ओडिशा में अलग-अलग सड़क हादसों में कुल 9 लोगों की मौत,10 से ज्यादा घायल

ओडिशा के सहलाभंगा जंगल में उस समय सड़क हादसा हुआ जब 50 छात्रों को लेकर बस शुक्रवार को पिकनिक के लिए बोलांगीर जिले की ओर जा रही थी. पुलिस ने बताया कि दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य लड़की ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नयागढ़,
  • 27 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST

ओडिशा में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लड़कियों की मौत हो गई जबकि 10 लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने कहा कि ओडिशा के नयागढ़ जिले में एक निजी कोचिंग सेंटर के छात्रों को ले जा रही बस एक ट्रक से टकरा गई, जिसमें कम से कम तीन लड़कियों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए.

Advertisement

यह दुर्घटना दासपल्ला इलाके के सहलाभंगा जंगल में उस समय हुई जब 50 छात्रों को लेकर बस शुक्रवार को पिकनिक के लिए बोलांगीर जिले की ओर जा रही थी. उन्होंने बताया कि दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य लड़की ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया. घायल छात्रों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है और ट्रक के चालक को हिरासत में ले लिया है.

एक दिन पहले ही गंजम में भी भयानक सड़क हादसा हुआ था जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई. गणतंत्र दिवस के दिन गंजम और कोरापुट जिलों में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन महिलाओं सहित कम से कम छह लोगों की मौत हो गई थी और 17 अन्य घायल हो गए थे.

Advertisement

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गंजम में राष्ट्रीय राजमार्ग 59 पर खड़ाभागा में 30 यात्रियों से भरी एक बस और एक पिकअप वैन की आमने-सामने की टक्कर में एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए.

अस्का पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक पी स्वरूप किशन ने बताया कि मृतक लोगों की पहचान हलदियापदर के राजेंद्र कुमार बडू (55) और बाबू बेहरा (35) और बरहामपुर के पास गोबिंदनुआगांव की सुनीता पात्रा (45) के रूप में की गई है.

पुलिस ने कहा कि घायल लोगों को अस्का के एक उपमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है. अधिकारी ने कहा कि बस सोराडा से बेरहामपुर की ओर जा रही थी जब दुर्घटना हुई और मृतक अस्का जाने वाली पिकअप वैन के यात्री थे.

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों को 3-3 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. उन्होंने अधिकारियों को घायलों का उचित चिकित्सा उपचार सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement