खबरों के लिहाज से शुक्रवार की दिन काफी अहम रहा है. एक तरफ कानपुर में जुमे की नमाज के बाद पुलिस पर पथराव हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर एक नया खुलासा हो गया है. शुक्रवार शाम की पांच बड़ी खबरें जानिए-
1. कानपुर: जुमे की नमाज के बाद पुलिस पर पथराव, बाजार बंद कराने पर बवाल, हिरासत में 12 से ज्यादा लोग
उत्तर प्रदेश के कानपुर में अल्पसंख्यक समुदाय की पुलिसकर्मियों से भिड़ंत हो गई, जिसमें पुलिस पर पथराव किया गया है. इसमें दो लोग घायल हो गए हैं. यहां हालात तनावपूर्ण बताए जा रहे हैं. इस झड़प पर काबू पाने के लिए सुरक्षा बलों की तीन कंपनियों को संवेदनशील इलाकों में तैनात किया गया है. इसके अलावा पुलिस ने एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में भी ले लिया है.
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पुलिस लगातार नए खुलासे कर रही है. मर्डर केस में कई बदमाशों की गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. अब सामने आया है कि हत्याकांड में जिस गाड़ी का इस्तेमाल किया गया था, वह राजस्थान के सीकर से मंगवाई गई थी. इस गाड़ी को पंजाब में वाया हनुमानगढ़ पहुंचाया गया था. इसके साथ ही पेट्रोल पंप पर लगे CCTV में कुछ संदिग्ध नजर आ रहे हैं. पुलिस की जांच अब इसी दिशा में आगे बढ़ रही है.
3. अल्पसंख्यकों पर भारत को अमेरिका ने दिया ज्ञान, गृह मंत्रालय ने याद दिला दिया गन कल्चर
पूरी दुनिया को मानवाधिकारों पर ज्ञान देने वाले अमेरिका ने कुछ दिन पहले अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर एक रिपोर्ट जारी की थी. उस रिपोर्ट में भारत को लेकर कहा गया कि वहां पर 2021 में अल्पसंख्यकों पर कई हमले हुए. ये भी दावा कर दिया गया कि भारत में गैर-हिंदुओं के खिलाफ गौ रक्षा के नाम पर हिंसा की गई. अब गृह मंत्रालय की तरफ से अमेरिका को मुंहतोड़ जवाब दिया गया है.
4. महाराष्ट्र में फिर CORONA के केस 1000 पार, केंद्र ने 6 राज्यों को चिट्ठी लिख चेताया
देश में कोरोना के मामलों में फिर से तेजी देखी जा रही है. देश में 3 जून को 4 हजार से ज्यादा मामले सामने आए, जोकि गुरुवार की अपेक्षा 8.9 फीसदी ज्यादा हैं. इनमें से अकेले केरल में 33.9 फीसदी केस हैं. यहां 1,370 नए केस मिले हैं. कोरोना के अधिक मामलों वाले राज्यों को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पत्र लिखा है. इनमें तमिलनाडु, केरल, तेलंगाना, कर्नाटक और महाराष्ट्र शामिल हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने पत्र में इन राज्यों को निर्देश दिए हैं कि सभी इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी और कोरोना के मामलों की निगरानी करें ताकि संक्रमण के प्रसार को प्रभावी ढंग से ट्रैक किया जा सके.
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है. यहां दोनों टीम के बीच दो जून से लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में टेस्ट मैच खेला जा रहा है. मैच की पहली दोनों पारियों में तेज गेंदबाजों का ही बोलबाला रहा. यहां पहले न्यूजीलैंड टीम अपनी पहली पारी में 132 रनों पर ढेर हो गई थी.
aajtak.in