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. दिल्ली के रहने वाले 23 वर्षीय राणा अब तक 2 टेस्ट खेल चुके हैं.

दिल्ली: बारिश ने खोली तैयारियों की पोल... सड़कों पर भरा पानी, धौला कुआं से एयरपोर्ट-गुड़गांव तक लगा जाम

Advertisement

दिल्ली में मंगलवार की तेज़ बारिश ने प्रशासन की मानसून तैयारियों की पोल खोल दी. धौला कुआं, एयरपोर्ट और गुड़गांव मार्ग पर भारी जलभराव से लंबा जाम लग गया. अंडरपास डूबे, गाड़ियां रेंगती रहीं और लोग घंटों फंसे रहे. स्थानीय लोगों ने कहा- हर साल यही होता है, पर स्थायी हल नहीं निकलता.

Stock Manipulation: सेबी का बड़ा एक्‍शन... एक्‍सपर्ट संजीव भसीन समेत कई लोग मार्केट से बैन, स्‍टॉक हेरफेर का मामला

मार्केट रेग्युलेटर SEBI ने IIFL से जुड़े संजीव भसीन और उनके सहयोगियों को इक्विटी मार्केट से बैन किया है. सेबी की जांच में पाया गया कि वे पंप एंड डंप स्कीम से 11.37 करोड़ का ग़ैरक़ानूनी मुनाफ़ा कमा रहे थे. अब इनसे ये राशि वसूल की जाएगी और बैंक डिपॉज़िट में फ्रीज़ रहेगी. इन लोगों को किसी भी तरह की ट्रेडिंग से भी रोक दिया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement