बिपरजॉय तूफान जैसे-जैसे गुजरात के नजदीक आ रहा है, वैसे ही तटीय इलाकों में इसका असर दिखाई दे रहा है. गुजरात के मांडवी, द्वारका समेत विभिन्न इलाकों में बारिश का दौर जारी है. वहीं, गोमती घाट, द्वारकाधीश मंदिर, भड़केश्वर महादेव मंदिर, पोरबंदर में हाई टाइड की गतिविधियां देखी जा रही हैं. वहीं, मुंबई के मरीन बीच पर भी बिपरजॉय के असर से समंदर में ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं. वहीं, दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को बृजभूषण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों के आरोपों पर कोर्ट में 1 हजार से अधिक पन्नों की चार्जशीट दाखिल की. साथ ही पुलिस ने नाबालिग पहलवान से यौन शोषण के आरोप को खारिज करने की कोर्ट में अर्जी दी है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक नाबालिग पहलवान के आरोप पर कोई सबूत नहीं मिले हैं. बुधवार शाम की पांच सबसे बड़ी खबरें.
जैसे-जैसे तूफान गुजरात के नजदीक आ रहा है, वैसे ही तटीय इलाकों में इसका असर दिखाई दे रहा है. गुजरात के मांडवी, द्वारका समेत विभिन्न इलाकों में बारिश का दौर जारी है. वहीं, गोमती घाट, द्वारकाधीश मंदिर, भड़केश्वर महादेव मंदिर, पोरबंदर में हाई टाइड की गतिविधियां देखी जा रही हैं. वहीं, मुंबई के मरीन बीच पर भी बिपरजॉय के असर से समंदर में ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं.
दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को बृजभूषण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों के आरोपों पर कोर्ट में 1 हजार से अधिक पन्नों की चार्जशीट दाखिल की. साथ ही पुलिस ने नाबालिग पहलवान से यौन शोषण के आरोप को खारिज करने की कोर्ट में अर्जी दी है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक नाबालिग पहलवान के आरोप पर कोई सबूत नहीं मिले हैं.
3) 'मुझे एड्स है और नपुंसक हूं...', लिव इन पार्टनर सरस्वती की हत्या करने वाले मनोज का कुबूलनामा
मुंबई में 32 साल की सरस्वती वैद्य की हत्या से पूरा देश सन्न है. इस मामले में अभी तक कई हैरान कर देने वाले खुलासे हो चुके हैं. इसी क्रम में आरोपी ने पुलिस के सामने कई चौंकाने वाली बातें कबूल की हैं. उसने कहा कि वो नपुंसक है. साथ ही उसे एड्स भी है.
4) 'कांग्रेस दिल्ली-पंजाब छोड़ दे, हम भी MP और राजस्थान में नहीं लड़ेंगे चुनाव', AAP का ऑफर
आम आदमी पार्टी के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का लोगों से जुडाव खत्म हो गया है, उन्हें ये तक नहीं पता कि जनता क्या चाहती है. देश की सबसे पुरानी पार्टी अब देश की सबसे नई पार्टी से आइडिया औऱ मैनीफेस्टो तक चुराने लगी है.
5) 'ये फेविकॉल का जोड़ है, टूटेगा नहीं...', शिंदे बोले- फडणवीस और मेरी दोस्ती जय-वीरू जैसी
विज्ञापन विवाद के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि देवेंद्रजी के साथ मेरी दोस्ती नई नहीं है. हमारी दोस्ती 15 से 20 साल पुरानी है. जब हम सिर्फ विधायक थे तब से हम दोस्त हैं इसलिए हमारा बॉन्ड मजबूत है. ये फेविकॉल का जोड़ है, टूटेगा नहीं.
aajtak.in