महाराष्ट्र में वक्त से पहले मानसून की एंट्री हुई है. मुंबई, पुणे, नासिक, सतारा, वाशिम और बारामती में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सड़कें दरिया में तब्दील हो गईं और गाड़ियां बहने लगीं. पुणे-सोलापुर नेशनल हाइवे पर गाड़ियां डूब गईं. सातारा में एक बाइक सवार बहते-बहते बचा, नासिक के बस स्टैंड का स्लैब बह गया. देखें तस्वीरें.