Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 17 अक्टूबर 2022 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 17 अक्टूबर 2022 की खबरें और समाचार: केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को आज सीबीआई ने पूछताछ के लिए समन किया है. वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष चुनने के लिए आज मतदान होगा.

Advertisement
मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो) मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 9:07 AM IST

केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को आज सीबीआई ने पूछताछ के लिए समन किया है. वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष चुनने के लिए आज मतदान होगा. दिल्ली में दिवाली से पहले ही प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है. इसके अलावा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से चार राज्यों में बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. 

1- दिल्लीः शराब घोटाले में आज सिसोदिया से पूछताछ, CBI ने सुबह 11 बजे ऑफिस बुलाया

दिल्ली की नई शराब नीति मामले की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को समन भेजा है. सीबीआई ने सिसोदिया को 17 अक्टूबर (आज) को पूछताछ के लिए अपने ऑफिस में पहुंचने के लिए कहा है.

Advertisement

2- कांग्रेस के नए अध्यक्ष के लिए मतदान आज, खड़गे और थरूर में मुकाबला

कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए 9300 डेलिगेट्स सोमवार को मतदान करेंगे. देशभर में 36 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और 67 बूथ हैं, इनमें 6 बूथ उत्तर प्रदेश में होंगे. एक बूथ पर 200 वोट डाले जाएंगे. 19 अक्टूबर को मतगणना होगी. कांग्रेस पार्टी के 137 साल के इतिहास में छठी बार चुनावी मुकाबला होने जा रहा है.

3- प्रदूषण बढ़ने से दिल्ली की हवा 'खराब', GRAP के फर्स्ट फेज की पाबंदियां लागू

राष्ट्रीय राजधानी में तापमान स्थिर रहने के साथ मौसम सुहावना है. हालांकि, दिल्ली में बारिश का दौर थमने के बाद से एक बार फिर प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है. दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में सूंचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) तेजी से बढ़ रहा है. दिवाली से पहले ही बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में 491 स्थलों पर निर्माण-विध्वंस कार्य बंद करने के निर्देश दिए गए हैं.

Advertisement

4- 40 हजार में सौदा, 'मुन्ना भाई' बने कई.... UP PET में भी नकल, कई गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में आयोजित PET यानी प्रारंभिक पात्रता परीक्षा भी सॉल्वर गैंग से नहीं बच पाई है. स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने आजमगढ़, जौनपुर, उन्नाव और प्रयागराज जिले से कई ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है, जो दूसरे की जगह पर पेपर दे रहे थे. यह पूरा सौदा 40 हजार रुपये में हुआ था. पुलिस गैंग के सरगना की तलाश में है.

5- वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर! इन राज्यों में 4 दिन बारिश की संभावना, जानें आज का मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम राज्यों जैसे- तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, माहे और कर्नाटक के अलावा लक्षद्वीप और अंडमान निकोबार के कुछ इलाकों में आज से अगले चार दिन यानी 20 अक्टूबर तक मध्यम से भारी बारिश होने के आसार है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement