आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 08 नवंबर 2023 की खबरें और समाचार: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मानें तो देश की बढ़ती आबादी के लिए महिलाएं जिम्मेदार हैं. उनका मानना है कि अगर महिलाएं पढ़ी-लिखी होंगी तो आबादी भी घटने लगेगी. वहीं नीतीश के इस बयान पर तेजस्वी ने सफाई दी है. दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के स्तर और हवा में घुले जहर ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं. जहरीली हवा की वजह से लोगों को सांस लेने में दिक्कत, आखों में जलन और गले में खराश जैसी शिकायतें हो रही हैं. इजरायल और हमास में जारी खूनी जंग के बीच इस्लामिक देश मलेशिया ने एक बार फिर खुलकर हमास का समर्थन किया है.
1- जितनी ज्यादा पढ़ाई, उतने कम बच्चे... नीतीश कुमार के दावे पर क्या कहते हैं आंकड़े?
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मानें तो देश की बढ़ती आबादी के लिए महिलाएं जिम्मेदार हैं. उनका मानना है कि अगर महिलाएं पढ़ी-लिखी होंगी तो आबादी भी घटने लगेगी. नीतीश कुमार ने कहा, 'लड़की पढ़ लेगी अगर, तो जब शादी होगा. तब पुरुष रोज रात में करता है न. उसी में और (बच्चा) पैदा हो जाता है. लड़की अगर पढ़ लेगी तो उसको भीतर मत .... उसको .... कर दो. इसी में संख्या घट रही है.'
2- 25, 25 और 50... दिल्ली का 'दमघोंटू' प्रदूषण कम करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने दिए ये निर्देश
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के स्तर और हवा में घुले जहर ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं. जहरीली हवा की वजह से लोगों को सांस लेने में दिक्कत, आखों में जलन और गले में खराश जैसी शिकायतें हो रही हैं. दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद समेत एनसीआर के सभी इलाकों में प्रदूषण का स्तर गंभीर है. इस बीच मंगलवार को प्रदूषण के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई.
बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महिलाओं को लेकर दिए गए विवादित बयान पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सफाई दी है. तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर उनके बयान का कोई गलत मतलब निकाल रहा है तो ये बहुत गलत बात है और उन्होंने सिर्फ सेक्स एजुकेशन की बात की है जिसकी पढ़ाई अब स्कूलों में भी कराई जाती है.
4- मुस्लिम देश मलेशिया ने अमेरिका को सुनाई दो टूक, फिलिस्तीन को लेकर इस प्रतिबंध को मानने से किया इनकार
इजरायल और हमास में जारी खूनी जंग के बीच इस्लामिक देश मलेशिया ने एक बार फिर खुलकर हमास का समर्थन किया है. मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने मंगलवार को कहा है कि मलेशिया अमेरिका द्वारा फिलिस्तीनी संगठन पर लगाए गए एकतरफा प्रतबंधों को मान्यता नहीं देगा. दरअसल, फिलिस्तीनी संगठनों को मिलने वाली वित्तीय मदद में कटौती करने के उद्देश्य से अमेरिकी सीनेट में 'हमास अंतरराष्ट्रीय वित्तपोषण रोकथाम' अधिनियम पर वोटिंग होनी है.
Australia vs Afghanistan Match Cricket Score: ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार बैटिंग ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मंगलवार (7 नवंबर) को 201 रनों की एक ऐसी पारी खेली, जिसे इतिहास में कभी भुलाया नहीं जा सकेगा. उन्होंने वनडे करियर में अपना पहला दोहरा शतक लगाया और अफगानिस्तान के जबड़े से जीत छीन लाए.
aajtak.in