आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 14 जुलाई, 2025 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से आज का दिन अहम है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हरियाणा, गोवा और लद्दाख के नए राज्यपाल और उपराज्यपाल की नियुक्ति की है. वहीं, देश में जून के महीने में खुदरा महंगाई दर घटकर 2.1 प्रतिशत पर आ गई है. इन खबरों के अलावा, UP में 5 हज़ार सरकारी स्कूलों को बंद करने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई. पढ़ें सोमवार शाम की 10 बड़ी खबरें.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हरियाणा, गोवा और लद्दाख के नए राज्यपाल और उपराज्यपाल की नियुक्ति की है. इन नियुक्तियों के तहत प्रोफेसर असीम कुमार घोष को हरियाणा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री पुषपति अशोक गजपति राजू को गोवा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. वहीं, कविंद्र गुप्ता को लद्दाख का उपराज्यपाल बनाया गया है.
Retail Inflation: आ गई गुड न्यूज... 6 साल में सबसे कम महंगाई, सब्जी-दाल समेत ये चीजें हुईं सस्ती
देश में जून के महीने में खुदरा महंगाई दर घटकर 2.1 प्रतिशत पर आ गई है. सरकार की ओर से Inflation के आंकड़े जारी करते हुए बयाता गया मई की तुलना में जून के महीने में खुदरा महंगाई दर 72 बेसिस पॉइंट कम हुई है और ये जनवरी 2019 के बाद सालाना आधार पर सबसे कम है. इस दौरान दूध, मसाले, दाल और सब्जियों समेत अन्य चीजों की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है.
UP में 5 हजार स्कूल बंद करने के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, 3.5 लाख छात्रों के भविष्य पर सवाल
UP में 5 हज़ार सरकारी स्कूलों को बंद करने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई. याचिका में कहा गया कि सरकार के इस कदम से राज्य में 3 लाख 50 हज़ार से ज़्यादा छात्रों को निजी स्कूलों में दाखिला लेने के लिए मजबूर होना पड़ेगा. पिछले हफ्ते ही इलाहाबाद HC ने UP सरकार को राहत देते हुए 5,000 स्कूलों के मर्जर के फैसले को हरी झंडी दिखा दी थी.
NEET PG में पारदर्शिता के मामले में 3 अगस्त को होगी अगली सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट का फैसला
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को NEET PG में पारदर्शिता के मामले पर सुनवाई के लिए 3 अगस्त की तारीख तय की है. इस याचिका में अभ्यर्थियों को प्रश्नपत्र और उत्तर कुंजी जारी करने और मूल्यांकन के अनुसार सही और ग़लत प्रश्नों का खुलासा करने की मांग की गई है. इसमें अंकों में विसंगतियों के मामलों में पुनर्मूल्यांकन या पुनर्जांच के लिए निर्देश देने की भी मांग की गई है.
IPL 2026 के लिए SRH ने इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर को बनाया अपना गेंदबाजी कोच, जानें कैसा है रिकॉर्ड
सनराइजर्स हैदराबाद ने पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज़ वरुण आरोन को आईपीएल 2026 सीज़न के लिए अपना नया गेंदबाज़ी कोच नियुक्त किया है. आरोन, न्यूज़ीलैंड के पूर्व बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ जेम्स फ्रैंकलिन की जगह लेंगे. वरुण आरोन ने 2011 से 2015 के बीच भारत के लिए 9 टेस्ट और 9 वनडे मैच खेले थे.
UP CM योगी आदित्यनाथ ने राज्य में ‘स्कूल चलो अभियान’ को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए सख़्त निर्देश दिए हैं. UP बेसिक शिक्षा विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान सीएम ने कहा कि 06 से 14 वर्ष की आयु का एक भी बच्चा विद्यालय से वंचित नहीं रहना चाहिए. CM योगी ने स्कूलों में शिक्षक-छात्र अनुपात आदर्श स्थिति में रखने के भी निर्देश दिए हैं.
पंजाब कैबिनेट की बैठक में बेअदबी के खिलाफ बिल को मिली मंजूरी, आज ही विधानसभा में हो सकता है पेश
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के आवास पर हुई कैबिनेट बैठक 'बेअदबी बिल' को मंज़ूरी दे दी गई है. बिल को अब पंजाब विधानसभा में पेश किया जाएगा. इस कानून का उद्देश्य धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले कृत्यों पर सख़्त कार्रवाई सुनिश्चित करना है. पंजाब में बेअदबी करने वालों को सज़ा दिलाने के लिए अभी कोई सख्त कानून नहीं है.
शिवसेना नाम और सिंबल विवाद: SC ने अगस्त तक टाली उद्धव बनाम शिंदे गुट मामले की सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को उद्धव ठाकरे गुट की उस याचिका पर सुनवाई की, जिसमें उन्होंने चुनाव आयोग के उस फैसले को चुनौती दी थी. जिसमें आयोग ने शिंदे गुट को शिवसेना का नाम और चुनाव चिह्न दे दिया था. दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद SC ने कहा इस मामले में पहले मुख्य मामले की सुनवाई करनी होगी. अब इस मामले में अगली सुनवाई अगस्त में होगी.
IND vs ENG: मोहम्मद सिराज को ICC ने दी सजा... लॉर्ड्स में की थी ऐसी हरकत, 24 घंटे के अंदर हुआ एक्शन
आईसीसी ने भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया है. सिराज को आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है. सिराज ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच के चौथे दिन बेन डकेट का विकेट लेने के बाद आक्रामक तरीके से जश्न मनाया था. जुर्माने के अलावा सिराज को एक डिमेरिट अंक भी मिला है.
शेख हसीना की बेटी साइमा वाजेद को WHO ने लंबी छुट्टी पर भेजा, फैसले से खुश बांग्लादेश की यूनुस सरकार
WHO में रीजनल डायरेक्टर साउथ ईस्ट एशिया के पद पर तैनात बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की बेटी साइमा वाजेद को लंबी छुट्टी पर भेजा गया है. WHO ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की ओर से साइमा पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद ये एक्शन लिया है. डब्ल्यूएचओ की ओर से इस समय मामले पर कोई बयान देने से इनकार किया गया है.
aajtak.in