कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने महाराष्ट्र चुनाव पर बोलते हुए कहा कि महाविकास अघाड़ी सत्ता में आने को तैयार है और महायुति का समय समाप्त होने वाला है. उन्होंने कहा कि जहां भी गए, वहां जनता की प्रतिक्रिया सकारात्मक रही है. मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा अभी नहीं की गई है, लेकिन भाजपा को हराने के लिए सभी दल एक हो गए हैं. कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलने की उम्मीद है.