Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 1 अगस्त 2025 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 1 अगस्त, 2025 की खबरें और समाचार: MEA प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने भारत-रूस दोस्ती से चिढ़े अमेरिका को दो टूक जवाब दिया. वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट के दूसरे दिन भारत की पहली पारी महज़ 224 रनों पर सिमट गई.

Advertisement
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने अमेरिका से जुड़े सवालों का दिया जवाब (Photo: Screengrab) विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने अमेरिका से जुड़े सवालों का दिया जवाब (Photo: Screengrab)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 6:23 PM IST

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 1 अगस्त, 2025 की खबरें और समाचार: MEA प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने भारत-रूस दोस्ती से चिढ़े अमेरिका को दो टूक जवाब दिया. वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट के दूसरे दिन भारत की पहली पारी महज़ 224 रनों पर सिमट गई. इन खबरों के अलावा, चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के आरोपों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. पढ़ें शुक्रवार शाम की 10 बड़ी खबरें.

Advertisement

रूस-भारत की दोस्ती से चिढ़े US को विदेश मंत्रालय की दो टूक, ट्रंप के बयान पर कहा- व्हाइट हाउस ही जवाब देगा

MEA प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने साप्ताहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमेरिका सहित कई मुद्दों पर बात की. ईरान के साथ व्यापार करने वाली भारतीय कंपनियों पर अमेरिका द्वारा प्रतिबंध लगाने की घोषणा पर, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, "हमने प्रतिबंधों पर ध्यान दिया है और हम इस पर विचार कर रहे हैं." वहीं, MEA ने भारत-रूस दोस्ती पर भी US को दो टूक जवाब दिया.

6 रन पर 4 विकेट और टीम इंड‍िया ऑलआउट, पुछल्ले फ‍िर फुस्स... आधे घंटे भी नहीं झेल सके अंग्रेजों का पेस अटैक

इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट के दूसरे दिन भारत की पहली पारी महज़ 224 रनों पर सिमट गई. पहले दिन स्टम्प तक भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए थे. वहीं, दूसरे दिन भारतीय पारी को समेटने के लिए इंग्लिश गेंदबाज़ों ने सिर्फ 34 गेंदें लीं. भारतीय बल्लेबाज़ दूसरे दिन आधे घंटे भी क्रीज़ पर टिक नहीं पाए. भारत के लिए करुण नायर ने 57 रन बनाए.  

Advertisement

'राहुल को बुलाते हैं तो वो आते नहीं, अब कर्मचारियों को धमका रहे हैं', नेता प्रतिपक्ष के आरोपों पर EC का बयान

भारत निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के हालिया बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. आयोग ने कहा कि जब राहुल गांधी को आपत्ति जताने के लिए बुलाया जाता है तो वह आते नहीं और अब आयोग के कर्मचारियों को धमकाने तक लगे हैं. 

9 सितंबर को होगा उपराष्ट्रपति चुनाव, जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद खाली हुआ था पद

चुनाव आयोग ने शुक्रवार को बताया है कि भारत के अगले उपराष्ट्रपति का चुनाव 9 सितंबर को होगा. चुनाव आयोग की अधिसूचना के मुताबिक, 7 से 21 अगस्त तक उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया जा सकेगा. नामांकन पत्रों की जांच 22 अगस्त को होगी. 9 सितंबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे और उसी दिन रात को परिणाम घोषित होंगे.

Stock Market Crash Factors: ट्रंप टैरिफ ही नहीं... ये भी कारण, शेयर मार्केट में कोहराम, 18% तक टूट गए स्‍टॉक्‍स!

भारतीय शेयर बाज़ार में शुक्रवार को आखिरी घंटे में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. दिन के अंत में सेंसेक्‍स 657 अंक टूटकर 80,528.09 पर क्‍लोज़ हुआ. दूसरी ओर Nifty50, 203 पॉइंट गिरकर 24,565.35 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी बैंक 344 अंक गिरने के बाद 55617 लेवल पर क्‍लोज़ हुआ. इस दौरान बीएसई के टॉप 30 शेयरों में से 24 शेयर गिरावट पर रहे.

Advertisement

UP के डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य को सुप्रीम कोर्ट से राहत, फर्जी डिग्री से जुड़ी याचिका खारिज

सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ दायर याचिका को खारिज कर दिया है. इस याचिका में केशव प्रसाद मौर्य पर विधान सभा चुनाव लड़ने के लिए भरे गए नामांकन फॉर्म में फर्जी शैक्षणिक डिग्री दिखाने का आपराधिक आरोप था. ये याचिका दिवाकर नाथ त्रिपाठी ने दायर की थी.

कंगना रनौत को पंजाब और हरियाणा HC से झटका, मानहानि मामले में फिर से शुरू होगा ट्रायल!

पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने कंगना रनौत के खिलाफ दायर मानहानि मामले को रद्द करने से इनकार कर दिया है. हाईकोर्ट के फैसले के बाद अब इस मामले में रुका हुआ ट्रायल फिर से शुरू होगा. कंगना रनौत के खिलाफ ये मानहानि का मुकदमा बठिंडा की निवासी मोहिंदर कौर ने दाखिल किया है. अभी कंगना के पास सुप्रीम कोर्ट जाने का विकल्प भी है.

लखनऊ में नया DM सर्किल रेट लागू, प्रॉपर्टी खरीदना हुआ महंगा, जानिए गोमती नगर से लेकर इंदिरा नगर तक जमीन के दाम

UP की राजधानी लखनऊ में एक अगस्त से नया डीएम सर्किल रेट लागू हो गया है. पॉश और हाई-डिमांड इलाकों में सर्किल रेट को दो से तीन गुना तक बढ़ाया गया है. इससे अब ज़मीन, मकान या दुकान ख़रीदने वालों को न सिर्फ ज़्यादा कीमत चुकानी होगी, बल्कि अब इलाके की सड़क, प्लॉट का उपयोग और आसपास की गतिविधियों की भी अहम भूमिका होगी.

Advertisement

रेप केस में प्रज्वल रेवन्ना दोषी करार, जज का फैसला सुनते ही कोर्ट में रो पड़ा पूर्व JDS सांसद

पूर्व हासन सांसद प्रज्वल रेवन्ना को बलात्कार के मामले में कोर्ट ने दोषी ठहराया है. ये फैसला बेंगलुरु स्थित निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से जुड़े मामलों की सुनवाई के लिए गठित विशेष अदालत ने सुनाया है. अदालत सज़ा की अवधि का ऐलान कल यानी 2 अगस्त को करेगी. ये फैसला एफआईआर दर्ज होने के सिर्फ 14 महीने बाद सुनाया गया है.

बिहार में चुनाव से पहले स्कूल रसोइयों और नाइट गार्ड्स को मिला बड़ा तोहफा, मानदेय में दोगुनी बढ़ोतरी

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के शिक्षा विभाग के अंतर्गत कार्यरत रसोइयों के मानदेय को बढ़ाकर दोगुना कर दिया है. साथ ही रात्रि प्रहरी और शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों की सैलरी में भी बड़ी बढ़ोतरी की है. सीएम नीतीश कुमार ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी घोषणा की है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement