खाएं या म्यूजियम में सजाएं? बाहुबली केले को देख लोग हुए हैरान, खिंचवा रहे हैं सेल्फी

Baahubali banana: इस अनोखे केले के पेड़ को आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी में कोट्टापल्ली मंडल के वाकाटिप्पा गांव में अनाला सुदर्शन द्वारा उगाया गया था.

Advertisement
इस केले के तने का वजन 60 किलो है. इस केले के तने का वजन 60 किलो है.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:48 AM IST
  • इस तने में लगभग 140 केले हैं
  • केले इस तने के साथ लोग फोटो खिंचवाने के लिए रहे हैं

इन दिनों 'बाहुबली' केला (‘Baahubali’ banana) सोशल मीडिया (Social Media) पर चर्चा का विषय बना हुआ है. 60 किलोग्राम वजन वाले इस 7 फीट लंबे केले से लगी तने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. 

इस अनोखे केले के पेड़ को आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी में कोट्टापल्ली मंडल के वाकाटिप्पा गांव में अनाला सुदर्शन द्वारा उगाया गया था. उन्होंने कहा कि कुछ वक्त पहले उनकी बेटी ने उन्हें केले का एक पौधा दिया था. बेटी से केले का पौधा मिलने के बाद उन्होंने इसे बोया और कुछ ही दिनों में यह विशालकाय केलों से भरा हुआ तना उन्हें मिला.

Advertisement

सुर्दशन ने बताया कि उन्होंने इस केले के तने को 'बाहुबली केले' का नाम दिया है. इसमें लगभग 140 केले हैं और इसका कुल वजन 60 किलो है. उन्होंने बताया कि इस केले के तने की लंबाई 7 फीट है.

इस केले के तने को देखकर हर कोई हैरान है.

सुर्दशन ने कहा कि केले का इतना भरा तना उगाने के बाद लोग उनके पास आ रहे हैं और पूछ रहे हैं कि आखिरकार उन्होंने ऐसा कैसे कर दिखाया. उन्होंने कहा कि इतने बड़े केले को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं और इसके साथ फोटो खिंचवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस केले के पेड़ पर यह तना था उसमें दो और तने इसी तरह केले से लदे हुए हैं, उन्हें उम्मीद है कि वो इससे भी बड़े और ज्यादा फल वाले होंगे. 

Advertisement

वहीं, इतने बड़े केले के तने की तस्वीरें सोशल मीडिया वायरल होने के बाद लोग कई तरह के सवाल पूछ रहे हैं. कई लोग पूछ रहे हैं कि क्या इसे खाना है या म्यूजिम में सजा कर रखना है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement