Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 14 अप्रैल 2025 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 14 अप्रैल, 2025 की खबरें और समाचार: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले के मुख्य आरोपी और भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को बेल्जियम में गिरफ्तार किया गया है. उसे 12 अप्रैल को बेल्जियम के एक अस्पताल से अरेस्ट किया गया था.

Advertisement
मेहुल चोकसी मेहुल चोकसी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 9:19 AM IST

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले के मुख्य आरोपी और भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को बेल्जियम में गिरफ्तार किया गया है. उसे 12 अप्रैल को बेल्जियम के एक अस्पताल से अरेस्ट किया गया था. कहा जा रहा है कि भारतीय जांच एजेंसियों के अनुरोध पर चोकसी की गिरफ्तारी हुई है. वहीं, पश्चिम बंगाल पुलिस की जांच में पता चल रहा है कि SDPI सदस्यों ने पिछले कई दिनों से इलाके में मुस्लिम समाज के युवाओं को वक़्फ़ के नाम पर भड़काना शुरू कर दिया था. पढ़िए आज सुबह की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

1- भारत प्रत्यर्पित होगा मेहुल चोकसी? बेल्जियम में हुआ गिरफ्तार, 13850 करोड़ के बैंक घोटाले का आरोपी

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले का मुख्य आरोपी मेहुल चोकसी इलाज के लिए बेल्जियम गया था. बेल्जियम पुलिस ने 11 अप्रैल को मेहुल चोकसी को गिरफ्तार किया. प्रवर्तन निदेशालय (ED) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के आग्रह पर यह गिरफ्तारी हुई है.

2- मुर्शिदाबाद हिंसा का साजिशकर्ता कौन? SDPI और बांग्लादेश के चरमपंथी संगठन पर शक

पश्चिम बंगाल पुलिस की जांच में पता चल रहा है कि SDPI सदस्यों ने पिछले कई दिनों से इलाके में मुस्लिम समाज के युवाओं को वक़्फ़ के नाम पर भड़काना शुरू कर दिया था.

3- होम टाउन की बोलकर कश्मीर की वादियों में पहुंच गए IAS अफसर, मुख्य सचिव ने लगा दी क्लास!

कलेक्टर साहब ने जरूरी काम के लिए होम टाउन की छुट्टी ली थी, लेकिन वह सीधे जम्मू-कश्मीर पहुंच गए. जब इसकी भनक मुख्य सचिव सुधांशु पंत को लगी, तो उन्होंने कलेक्टर साहब को जमकर फटकार लगाई.

Advertisement

4- बांग्लादेश ने अपने नागरिकों के पासपोर्ट पर क्यों लिखवाया 'इजरायल छोड़कर'... शेख हसीना के निर्णय को यूनुस ने बदला

पुराने बांग्लादेशी पासपोर्ट में एक वाक्य लिखा होता था-- "यह पासपोर्ट इजरायल को छोड़कर दुनिया के सभी देशों के लिए वैध है." इसे 2021 में अब अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के नेतृत्व वाली अवामी लीग सरकार के दौरान हटा दिया गया था.

5- US-China टैरिफ टेंशन से यहां सबसे बड़ा खतरा, एक्सपर्ट्स बोले- 'भयावह परिणाम...'

अमेरिका और चीन में टैरिफ वॉर थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक ओर जहां अमेरिका ने जहां चीन पर 145% टैरिफ लगाया है, जिसके जवाब चीन ने भी अमेरिकी आयात पर 125% का हाई टैरिफ लगा दिया है.

 
---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement