आज का दिन: क्या गुजरात में पाटीदारों और आदिवासियों को साध पाएगी आम आदमी पार्टी?

गुजरात में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. आम आदमी पार्टी पाटीदार और आदिवासी दोनों समुदाय को साधने की कोशिश कर रही है. वहीं केरल में टोमैटो फ्लू मिला है. बच्चों में इसके सबसे ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. सुनिए 'आज का दिन' में अमन गुप्ता के साथ.

Advertisement
अरविंद केजरीवाल (File Photo) अरविंद केजरीवाल (File Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2022,
  • अपडेटेड 9:34 AM IST

आजतक रेडियो' के मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट 'आज का दिन' में सुनेंगे- क्या गुजरात में पाटीदार और आदिवासी दोनों समुदाय को साधने की कोशिश में सफल होंगे अरविंद केजरीवाल? ज्ञानवापी विवाद की शुरुआत से लेकर अब तक की क्या है कहानी? केरल में मिला टोमैटो फ्लू है क्या और इससे जुड़ी कितनी जानकारी अब तक सामने आई है?

आजतक रेडियो पर हम रोज़ लाते हैं देश का पहला मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट ‘आज का दिन’, जहां आप हर सुबह अपने काम की शुरुआत करते हुए सुन सकते हैं आपके काम की ख़बरें और उन पर क्विक एनालिसिस. साथ ही, सुबह के अख़बारों की सुर्ख़ियां और आज की तारीख में जो घटा, उसका हिसाब किताब. आगे लिंक भी देंगे, लेकिन पहले जान लीजिए कि आज के एपिसोड में हमारे पॉडकास्टर अमन गुप्ता किन ख़बरों पर बात कर रहे हैं.

Advertisement

क्या पाटीदारों और आदिवासियों को साध पाएगी AAP?

गुजरात के सूरत में हाल ही में निकाय चुनाव ख़त्म हुए. बीजेपी 92 सीटें जीतकर बड़ी पार्टी बनी, जबकि आम आदमी 27 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रही. इसके साथ ही पाटीदार बहुल इलाके में पार्टी की जीत ने उसका हौसला बढ़ा दिया. इसके अलावा गांधीनगर समेत कई शहरों में आम आदमी पार्टी खाता खोलने में कामयाब रही.

पाटीदार समुदाय बीजेपी से नाराज माना जा रहा है, इसी वज़ह से पिछली दफा उसने कांग्रेस को वोट दिया था, और उसी वोट में पैठ बनाने की कोशिश अरविंद केजरीवाल कर रहे हैं. 198 विधानसभा सीटों में से 70 से ज्यादा सीटों पर पाटीदार समुदाय हावी है. सो पहली दफ़ा गुजरात चुनाव में दांव आजमा रही आप इस ओर नज़रें टिकाए है.. साथ ही ट्राइबल बहुल सीटों पर भी केजरीवाल की नज़र है.. 

Advertisement

पिछले चुनाव में कांग्रेस ने 15 और बीजेपी ने 9 ट्राइबल सीटें जीती थी. मगर इस दफा Bharatiya Tribal Party के साथ गठबंधन कर केजरीवाल इसमें भी सेंध मारने की कोशिश कर रहे हैं, साथ ही दिल्ली मॉडल को आगे रख कर प्रदेश में सुधार की बात की जा रही है. कल केजरीवाल गुजरात में थे. पिछले एक महीने में उनका ये तीसरा गुजरात दौरा था. इस दौरान उन्होंने राजकोट में जनसभा को संबोधित भी किया. तो क्या कहा उन्होंने गुजरात के लोगों से, उनके भाषण का फोकस क्या था? क्या पाटीदार और आदिवासी दोनों समुदाय को साधने की कोशिश में वे सफल होंगे?

ज्ञानवापी में क्या फिर होगा सर्वे?

पिछले कई महीने से चल रहे ज्ञानवापी विवाद के सर्वे पर आज कोर्ट का ऑर्डर आ सकता है. दरअसल इलाहाबाद हाई कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद के परिसर में सर्वे का ऑर्डर दिया था, लेकिन मुस्लिम पक्ष के विरोध के कारण वीडियो रिकॉर्डिंग नहीं हो सकी, जिसके बाद मामला कोर्ट पहुंचा और उसी को लेकर कल कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखते हुए कहा कि आज इस पर वो फैसला देगा तो इस पूरे विवाद की शुरुआत से लेकर अब तक की कहानी क्या है?
 
केरल में टोमैटो फ्लू का कहर

केरल में कोरोना के साथ अब tomato flu  का नया खतरा पैदा हो गया है. अब तक 80 से ज्यादा बच्चे इसकी चपेट में आ गए हैं, जिसमें छोटी उम्र के बच्चों की संख्या अधिक है. डॉक्टर्स इसे वायरल फीवर, चिकनगुनिया या डेंगू का साइड इफेक्ट मान रहे हैं. फिलहाल तो ये बीमारी केरल के कुछ इलाकों में ही पाई गई है, लेकिन स्वास्थ्य अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि इसे रोकने के उपाय नहीं किए तो संक्रमण फैल सकता है. 

Advertisement

केरल के पड़ोसी राज्यों से आने वाले लोगों की जांच के लिए कोयंबटूर में मेडिकल टीमें तैनात की गई हैं. साथ ही तमिलनाडु-केरल बॉर्डर पर चेकअप किया जा रहा है. दूसरी ओर पूरे राज्य में इसकी ट्रीटमेंट के लिए 24 सदस्यीय टीम बनाई गई है, जो आंगनवाड़ियों में जाकर पांच साल से कम उम्र के बच्चों की जांच करेगी. तो इस फ्लू को ज़रा समझते हैं कि ये फ्लू है क्या और इससे जुड़ी कितनी जानकारी अब तक सामने आई है?

क्यों हटा दिए गूगल ने कॉल रिकॉर्डिंग एप्स?

क्या आप अपने फोन में कॉल रिकॉर्डिंग के लिए किसी थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल करते हैं? आपका जवाब अगर हाँ है तो आपके लिए एक बुरी खबर है. दरअसल, गूगल ने प्ले स्टोर से उन सारे ऐप्स को हटाने का फैसला किया है जो कॉल रिकॉर्डिंग फीचर वाले हैं. इसके तहत गूगल उन सारे ऐप्स को ब्लॉक कर देगा, जो किसी भी तरह यूजर्स को कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर ऑफर करते थे. कल से लागू ये फैसला उनके लिए मुसीबत बन कर आया है जिनके फोन में कॉल रिकॉर्डिंग फीचर नहीं है. कहा जा रहा है कि गूगल ने ये फैसला यूजर्स के प्राइवेसी कन्सर्न्स  मद्देनजर लिया है. बहरहाल गूगल ने इस फैसले के पीछे क्या कारण बताए हैं? क्यों लिया गया है ये फैसला?

Advertisement

इन ख़बरों पर विस्तार से चर्चा के अलावा ताज़ा हेडलाइंस, देश-विदेश के अख़बारों से सुर्खियां, आज के दिन की इतिहास में अहमियत सुनिए 'आज का दिन' में अमन गुप्ता के साथ.

12 मई 2022 का 'आज का दिन' सुनने के लिए यहां क्लिक करें...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement