अमेरिका में बुधवार (भारतीय समयानुसार) ट्रंप और कमला के बीच जोरदार डिबेट हुई. इस दौरान ट्रंप ने कमला हैरिस तो हैरिस ने डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधा. वहीं, कोविड के बाद अब मंकीपॉक्स का खतरा बढ़ रहा है. पढ़ें, बुधवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
1. 'महिलाओं को मत बताइए वे अपने शरीर के साथ क्या करें?', कमला के तीर से बैकफुट पर ट्रंप
ट्रंप और कमला के बीच बहस के दौरान अमेरिका में गर्भपात पर बैन का मुद्दा जोर-शोर से उठा. डेमोक्रेट कैंडिडेट कमला ने कहा कि अगर ट्रंप राष्ट्रपति बने तो वे पूरे अमेरिका में गर्भपात को बैन करने के नियम पर हस्ताक्षर कर देंगे. ट्रंप ने कमला के इस दावे को झूठ बताया और कहा कि ये लोग गजब के रेडिकल हैं जो नौवें महीने में गर्भपात का समर्थन करते हैं.
2. ट्रंप ने प्रवासी, इकोनॉमी को लेकर घेरा तो हैरिस बोलीं- आपकी सरकार सबसे बड़ी मंदी छोड़ गई
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले आज (बुधवार) डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप अपनी पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट में आमने-सामने थे. इस दौरान दोनों ने एक दूसरे पर तीखा हमला बोला. डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस पर हमला बोलते हुए कहा कि अमेरिका में प्रवासी कब्जा करते जा रहे हैं.
3. पहले कोविड और अब मंकीपॉक्स का खतरा... क्या नॉन-वेज खाने से फैल रहीं घातक बीमारियां?
सार्स आया 2003 में. 2009 में फैला मर्स और H1N1 स्वाइन फ्लू. इबोला भी बार-बार फैलता रहता है. जीका वायरस भी अभी कहीं गया नहीं. 2019 के आखिर में कोविड फैला. फिर अब मंकीपॉक्स फैल रहा है. ये कुछ ऐसी बीमारियां हैं जो 15-20 सालों में दुनियाभर में फैलीं. इन सभी का एक ही सोर्स था और वो था जानवर.
उत्तर प्रदेश के बहराइच में अबतक पांच आदमखोर भेड़ियों को पकड़ा जा चुका है, उसके बाद भी उनका आतंक कम नहीं हुआ है. 10 सितंबर की रात अकेले बचे खूंखार 'लंगड़ा सरदार' भेड़िये ने दो गांवों में हमले किए, जिसमें 11-11 साल की दो बच्चियां बुरी तरह घायल हो गईं. उन्हें इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
5. पीएम मोदी आज करेंगे सेमीकॉन इंडिया 2024 का शुभारंभ, ग्रेटर नोएडा में ट्रैफिक अलर्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ग्रेटर नोएडा जाएंगे. पीएम मोदी 11 से 13 सितंबर तक इंडिया एक्सपो मार्ट में होने वाले सेमीकॉन इंडिया एक्सपो (Semicon India Expo) 2024 का शुभारंभ करेंगे. पीएम सुबह 10:20 बजे ग्रेटर नोएडा में स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट पहुंचेंगे.
aajtak.in