केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर बताया कि अगर किसी परिवार में कोरोना पीड़ित की जान गई है तो उन परिवारों को 50,000 रुपये का मुआवजा मिलेगा. साथ ही ये भी कहा है कि मुआवजे की रकम स्टेट डिजास्टर रिलीफ फंड की तरफ से दी जाएगी. इसके लिए स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुसार मृत्यु के कारण के तौर पर कोविड -19 को प्रमाणित करने की आवश्यकता होगी. इसके साथ ही गरीबों, कमजोर वर्ग, खेती करने वाले मजदूरों और हेल्थकेयर वर्कर्स के लिए इंश्योरेंस देने को लेकर भी चर्चा हुई है.
दरअसल बुधवार को केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) ने कोविड-19 से जान गंवा चुके लोगों के परिजनों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की सिफारिश की है. केंद्र ने कहा कि कोविड-19 राहत कार्य में शामिल रहने या महामारी से निपटने के लिए तैयारियों से जुड़ी गतिविधियों में शामिल रहने के चलते संक्रमण से जान गंवाने वालों के परिजन को भी अनुग्रह राशि दी जाएगी.
सरकार ने कहा कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा जारी दिशानिर्देशों के मुताबिक, कोविड-19 से मौत होने की बात प्रमाणित होने पर अनुग्रह राशि दी जाएगी. केंद्र ने कहा कि अनुग्रह राशि राज्य आपदा मोचन कोष (SDRF) से राज्यों द्वारा मुहैया की जाएगी.
और पढ़ें- कोरोना: अमेरिका के लिए सितंबर घातक, रोजाना औसतन 2000 मौतें, एक्सपर्ट ने इन 7 करोड़ लोगों को चेताया
केंद्र सरकार के हलफनामे पर सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को सुनवाई करेगी. कोविड मुआवजा केस आइटम नंबर चार है. 11 बजे के बाद इस मामले में सुनवाई होगी.
अनीषा माथुर