राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के केशवपुर मंडी इलाके में दिल्ली जल बोर्ड के भीतर स्थित एक बोरवेल में बच्चा गिर गया, जिसे निकालने की कोशिश की जा रही है. बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर और फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव हाल ही में सागर ठाकुर (मैक्सटर्न) नाम के यूट्यूबर को बुरी तरह पीटते दिखे थे. इस मामले में अब एल्विश की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. दिल्ली के JNU में छात्रसंघ चुनाव प्रचार के दौरान इलेक्शन कमेटी की अनुमति के बिना पोस्टर या पैम्फलेट के इस्तेमाल पर रोक लगाई गई है. पढ़ें, शनिवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
1. दिल्ली: जल बोर्ड के बोरवेल में गिरा बच्चा, रेस्क्यू के लिए NDRF टीम पहुंची
दिल्ली के केशवपुर मंडी इलाके में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां रविवार को एक 40-फीट गहरे बोरवेल में बच्चा गिर गया है. उसे निकालने की कोशिश की जा रही है. मौके पर दिल्ली फायर सर्विस, एनडीआरएफ और दिल्ली पुलिस की टीम मौजूद है. रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है.
गुरुग्राम की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी के छात्र के साथ कैंपस के बाहर ही बंदूक की नोक पर लूटपाट हुई है. पीड़ित छात्र ने आरोप लगाया है कि छात्रों एक ग्रुप ने ही इस वारदात को अंजाम दिया है. उसने कहा कि आरोपी छात्र कार से सोने की चेन और करीब आठ हजार रुपये कैश लेकर गए हैं.
3. यूट्यूबर मैक्सटर्न की पिटाई के मामले में मुश्किल में एल्विश, गुरुग्राम पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया
बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर और फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव हाल ही में सागर ठाकुर (मैक्सटर्न) नाम के यूट्यूबर को बुरी तरह पीटते दिखे थे. इस मामले में अब एल्विश की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. Elvish Yadav को गुरुग्राम पुलिस ने पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है.
4. BJD-भाजपा गठबंधन पर संशय बरकरार, पटनायक बोले- अफवाहें राजनीति का सबसे खराब पहलू
ओडिशा के मुख्यमंत्री एवं बीजू जनता दल (बीजद) अध्यक्ष नवीन पटनायक ने शनिवार को कहा कि ‘‘अफवाह’’ और ‘‘झूठ’’ राजनीति का सबसे खराब पहलू हैं. पटनायक का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब बीजद और भाजपा के बीच गठबंधन पर संशय बरकरार है.
5. कैंपेन में बिना इजाजत ना हो पोस्टर का इस्तेमाल... JNU छात्रसंघ चुनाव के लिए गाइडलाइन जारी
दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव (JNUSU Election) को लेकर माहौल तैयार हो रहा है. इससे पहले यूनिवर्सिटी की ओर से एक नोटिस जारी किया गया है, जिसमें चुनाव प्रचार के दौरान इलेक्शन कमेटी की अनुमति के बिना पोस्टर या पैम्फलेट के इस्तेमाल पर रोक लगाई गई है.
aajtak.in