Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 3 जून 2022 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 3 जून 2022 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से शुक्रवार की दिन काफी अहम रहा है. एक तरफ कानपुर में जुमे की नमाज के बाद पुलिस पर पथराव हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर एक नया खुलासा हो गया है.

Advertisement
मूसेवाला हत्याकांड मूसेवाला हत्याकांड

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2022,
  • अपडेटेड 7:27 PM IST

खबरों के लिहाज से शुक्रवार की दिन काफी अहम रहा है. एक तरफ कानपुर में जुमे की नमाज के बाद पुलिस पर पथराव हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर एक नया खुलासा हो गया है. शुक्रवार शाम की पांच बड़ी खबरें जानिए-

1. कानपुर: जुमे की नमाज के बाद पुलिस पर पथराव, बाजार बंद कराने पर बवाल, हिरासत में 12 से ज्यादा लोग

Advertisement

उत्तर प्रदेश के कानपुर में अल्पसंख्यक समुदाय की पुलिसकर्मियों से भिड़ंत हो गई, जिसमें पुलिस पर पथराव किया गया है. इसमें दो लोग घायल हो गए हैं. यहां हालात तनावपूर्ण बताए जा रहे हैं. इस झड़प पर काबू पाने के लिए सुरक्षा बलों की तीन कंपनियों को संवेदनशील इलाकों में तैनात किया गया है. इसके अलावा पुलिस ने एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में भी ले लिया है. 

2. Sidhu Moose wala Murder: सिद्धू मूसेवाला की हत्या के लिए राजस्थान से मंगाई थी गाड़ियां, जांच में हुए ये नए खुलासे

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पुलिस लगातार नए खुलासे कर रही है. मर्डर केस में कई बदमाशों की गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. अब सामने आया है कि हत्याकांड में जिस गाड़ी का इस्तेमाल किया गया था, वह राजस्थान के सीकर से मंगवाई गई थी. इस गाड़ी को पंजाब में वाया हनुमानगढ़ पहुंचाया गया था. इसके साथ ही पेट्रोल पंप पर लगे CCTV में कुछ संदिग्ध नजर आ रहे हैं. पुलिस की जांच अब इसी दिशा में आगे  बढ़ रही है.

Advertisement

3. अल्पसंख्यकों पर भारत को अमेरिका ने दिया ज्ञान, गृह मंत्रालय ने याद दिला दिया गन कल्चर

पूरी दुनिया को मानवाधिकारों पर ज्ञान देने वाले अमेरिका ने कुछ दिन पहले अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर एक रिपोर्ट जारी की थी. उस रिपोर्ट में भारत को लेकर कहा गया कि वहां पर 2021 में अल्पसंख्यकों पर कई हमले हुए. ये भी दावा कर दिया गया कि भारत में गैर-हिंदुओं के खिलाफ गौ रक्षा के नाम पर हिंसा की गई. अब गृह मंत्रालय की तरफ से अमेरिका को मुंहतोड़ जवाब दिया गया है. 

4. महाराष्ट्र में फिर CORONA के केस 1000 पार, केंद्र ने 6 राज्यों को चिट्ठी लिख चेताया

देश में कोरोना के मामलों में फिर से तेजी देखी जा रही है. देश में 3 जून को 4 हजार से ज्यादा मामले सामने आए, जोकि गुरुवार की अपेक्षा 8.9 फीसदी ज्यादा हैं. इनमें से अकेले केरल में 33.9 फीसदी केस हैं. यहां 1,370 नए केस मिले हैं. कोरोना के अधिक मामलों वाले राज्यों को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पत्र लिखा है. इनमें तमिलनाडु, केरल, तेलंगाना, कर्नाटक और महाराष्ट्र शामिल हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने पत्र में इन राज्यों को निर्देश दिए हैं कि सभी इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी और कोरोना के मामलों की निगरानी करें ताकि संक्रमण के प्रसार को प्रभावी ढंग से ट्रैक किया जा सके. 

Advertisement

5. ENG vs NZ Lords Test: लॉर्ड्स में तेज गेंदबाजों का कहर, न्यूजीलैंड के बाद 150 रन के अंदर सिमटी इंग्लैंड टीम

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है. यहां दोनों टीम के बीच दो जून से लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में टेस्ट मैच खेला जा रहा है. मैच की पहली दोनों पारियों में तेज गेंदबाजों का ही बोलबाला रहा. यहां पहले न्यूजीलैंड टीम अपनी पहली पारी में 132 रनों पर ढेर हो गई थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement