Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 17 दिसंबर 2021 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

ब्रिटेन-अमेरिका समेत भारत भी ओमिक्रॉन संक्रमण की चपेट में आ गया है. भारत के 11 राज्य नए वैरिएंट की चपेट में हैं. वहीं बैंकों के प्रस्तावित निजीकरण के विरोध में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन बैंककर्मियों की हड़ताल जारी है. पढ़ें शुक्रवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement
ओमिक्रॉन वैरिएंट के केस पूरे विश्व में बढ़ते जा रहे हैं ओमिक्रॉन वैरिएंट के केस पूरे विश्व में बढ़ते जा रहे हैं

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:15 AM IST

ब्रिटेन-अमेरिका समेत भारत भी ओमिक्रॉन संक्रमण की चपेट में आ गया है. भारत के 11 राज्य नए वैरिएंट की चपेट में हैं. वहीं बैंकों के प्रस्तावित निजीकरण के विरोध में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन बैंककर्मियों की हड़ताल जारी है. पढ़ें शुक्रवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

Omicron ढाने लगा कहर... ब्रिटेन में महालहर, अमेरिका से भारत तक खतरे की घंटी

Advertisement

कोरोना संक्रमण का खतरा दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. जिस रफ्तार से केस मिल रहे हैं, उससे चिंता भी बढ़ती जा रही हैं. कोविड-19 (Covid-19) का ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) भारत में अब तक 11 राज्यों में फैल चुका है, इसके देश में 87 केस सामने आ चुके हैं. वहीं विदेश की बात करें तो बीते दिन यानी गुरुवार को ब्रिटेन में कोरोना ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. यूके में एक दिन में 88376 नए केस मिले हैं. 

Bank Strike Dec 2021: दूसरे दिन भी जारी है हड़ताल, पहले दिन रुके 19 हजार करोड़ के काम

Bank Strike Dec 2021: बैंकों के प्रस्तावित निजीकरण (Bank Privatization) के विरोध में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन बैंककर्मियों की हड़ताल (Bank Strike) जारी है. देश भर के सभी सरकारी बैंकों (PSB) के नौ लाख से अधिक कर्मचारी इस हड़ताल में हिस्सा ले रहे हैं. इससे बैंकिंग सेवाओं (Banking Services) पर असर हो रहा है और आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. 

Advertisement

Corona: योगी सरकार का दावा- दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई किसी की मौत

उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. ये दावा योगी सरकार ने विधान परिषद में किया है. दरअसल, कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने ऑक्सीजन की कमी से मौतों की जानकारी मांगी थी, जिसके जवाब में सरकार ने ये बात कही है. उत्तर प्रदेश में तीन दिन का शीतकालीन सत्र चल रहा है. इसे 17वीं विधानसभा का आखिरी सत्र माना जा रहा है. कांग्रेस एमएलसी के सवाल पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने लिखित जवाब देते हुए बताया कि ऑक्सीजन की कमी से किसी की भी मौत होने की सूचना नहीं मिली है. 

Virat Kohli: 'BCCI के पास पावर, पारदर्शिता नहीं', कोहली को कप्तानी से हटाने पर भड़के बचपन के कोच

विराट कोहली को हाल ही में वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया गया. कोहली ने खुद यह बात बताई थी कि टीम सेलेक्शन के सिर्फ डेढ़ घंटे पहले ही उन्हें कप्तानी से हटाए जाने की जानकारी दी गई थी. इस मामले में कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने हैरानी जताई है. उन्होंने कहा कि बीसीसीआई के पास पावर है, पारदर्शिता नहीं है.

Advertisement

केरल में है एक ऐसा मंदिर, जहां भगवान को चढ़ाई जाती है चॉकलेट

केरल के अलाप्पुझा में केममोथ श्री सुब्रमण्य मंदिर में भगवान को चॉकलेट चढ़ाई जाती है. यह प्रथा लगभग एक दशक पहले शुरू की गई थी. कहा जाता है कि सबसे पहले यहां एक छोटे लड़के ने भगवान को चॉकलेट चढ़ाई थी. अब लोग फूल, चंदन, फल आदि की जगह भगवान को चॉकलेट चढ़ाते हैं. मंदिर में प्रार्थना पूरी होने पर चॉकलेट चढ़ाना यहां का प्रमुख अनुष्ठान है. कुछ लोग अपने वजन के बराबर भी चॉकलेट चढ़ाते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement