Andhra Pradesh Gas Leak: 94 लोग अस्पताल में भर्ती, जांच पूरी होने तक कंपनी में लगा ताला

आंध्र प्रदेश की कपड़ों से संबंधित कंपनी में केमिकल लीक होने के मामले में सरकार सख्त नजर आ रही है. राज्य के उद्योग मंत्री गुडीवाड़ा अमरनाथ ने इस मुद्दे पर जांच के आदेश दे दिए हैं. मंत्री ने कहा है कि कंपनी में 2 महीने के अंदर दूसरी बार गैस रिसाव हुआ है. इसलिए जांच पूरी होने तक उसे बंद कर दिया गया है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 12:11 PM IST

आंध्र प्रदेश के अच्युतपुरम में गारमेंट कंपनी में हुए केमिकल गैस लीक से प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 121 हो गई है. इनमें से 94 अब भी अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज किया जा रहा है.

हादसे का शिकार हुए 53 लोग सरकारी अस्पताल में भर्ती हैं. जिले के दूसरे अस्पतालों में 41 लोगों का इलाज चल रहा है. घटना ब्रैंडिक्स स्पेशल इकोनॉमिक जोन (एसईजेड) की कंपनी में हुई थी.

Advertisement

राज्य के उद्योग मंत्री गुडीवाड़ा अमरनाथ ने बताया कि घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं. सैंपल आगे की जांच के लिए सिकंदराबाद के भारतीय रासायनिक प्रौद्योगिकी संस्थान (IICT) भेज दिए गए हैं. उन्होंने आगे कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना बाकी है कि यह एक हादसा है या जानबूझकर किया गया काम.

2 महीने के अंदर दूसरी घटना

मंत्री ने कहा कि कंपनी में 2 महीने के अंदर दूसरी बार गैस रिसाव हुआ है. इसलिए जांच पूरी होने तक उसे बंद कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक गैस लीक होने से कंपनी के कर्मचारियों को उल्टियां और घबराहट होने लगी थी. बताया जा रहा है कि कुछ महिला कर्मचारी बेहोश भी हो गईं थीं.

50 महिलाओं को हुई घबराहट-उल्टी

केमिकल फैक्ट्री में गैस लीक होने की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंच गई थी. पुलिस मुताबिक 2 अगस्त की रात करीब 8 बजे कर्मचारी कैंटीन गए थे. जब वे काम पर वापस आए, तब तक कुछ महिला कर्मचारियों को उल्टियां होने लगीं. तत्काल करीब 50 महिलाओं को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. ये संख्या बाद में बढ़ती रही. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement