आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 13 जुलाई, 2025 की खबरें और समाचार: बांग्लादेश की राजधानी ढाका के पुराने इलाके में एक हिंदू कारोबारी लाल चंद सोहाग की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. वहीं, बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में शनिवार को 12 घंटे के भीतर तीन अलग-अलग जगहों पर हत्या की घटनाओं ने पूरे जिले को हिला कर रख दिया है. पढ़िए रविवार शाम की 5 बड़ी खबरें...
बांग्लादेश में हिंदू कारोबारी की कंक्रीट के स्लैब से पीट-पीटकर हत्या, शव पर नाचते दिखे हमलावर
बांग्लादेश की राजधानी ढाका के पुराने इलाके में एक हिंदू कारोबारी लाल चंद सोहाग की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पूरे देश में भारी विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. राजधानी की प्रमुख यूनिवर्सिटी के सैकड़ों छात्र सड़कों पर उतर आए हैं और अंतरिम सरकार की निष्क्रियता के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.
जूनियर इंटरनेशनल टेनिस प्लेयर राधिका यादव के संदिग्ध मौत मामले में रोजाना हर दिन नई-नई बातें सामने आ रही हैं. हत्यारोपी पिता दीपक यादव 14 दिनों की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है. दूसरी ओर राधिका की बेस्ट ब्रेंड होने की दावा करने वाली हिमांशिका सिंह राजपूत ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है. जिसमें उसने आरोप लगाया कि राधिका का प्लानिंग के तहत हत्या किया गया. इन आरोपों को लेकर आजतक ने राधिका के भाई से बातचीत की है और उनके परिवार का पक्ष जाना है.
कांवड़ यात्रा रूट पर कांच के टुकड़ों की सुलझी गुत्थी... पुलिस बोली- साजिश नहीं, हादसा था
दिल्ली के शाहदरा इलाके में शनिवार शाम को कांवड़ यात्रा के मार्ग पर कांच के टुकड़े मिलने का मामला सामने आया था. दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा ने आरोप लगाए थे कि ये ऐसा इसलिए किया गया ताकि सौहार्द बिगड़े और यात्रा में बाधा पहुंचाई जा सके.
गाजियाबाद: कांवड़ मार्ग पर जूस में थूक और पेशाब मिलाकर बेचने का आरोप, हिरासत में 2 युवक
गाजियाबाद के थाना नंदग्राम क्षेत्र अंतर्गत सिहानी चुंगी चौकी के पास एनएच-58 पर स्थित 'दिल्ली जूस कॉर्नर' पर शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब स्थानीय लोगों ने जूस में थूक मिलाकर परोसने का आरोप लगाया. यह दुकान कांवड़ यात्रा मार्ग पर स्थित है, जहां श्रावण मास में लाखों श्रद्धालु गुजरते हैं, जिससे मामला बेहद संवेदनशील बन गया है. फिलहाल दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है.
नीतीश के गृह जिले नालंदा में 12 घंटे में तीन हत्या से मची सनसनी, दहशत में आए लोग
बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में शनिवार को 12 घंटे के भीतर तीन अलग-अलग जगहों पर हत्या की घटनाओं ने पूरे जिले को हिला कर रख दिया है. ये घटनाएं न केवल आम जनता में भय का माहौल बना रही हैं, बल्कि पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर भी गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं.
aajtak.in