इजरायल के बेन गुरियन एयरपोर्ट पर हूती विद्रोहियों ने बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया. इजरायली सुरक्षाबल इस हमले को रोकने में नाकाम रहे और ये मिसाइल बेन गुरियन एयरपोर्ट पर जा गिरी. भारत ने चिनाब नदी पर बगलिहार बांध से पाकिस्तान को जाने वाले पानी का प्रवाह रोक दिया है. आर्कटिक सर्कल इंडिया फोरम 2025 में बोलते हुए जयशंकर ने कहा, 'हम अब उस आकार और अवस्था में पहुंच गए हैं, जहां दुनिया के किसी भी कोने में होने वाली लगभग हर महत्वपूर्ण घटना हमारे लिए मायने रखती है'. ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने राहुल गांधी पर हिंदू धर्मग्रंथों का अपमान करने का आरोप लगाया, जिससे राजनीतिक माहौल गरमा गया है. Reliance Share में बीते सप्ताह जोरदार तेजी देखने को मिली, जिससे शेयर बाजार को भी सपोर्ट मिला. पढ़ें आज शाम की टॉप पांच बड़ी खबरें.
दिल्ली से तेल अवीव जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI139 को 3 मई 2025 की सुबह बेन गुरियन एयरपोर्ट पर हुई एक घटना के चलते अबू धाबी डायवर्ट कर दिया गया. एयर इंडिया के अनुसार, फ्लाइट ने अबू धाबी में सामान्य रूप से लैंड किया और जल्द ही दिल्ली लौट आएगी. एयर इंडिया ने अपनी आधिकारिक सूचना में कहा है कि यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तेल अवीव के लिए आने-जाने वाली सभी उड़ानें तत्काल प्रभाव से 6 मई 2025 तक स्थगित कर दी गई हैं.
2. भारत ने बगलिहार बांध से रोका चिनाब नदी का पानी, पाकिस्तान से तनाव के बीच एक और कड़ा फैसला
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ 65 साल से चले आ रहे सिंधु जल समझौते को सस्पेंड कर दिया है. इसे कूटनीतिक तौर पर पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए भारत की ओर से उठाया गया सबसे बड़ा कदम माना जा रहा है. अब जानकारी के मुताबिक भारत ने चिनाब नदी पर बगलिहार बांध से पाकिस्तान को जाने वाले पानी का प्रवाह रोक दिया है और झेलम नदी पर किशनगंगा बांध पर भी इसी तरह का कदम उठाने की प्लानिंग चल रही है.
3. 'भारत को दोस्त चाहिए, ज्ञान देने वाले नहीं...', विदेश मंत्री जयशंकर की यूरोप को दो टूक
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आर्कटिक सर्किल इंडिया फोरम 2025 में रविवार को कहा कि भारत के साथ गहरे संबंधों के लिए यूरोप को कुछ संवेदनशीलता और पारस्परिक हितों का प्रदर्शन करना होगा. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि नई दिल्ली दोस्त की तलाश कर रही है, न कि ज्ञान (उपदेशकों) देने वालों की. जयशंकर ने एक सत्र को संबोधित कहते हुए कहा कि भारत ने हमेशा रूसी यथार्थवाद की वकालत की है और संसाधन प्रदाता और उपभोक्ता के रूप में भारत और रूस के बीच महत्वपूर्ण सामंजस्य और दोनों देश एक-दूसरे के पूरक हैं.
4. शंकराचार्य ने राहुल गांधी पर कसा तंज, कांग्रेस ने कहा- बयान को गलत तरीके से दिखाया गया
ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य जगद्गुरु स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के राहुल गांधी पर बयान के जवाब में उत्तराखंड कांग्रेस की प्रवक्ता डॉ. प्रतिमा सिंह ने कहा है कि जगद्गुरु शंकराचार्य के सामने चीज़ें तोड़-मरोड़कर पेश की गई हैं. तभी उनका इस तरह का बयान सामने आया है. यह वही शंकराचार्य हैं जिन्होंने राहुल गांधी का समर्थन किया था, जब राहुल गांधी ने संसद में कहा था कि हिंदू धर्म हमें हिंसा करना नहीं सिखाता.
5. Reliance के शेयर ने मचाया ऐसा गदर, 4 दिन में निवेशकों ने छाप डाले ₹1.64 लाख करोड़
पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है, लेकिन इस टेंशन के बीच भी भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. बीता सप्ताह भी निवेशकों के लिए शानदार साबित हुआ और इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों में से सात की मार्केट वैल्यू में कंबाइंड रूप से ताबड़तोड़ 2.31 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ. खास बात ये है कि इस आंकड़े में आधे से ज्यादा हिस्सा देश के सबसे अमीर इंसान (India's Richest Person) मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का रहा.
aajtak.in