वक्फ संशोधन एक्ट की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली पांच याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी.सुप्रीम कोर्ट ने 17 अप्रैल को इन याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए वक्फ संपत्तियों को डिनोटिफाई करने, सेंट्रल वक्फ काउंसिल समेत बोर्ड्स में नई नियुक्तियों पर रोक लगा दिया था. पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर चर्चा करने के लिए आज संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद मीटिंग करेगा. श्रीनगर सेंट्रल जेल और जम्मू के कोट बलवाल जैसी जेलों में आतंकी हमले का इनपुट मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने जेलों की सुरक्षा बढ़ा दी है. इन जेलों में कई बड़े आतंकी और OGW (ओवर ग्राउंड वर्कर) बंद हैं. वहीं, गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, GSEB, सोमवार, 5 मई, 2025 को सुबह 10:30 बजे गुजरात कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा. पढ़ें सोमवार सुबह की पांच बड़ी खबरें...
वक्फ संशोधन एक्ट की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली पांच याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी.सुप्रीम कोर्ट ने 17 अप्रैल को इन याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए वक्फ संपत्तियों को डिनोटिफाई करने, सेंट्रल वक्फ काउंसिल समेत बोर्ड्स में नई नियुक्तियों पर रोक लगा दिया था. सर्वोच्च न्यायालय ने इन याचिकाओं पर सरकार से जवाब मांगा था और याचिकाकर्ता को भी इस जवाब पर रिजॉइंडर दाखिल करने के लिए समय दिया था.
2. भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव पर आज UNSC की होगी बैठक, पाकिस्तान के अनुरोध पर हो रही मीटिंग
पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान (India-Pak Tensions) के बीच बढ़ते तनाव पर चर्चा करने के लिए आज संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद मीटिंग करेगा. यह बयान ऐसे वक्त में आया है, जब एक दिन पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा था कि वह वर्ल्ड सिक्योरिटी बॉडी को 'भारत की आक्रामक कार्रवाइयों, उकसावे और भड़काऊ बयानों' के बारे में बताएगा. इसमें कहा गया है, "पाकिस्तान सिंधु जल संधि को निलंबित करने के लिए भारत की अवैध कार्रवाइयों को विशेष रूप से उजागर करेगा."
3. जम्मू की जेलों पर हमले का अलर्ट, बंद हैं कई बड़े टेररिस्ट, बढ़ाई गई सुरक्षा
श्रीनगर सेंट्रल जेल और जम्मू के कोट बलवाल जैसी जेलों में आतंकी हमले का इनपुट मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने जेलों की सुरक्षा बढ़ा दी है. इन जेलों में कई हाई प्रोफाइल आतंकी और OGW (ओवर ग्राउंड वर्कर) बंद हैं. सूत्रों ने ये भी बताया कि इनपुट मिलने के बाद डीजी CISF ने रविवार को श्रीनगर में सुरक्षा ग्रिड के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की है. और समीक्षा के बाद जेलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
4. ग्रेटर नोएडा: टॉयलेट का दरवाजा खोलते ही धमाका, झुलस गया 16 साल का लड़का
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-36 के एक घर में एक टॉयलेट के अंदर हुए जोरदार धमाके से हड़कंप मच गया. यह धमाका उस समय हुआ जब एक 16 साल के लड़के ने शौच जाने के लिए का टॉयलेट का दरवाजा खोला. तेज आवाज के साथ ब्लास्ट हो गया. धमाका इतना जबरदस्त था कि लड़का बुरी तरह झुलस गया और वही गिर पड़ा.
गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, GSEB, सोमवार, 5 मई, 2025 को सुबह 10:30 बजे गुजरात कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा. एक बार लिंक एक्टिव होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते हैं. रिजल्ट साइंस, जनरल और वोकेशनल स्ट्रीम के लिए जारी किए जाएंगे. बोर्ड के अनुसार, छात्रों को अपने नतीजे देखने के लिए परीक्षा हॉल में उन्हें रोल नंबर दर्ज करना होगा.
aajtak.in