Sapna Chaudhary New Video: हरियाणी क्वीन सपना चौधरी जो कि सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी रहती हैं, अब उनका एक नया धाकड़ अंदाज काफी वायरल हो रहा है. हाल ही में सपना चौधरी ने एक इंस्टाग्राम रील शेयर किया है जिसमें वे धाकड़ अंदाज में नजर आ रही हैं. इस वीडियो में सपना कह रही हैं, 'जब तक हम आपसे आप करके बात रहे हैं, तब तक आप हैं. वरना हम भी आपके बाप हैं.' इस डायलॉग पर सपना ने जितनी अच्छी लिप्सिंग की है, उतने ही अच्छे एक्सप्रेशन भी दिये हैं. बेबी डॉल के अंदाज में सपना चौधरी ने एकदम कड़क डायलॉग मारा है. क्यों सपना को फ्लावर समझ रहे थे क्या, फायर हैं वो. आप भी देखिए ये वीडियो.