महाराष्ट्र निकाय चुनाव को लेकर शिवसेना के प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े ने माना है कि स्थानीय स्तर पर कई अहम फैसले होते हैं और बीजेपी को अपने सवालों का जवाब खुद देना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि महायुति में बदलाव आ रहा है लेकिन अभी कोई निकास नहीं है। इस बयान ने गठबंधन और चुनावी रणनीतियों पर नई बहस छेड़ दी है। राजनीतिक समीकरण और गठबंधन की भूमिका पर इसे नए नजरिए से देखा जा रहा है।