ओडिशा में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लड़कियों की मौत हो गई जबकि 10 लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने कहा कि ओडिशा के नयागढ़ जिले में एक निजी कोचिंग सेंटर के छात्रों को ले जा रही बस एक ट्रक से टकरा गई, जिसमें कम से कम तीन लड़कियों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए.
यह दुर्घटना दासपल्ला इलाके के सहलाभंगा जंगल में उस समय हुई जब 50 छात्रों को लेकर बस शुक्रवार को पिकनिक के लिए बोलांगीर जिले की ओर जा रही थी. उन्होंने बताया कि दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य लड़की ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया. घायल छात्रों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है और ट्रक के चालक को हिरासत में ले लिया है.
एक दिन पहले ही गंजम में भी भयानक सड़क हादसा हुआ था जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई. गणतंत्र दिवस के दिन गंजम और कोरापुट जिलों में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन महिलाओं सहित कम से कम छह लोगों की मौत हो गई थी और 17 अन्य घायल हो गए थे.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गंजम में राष्ट्रीय राजमार्ग 59 पर खड़ाभागा में 30 यात्रियों से भरी एक बस और एक पिकअप वैन की आमने-सामने की टक्कर में एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए.
अस्का पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक पी स्वरूप किशन ने बताया कि मृतक लोगों की पहचान हलदियापदर के राजेंद्र कुमार बडू (55) और बाबू बेहरा (35) और बरहामपुर के पास गोबिंदनुआगांव की सुनीता पात्रा (45) के रूप में की गई है.
पुलिस ने कहा कि घायल लोगों को अस्का के एक उपमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है. अधिकारी ने कहा कि बस सोराडा से बेरहामपुर की ओर जा रही थी जब दुर्घटना हुई और मृतक अस्का जाने वाली पिकअप वैन के यात्री थे.
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों को 3-3 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. उन्होंने अधिकारियों को घायलों का उचित चिकित्सा उपचार सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
aajtak.in