मृत भिखारी के बैग से निकला 'खजाना'; 4 लाख रुपये कैश और सऊदी रियाल देख पुलिस भी हैरान

Cash found in Beggar Bag Kerala: एक भिखारी की मौत के बाद जो खुलासा हुआ है, उसने पुलिस और स्थानीय जनता दोनों को हैरान कर दिया है. भीख मांगकर गुजारा करने वाले इस शख्स के पास से लाखों रुपये और विदेशी मुद्रा बरामद हुई है.

Advertisement
भिखारी ने डिब्बों में छिपाकर रखे थे लाखों के नोट.(Photo:Screengrab) भिखारी ने डिब्बों में छिपाकर रखे थे लाखों के नोट.(Photo:Screengrab)

शिबिमोल

  • अलाप्पुझा,
  • 12 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST

भीख मांगकर जीवन यापन करने वाले एक बुजुर्ग की मौत के बाद उसकी संपत्ति का चौंकाने वाला सच सामने आया है. मृत भिखारी के फटे-पुराने बैग से पुलिस को 4 लाख रुपये से ज्यादा कैश, पुराने बंद हो चुके नोट और सऊदी रियाल जैसी विदेशी मुद्रा मिली है.

केरल के अलाप्पुझा के चारुम्मूडु इलाके का यह मामला है. घटनाक्रम के अनुसार, अनिल किशोर नाम का शख्स एक सड़क हादसे में घायल हो गया था. स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वह रात में ही चुपचाप किसी को बताए बिना वहां से निकल गया.

Advertisement

दूसरे दिन सुबह अनिल एक दुकान के बरामदे में मृत पाया गया. मौत की सूचना के बाद नूरनाड पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और उसकी इकलौती संपत्ति यानी उसका 'बैग' पुलिस स्टेशन ले आई.

बैग खुला तो फटी रह गईं आंखें

पंचायत सदस्य की मौजूदगी में जब पुलिस ने बैग की तलाशी ली, तो उसमें से नोटों की गड्डियां निकलने लगीं. बैग में 4 लाख रुपये से ज्यादा के चालू नोट थे. साथ ही भारी मात्रा में पुराने नोट और विदेशी मुद्रा भी बरामद हुई. यह सारा पैसा सहेजकर प्लास्टिक के डिब्बों में रखा गया था.

स्थानीय लोगों का कहना है कि वह अक्सर खाने के लिए भी भीख मांगता था और किसी को अंदाजा नहीं था कि वह इतनी बड़ी रकम का मालिक है.

पुलिस के अनुसार, मृतक ने अस्पताल में अपना पता थाइपरम्बिल, कायमकुलम लिखवाया था. पुलिस अब उसके परिजनों और रिश्तेदारों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है.

Advertisement

अधिकारियों का कहना है कि यदि कोई वैध दावेदार या रिश्तेदार सामने नहीं आता है, तो पूरी संपत्ति और नकदी अदालत को सौंप दी जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement