सरकार-किसान नेताओं के बीच तीसरे दौर की बातचीत बेनतीजा रही है. वहीं आज किसान संगठनों ने भारत बंद का ऐलान किया है. किसान आंदोलन के बीच पीएम मोदी हरियाणा को 9700 करोड़ का तोहफा देंगे. पीएम मोदी रेवाड़ी में नए एम्स की आधारशिला रखेंगे. बिहार के दरभंगा में सरस्वती पूजा प्रतिमा विसर्जन के दौरान पत्थरबाजी शुरू होते ही अचानक भगदड़ मच गयी, लोग प्रतिमा को छोड़कर वहां से चले गए. भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट का आज दूसरा दिन है. पढ़ें आज की पांच अहम खबरें-
रात डेढ़ बजे तक चली बातचीत रही बेनतीजा, आज किसान संगठनों का भारत बंद, समर्थन में ट्रेड और ट्रक यूनियन भी
पंजाब से दिल्ली कूच कर रहे किसानों के जत्थे को हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स ने रोक रखा है. इस बीच संयुक्त किसान मोर्चा ने आज 'भारत बंद' बुलाया है. इस देशव्यापी बंद में देश की सभी किसान यूनियनों के साथ ट्रक और ट्रेड यूनियन भी किसानों का समर्थन कर रही हैं. पंजाब से लेकर हरियाणा और दिल्ली से लेकर यूपी तक हाईअलर्ट जारी किया गया है. हालांकि, इस बंद को टालने के लिए केंद्र सरकार ने किसान संगठनों से गुरुवार शाम बातचीत की, जो देर रात 1.30 बजे तक चली. लेकिन वह बेनतीजा रही.
PM मोदी आज हरियाणा के रेवाड़ी में रखेंगे AIIMS की आधारशिला, जानें- ये हैं खासियत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को हरियाणा के रेवाड़ी में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की आधारशिला रखेंगे. इसके साथ ही 20 और 25 फरवरी को प्रधान मंत्री मोदी जम्मू, राजकोट, बठिंडा, कल्याणी, मंगलागिरी और रायबरेली में 6 और AIIMS राष्ट्र को समर्पित करने के लिए जम्मू और राजकोट (गुजरात) का दौरा कर सकते हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि इन 7 अस्पतालों पर केंद्र की कुल लागत 10,000 करोड़ रुपये से अधिक है. उन्होंने कहा कि 2014 तक 7 दशकों में देश में 6 एम्स थे और अगले 10 दिनों में देश को 7 और एम्स मिलेंगे.
दरभंगा में प्रतिमा विसर्नज को लेकर भारी बवाल, जुलूस पर पत्थरबाजी, पुलिस सहित कई लोग घायल
बिहार के दरभंगा में सरस्वती पूजा के बाद प्रतिमा विसर्जन के दौरान जमकर बवाल हुआ. घटना दरभंगा सदर थाना इलाके के मुरिया गांव की है जहां प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक विशेष समुदाय के लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. घटना का कारण अभी साफ नहीं है लेकिन बताया जाता है की प्रतिमा विसर्जन के दौरान जो जुलूस निकाली गई उस पर एक धर्म विशेष के लोगों द्वारा पत्थरबाजी की गई.रिपोर्ट के मुताबिक पत्थरबाजी शुरू होते ही अचानक भगदड़ मच गयी, लोग प्रतिमा को छोड़कर वहां से चले गए और फिर कुछ देर बाद दोनों तरफ से पत्थरबाजी शुरू हो गई है.
Income Tax Saving Rule: सैलरी 10 लाख से अधिक, फिर भी एक रुपया भी नहीं लगेगा इनकम टैक्स, ये है फंडा
टैक्स सेविंग (Tax Saving) का सीजन आ चुका है. ज्यादा कमाई करने वाले लोग टैक्स बचाने के लिए जद्दोजहद में जुट चुके हैं. केंद्र सरकार ने नई टैक्स रिजीम (New Tax Regime) के तहत 7 लाख रुपये तक की कमाई पर टैक्स छूट दी है, जबकि 5 लाख रुपये तक सालाना इनकम पर ओल्ड टैक्स रिजीम (Old Tax Regime) के तहत छूट दिया गया है. लेकिन अगर आपकी सालाना आमदनी इन दोनों लिमिट से ज्यादा है तो आपको टैक्स देना पड़ सकता है.
Sarfaraz Khan-Rohit Sharma: रोए तो गले लगाया, रन आउट हुए तो कैप फेंकी... डेब्यू मैच में रोहित शर्मा ने यूं दिया सरफराज खान का साथ
सरफराज खान ने राजकोट टेस्ट के पहले दिन 62 रनों की पारी के दौरान जता दिया कि उनके सेलेक्शन को लेकर जो चर्चाएं हुईं, जितनी बार हुईं, आखिर वो क्यों हुईं ? सरफराज ने साबित कर दिया कि उनको बस एक मौके का इंतजार था. एक पारी से किसी खिलाड़ी के फ्यूचर का आकलन नहीं हो सकता है, लेकिन उन्होंने यह तो दिखा दिया कि वो क्यों टीम इंडिया में जगह डिजर्व करते थे. युवराज सिंंह, क्रिस गेल, यूसूफ पठान, सूर्यकुमार यादव जैसे दिग्गजों ने भी सरफराज की पारी की तारीफ की.
aajtak.in