महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनावों के बाद ठाणे के मुंब्रा क्षेत्र की राजनीति में काफी हलचल देखने को मिली है. एमआईएम की सहर शेख ने साढ़े पांच हजार से अधिक वोटों के अंतर से जीत दर्ज कर अपनी लोकप्रियता साबित की है. हालाँकि सोशल मीडिया पर उनके एक बयान को लेकर विवाद शुरू हो गया. मामला बढ़ता देख सहर शेख ने स्पष्ट किया कि उनका बयान गलत ढंग से धार्मिक राजनीति के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है जबकि उनका बयान उस संदर्भ में नहीं था.