Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें, 12 अप्रैल 2022 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

खबरों के लिहाज से आज (मंगलवार) का दिन काफी अहम है. झारखंड के देवघर में हुए रोपवे हादसे को 40 घंटे का समय हो चुका है, लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा नहीं हो पाया है. भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए हैं. बताया जा रहा है कि अभी भी 10 लोग रोपवे की ट्रॉलियों में हैं.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:45 AM IST

खबरों के लिहाज से आज (मंगलवार) का दिन काफी अहम है. झारखंड के देवघर में हुए रोपवे हादसे को 40 घंटे का समय हो चुका है, लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा नहीं हो पाया है. भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए हैं. बताया जा रहा है कि अभी भी 10 लोग रोपवे की ट्रॉलियों में हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र की 27 विधान परिषद सीटों के नतीजे आज आएंगे. जानिए मंगलवार सुबह की पांच बड़ी खबरें.

Advertisement

झारखंड रोप-वे हादसा: हेलिकॉप्टर से छूटा हाथ-दिल दहला देगा ये वीडियो, अब भी अटके 10 लोग

झारखंड के देवघर में त्रिकूट पहाड़ियों पर रविवार को रोपवे की कई ट्रॉलियां आपस में टकरा गई थीं, इस हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है. रविवार के इस हादसे में 12 केबिनों में कई दर्जन लोग फंस गए थे जिनमें से 62 को सुरक्षित निकाला गया है. हादसे के 40 घंटे बाद भी भारतीय वायुसेना ट्रॉलियों में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश कर रही है. 

वैक्सीन की कितनी डोज पर्याप्त? क्या कोरोना की Next Gen Vaccines दिलाएंगी नए वैरिएंट्स से मुक्ति?

दुनिया अभी नॉर्मल होना शुरू ही हुई थी कि कोरोना के एक और वेरिएंट ने दुनिया में दस्तक दे दी है. कोरोना वायरस के नए  XE वेरिएंट को लेकर दुनियाभर में अलर्ट जारी कर दिया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने सबसे पहले ब्रिटेन में पाए गए ओमीक्रोन के नए वेरिएंट एक्सई के खिलाफ चेतावनी जारी की है और कहा है कि यह अभी तक कोविड-19 के किसी भी वेरिएंट के मुकाबले अधिक संक्रामक हो सकता है. नए वेरिएंट मिलने के बाद एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं कि इससे बचाव के लिए वैक्सीन की एक और बूस्टर डोज लगाई जाएगी?

Advertisement

UP MLC Election Result: यूपी एमएलसी चुनाव के नतीजे आज, अब विधान परिषद में इतिहास रचेगी बीजेपी!

उत्तर प्रदेश के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र की 27 विधान परिषद सीटों के नतीजे आज आएंगे. मतगणना 27 जिलों के मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट में सुबह 8 बजे शुरू हो गई है. इन सीटों पर 9 अप्रैल को चुनाव हुआ था. माना जा रहा है कि विधानसभा चुनावों की तरह की बीजेपी एमएलसी चुनाव में भी अपना परचम लहरा सकती है.

रेप आरोपी की जमानत के बाद लगे 'भैया इज बैक' के पोस्टर, SC ने कहा- सावधान रहने को कहना..

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को एक रेप आरोपी की जमानत को 'सेलीब्रेट' करने के मामले में सख्त नाराजगी जाहिर की है. बलात्कार के एक मामले में आरोपी छात्र नेता की जमानत का स्वागत करते हुए तमाम पोस्टरों और होर्डिंगों में लिखा था, 'भैया इज बैक' इन पोस्टरों की शिकायत के बाद सुप्रीम कोर्ट ने आरोपी के वकील को सख्त हिदायत दी है.

IPL 2022: RCB के खिलाफ ओपनिंग करेंगे धोनी? पूर्व क्रिकेटर ने बैटिंग पॉजिशन पर दिया बयान
 

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में मंगलवार को दो बड़ी टीमों का मैच है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. चेन्नई सुपर किंग्स को अभी भी इस सीजन की अपनी पहली जीत का इंतज़ार है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement