Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 11 मई 2023 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 11 मई 2023 की खबरें और समाचार:महाराष्ट्र में पिछले कई महीनों से चल रहे राजनीतिक घमासान का आज अंत हो सकता है. सुप्रीम कोर्ट आज शिवसेना (Shiv Sena) के 16 बागी विधायकों के निलंबन पर फैसला सुनाएगा. वहीं सुप्रीम कोर्ट दिल्ली में प्रशासनिक सेवाओं पर नियंत्रण को लेकर केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच विवाद पर भी आज फैसला सुनाएगा.

Advertisement
महाराष्ट्र की सियासत के लिए आज का दिन अहम, सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा फैसला महाराष्ट्र की सियासत के लिए आज का दिन अहम, सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा फैसला

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2023,
  • अपडेटेड 9:57 AM IST

सुप्रीम कोर्ट आज महाराष्ट्र के सियासी संकट मामले में फैसला देगा. इसके साथ ही मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के राजनीतिक भविष्य का भी फैसला होगा. वहीं दिल्ली में अधिकारियों की पोस्टिंग और उनके ट्रांसफर के अधिकार की मांग वाली दिल्ली सरकार की याचिका पर कोर्ट गुरुवार को फैसला सुनाने जा रहा है. कांग्रेस नेता सचिन पायलट आज से अपनी पांच दिवसीय पदयात्रा की शुरुआत कर रहे हैं, जो अजमरे से शुरू होकर जयपुर में खत्म होगी. पढ़ें गुरुवार सुबह की 5 बड़ी खबरें.

Advertisement

शिंदे सरकार का क्या होगा? महाराष्ट्र की राजनीति के लिए आज का दिन अहम, 'सुप्रीम' फैसले पर सबकी नजर

महाराष्ट्र की सियासत के लिए आज का दिन बेहद अहम साबित होने वाला है. सुप्रीम की संवैधानिक पीठ उद्धव ठाकरे-एकनाथ शिंदे के शिवसेना में टूट और महाराष्ट्र सरकार बदलने को लेकर दायर याचिकाओं पर फैसला सुनाएगी. मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस एमआर शाह, कृष्ण मुरारी, हिमा कोहली और पीएस नरसिम्हा की बेंयह फैसला सुनाएगी. सुनवाई के दौरान उद्धव कैंप ने शिंदे की बगावत और उनकी सरकार के गठन को गैरकानूनी बताया था.  

राजधानी पर किसका नियंत्रण? दिल्ली सरकार या उपराज्यपाल... सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा फैसला

दिल्ली सरकार बनाम उपराज्यपाल के बीच टकराव का मामला सुप्रीम कोर्ट में है. दिल्ली में अधिकारियों की पोस्टिंग और उनके ट्रांसफर के अधिकार की मांग वाली दिल्ली सरकार की याचिका पर कोर्ट गुरुवार को फैसला सुनाने जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला दिल्ली में प्रशासनिक सेवाओं के नियंत्रण के अधिकार से जुड़ा होगा. 

Advertisement

5 दिन, अजमेर से जयपुर... गहलोत से तनातनी के बीच सचिन पायलट क्यों कर रहे 125KM की पदयात्रा?

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट गुरुवार को अजमेर दौरे पर होंगे. वह अजमेर से जयपुर तक अपनी पांच दिवसीय जनसंघर्ष पदयात्रा शुरू करेंगे. उनकी इस पांच दिवसीय पदयात्रा को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ चल रही राजनीतिक तनातनी के अंत के तौर पर देखा जा रहा है.पायलट और गहलोत के बीच संबंध पहले से ही खटास भरे रहे हैं. दोनों के बीच 2018 से ही मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान रही है.  

अमृतसर में 5 दिन के अंदर तीन धमाके, पांच लोग अरेस्ट, बम बनाने वाले निकले नौसिखिए
 
पंजाब के अमृतसर में गुरुवार को गोल्डन टेंपल के पास एक और विस्फोट हुआ. धमाके से इलाके में दहशत फैल गई. अमृतसर में 5 दिनों में हुए तीन लो-इंटेंसिटीृधमाकों के मामले में पंजाब पुलिस ने नये लोकल टेरर नेटवर्क से जुड़े 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, बम बनाने वाले नौसिखिए थे और और उनका मकसद स्वर्ण मंदिर के आसपास धमाके करके पंजाब में अशांति का माहौल पैदा करने का था. इस मामले में जल्द ही पंजाब पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अहम खुलासा करेगी.

कर्नाटक में किसकी सरकार? एग्जिट पोल ही नहीं, वोटिंग ट्रेंड से भी मिल रहे सत्ता परिवर्तन के संकेत

कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हो चुकी है. और अब 13 मई को आने वाले नतीजों का इंतजार है. लेकिन इस बार चुनाव में कर्नाटक की जनता ने रिकॉर्ड बना दिया है, जो पिछली बार से भी ज्यादा है.  चुनाव आयोग से मिले आंकड़ों के मुताबिक, कर्नाटक में इस बार 72.67 फीसदी वोटिंग हुई है. अभी ये वोटिंग प्रतिशत और बढ़ने की उम्मीद है, क्योंकि इसमें पोस्टल और होम वोटिंग का आंकड़ा शामिल नहीं है. वहीं, 2018 के चुनाव में 72.44 फीसदी और 2013 में 71.83 फीसदी वोट पड़े थे. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement