मॉस्को से आ रही फ्लाइट में बम की सूचना के बाद हड़कंप, दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारे गए यात्री

मॉस्को से दिल्ली आने वाली फ्लाइट No SU 23 में बम होने की सूचना मिली थी. इसके बाद एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया. सभी एजेंसियां अलर्ट पर आ गईं. बम निरोधक दस्ता, रेस्क्यू टीमें तैनात की गईं. विमान को रनवे 29 पर उतारा गया. सभी यात्रियों को सुरक्षित निकालकर विमान की चेकिंग की गई. हालांकि, इसमें कोई बम नहीं मिला.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 14 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 10:48 AM IST

मॉस्को से दिल्ली आने वाली फ्लाइट में बम होने की सूचना मिलने के बाद अफरा तफरी मच गई. फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट तड़के 3.20 बजे लैंड हुई. सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स को नीचे उतारा गया. इसके बाद फ्लाइट की जांच की गई. फ्लाइट में 386 यात्री और 16 क्रू मेंबर्स थे. 

अलर्ट पर आईं एजेंसियां

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस को देर रात एक मेल के जरिए 11.15 बजे सूचना मिली थी कि मॉस्को से 3:20 बजे दिल्ली आ रही फ्लाइट No SU 232 में बम है. विमान में बम की सूचना मिलने के बाद सभी एजेंसियां अलर्ट पर आ गईं. इसके बाद बम निरोधक दस्ता, रेस्क्यू टीमें तैनात की गईं. विमान को रनवे 29 पर उतारा गया.  सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स को सुरक्षित नीचे उतारा गया. विमान की चेकिंग की गई. हालांकि, इसमें कोई बम नहीं मिला. इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने राहत की सांस ली. फ्लाइट में 386 यात्री और 16 क्रू मेंबर्स थे. पुलिस यह जांच कर रही है कि मेल किसने और कहां से भेजा. 

Advertisement

 


पहले भी मिल चुकी फ्लाइट में बम की सूचना

इससे पहले ईरान से चीन जा रही फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली थी. इसके बाद यात्री विमान के पायलटों से दिल्ली एटीसी से संपर्क कर विमान उतारने की अनुमति मांगी थी. हालांकि, भारत की ओर से जयपुर और चंडीगढ़ में विमान उतारने का विकल्प दिया गया था. लेकिन पायलटों ने विमान को उतारने से मना कर दिया था. इसके बाद विमान करीब 45 मिनट तक भारत के ऊपर उड़ता रहा.

इसके बाद भारतीय एयरपोर्स अलर्ट पर आ गई. एयरफोर्स ने सुखोई लड़ाकू विमान इसके पीछे लगा दिए थे. ईरान से हरी झंडी मिलने के बाद विमान को चीन के लिए रवाना किया गया था. फ्लाइट को भारत की सीमा से बाहर किया गया था. हालांकि, चीन में जब विमान की जांच की गई थी, जो फ्लाइट में कोई बम नहीं मिला था. यानी बम होने की सूचना सिर्फ अफवाह थी. लाहौर एटीएस ने भारत को कॉल कर फ्लाइट में बम होने की सूचना दी थी. 
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement